नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाने और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के बाद बुधवार को ऐक्ट्रेस तनुश्री दत्ता मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज करवाने पहुंचीं। इस दौरान वह कार में बुर्का पहनी हुई थीं। तनुश्री ने शिकायत में नाना के साथ ही कोरियॉग्राफर गणेश आचार्य का नाम भी दर्ज करवाया है। बता दें कि तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया है कि साल 2008 में आई फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के लिए उन्हें एक आइटम नंबर शूट...
Showing posts with label tanushree dutta. Show all posts
Showing posts with label tanushree dutta. Show all posts
Wednesday, October 10, 2018
Tuesday, October 9, 2018

बॉलिवुड में शुरू हुई #MeToo मुहिम में कई बड़ी-बड़ी हस्तियों पर यौन शोषण के आरोप लगते दिखाई दे रहे हैं। नाना पाटेकर, विकास बहल, आलोक नाथ, रजत कपूर, कैलाश खेर, उत्सव चक्रवर्ती के बाद अब इंडस्ट्री के मशहूर लेखक व कमीडियन वरुण ग्रोवर पर उनके ही कॉलेज में रही एक जूनियर ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। क्या है आरोप सोशल मीडिया पर लड़की के आरोपों को लेकर भेजे गए मेसेज के स्क्रीनशॉट शेयर किए गए हैं। इनमें लिखा है, 'वरुण ग्रोवर साल 2001 में बीएचयू...

फिल्ममेकर विकास बहल पर क्रू मेंबर के जरिए यौन शोषण का आरोप लगाए जाने के बाद कंगना ने भी स्टेटमेंट जारी कर अपने साथ हुई घटना के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने भी विकास बहल पर गंभीर आरोप लगाए। कंगना द्वारा बहल पर लगाए गए आरोपों को लेकर जब सोनम कपूर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कंगना की बातों को गंभीरता से लेना मुश्किल है। इस बात पर कंगना ने भी उन्हें करारा जवाब दिया, जिसके बाद अब सोनम ने सफाई दी है। सोनम कपूर ने इस सब को...
Monday, October 8, 2018
तनुश्री वाले विवाद पर नाना पाटेकर ने पिछले दिनों कहा था कि वह सोमवार यानी आज 8 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी बात रखेंगे। हालांकि, आज सुबह खबर आई कि उन्होंने अपना प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसल कर दिया है। इसके बावजूद उनकी बिल्डिंग के नीचे खड़े मीडिया वाले हटने का नाम नहीं ले रहे थे। मीडिया की मौजूदगी को देखते हुए नाना पाटेकर ने पहले अपने बेटे मल्हार को बात करने के लिए भेजा और इसके बाद खुद भी वह मीडिया के सामने आए। नाना ने पहले अपने बेटे...
Thursday, October 4, 2018

तनुश्री दत्ता के कुछ दिनों पहले दिए गए अपने एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इन आरोपों के बाद बॉलिवुड में हंगामा मचा हुआ है। इसके बाद बॉलिवुड में प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा और फरहान अख्तर जैसे बड़े नाम उनके सपॉर्ट में आ गए हैं। अब तनुश्री के बाद ऐक्ट्रेस सपना पब्बी ने भी सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई एक ऐसी ही घटना का जिक्र किया है। सपना ने खुद के साथ हुई इस...
Saturday, September 29, 2018

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का विवाद इन दिनों सुर्खियों में है। इस मामले में आखिरकार अब तनुश्री की बहन इशिता ने चुप्पी तोड़ी है। इशिता से जब इस विवाद पर बात कि गई तो उन्होंने ने बताया कि आखिर उस समय हुआ क्या था। हाल ही में बॉलिवुड लाइफ को दिए एक इंटरव्यू में इशिता ने बताया कि कैसे 10 पहले हुई घटना से उनका परिवार बुरी तरह प्रभावित हुआ था। इशिता ने कहा, 'मुझे आज भी याद है, मैं घर पर थी और मैंने विडियो देखा था कि कैसे कुछ...

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर वाले विवाद पर अब तक कई सिलेब्रिटी अपना रिऐक्शन दे चुके हैं। कुछ ने तनुश्री का समर्थन किया तो कुछ ने उनके आरोपों को झूठा बताया। कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो इस मामले पर कुछ भी बयान देने से बचते नजर आए। इस बीच बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने इस मामले पर अपनी राय रखी। शिल्पा ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि वास्तव में क्या हुआ। लेकिन मुझे लगता है कि वर्कप्लेस पर चाहे पुरुष हो या महिला किसी के...

आजकल नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता के बीच का विवाद सुर्खियों में बना हुआ है। कई बॉलिवुड ऐक्टर्स ने तनुश्री दत्ता का सपॉर्ट किया है। हालांकि कुछ ऐक्टर्स नाना पाटेकर का सपॉर्ट कर रहे हैं। इस मुद्दे पर प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर और ट्विंकल खन्ना जैसी ऐक्ट्रेसेस ने तनुश्री दत्ता का खुलकर सपॉर्ट किया है। दूसरी तरफ कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य और फिल्म फिल्म डायरेक्टर राकेश सारंग ने तनुश्री के आरोपों को झूठा...