Tuesday, October 9, 2018

बॉलिवुड में शुरू हुई #MeToo मुहिम में कई बड़ी-बड़ी हस्तियों पर यौन शोषण के आरोप लगते दिखाई दे रहे हैं। नाना पाटेकर, विकास बहल, आलोक नाथ, रजत कपूर, कैलाश खेर, उत्सव चक्रवर्ती के बाद अब इंडस्ट्री के मशहूर लेखक व कमीडियन वरुण ग्रोवर पर उनके ही कॉलेज में रही एक जूनियर ने यौन शोषण का आरोप लगाया है।

क्या है आरोप
सोशल मीडिया पर लड़की के आरोपों को लेकर भेजे गए मेसेज के स्क्रीनशॉट शेयर किए गए हैं। इनमें लिखा है, 'वरुण ग्रोवर साल 2001 में बीएचयू में मेरे सीनियर थे। वह ड्रामा सोसायटी के सदस्य थे और सच बताऊं तो मैं भी उनकी बहुत बड़ी फैन थी। राइटिंग के लिए उनका पैशन देखने के दौरान मैंने उन वॉर्निंग्स पर ध्यान नहीं दिया जिन पर मुझे देना चाहिए था। एक दोपहर उन्होंने मुझे वार्षिक फेस्ट की तैयार के लिए अपने पास बुलाया। वहां गई तो बातों-बातों में उन्होंने मुझे कहा कि मैं उन्हें अप्सरा तिलोत्तमा की याद दिलाती हूं। मैंने इसे मजाक में लिया। उन्होंने बताया कि वह नया प्ले लिख रहे हैं जिसमें मैं उनकी तिलोत्तमा बनूंगी। मुझे लेखन पसंद था इसलिए मुझे लगा उनके ड्रामा का हिस्सा बनकर मुझे सीखने का मौका मिलेगा।'

'हम एक म्यूजिक क्लब में मिले जहां उन्होंने मुझे मेरे किरदार के बारे में बताया, जिसमें बचपना होता है लेकिन वह विध्वंसक भी होती है। इस दौरान उन्होंने मुझे बताया कि किरदार के लिए मुझे कैसे चलना होगा। वह खुद को विश्वकर्मा बुलाते रहते थे, मुझे लगा यह कोई कैंपस जोक है। किरदार के बारे में बताते हुए उन्होंने खुद उसकी तरह चलकर दिखाया और फिर मुझे ऐसा करने को कहा।'

Varun Grover. Man. Why. #metoo #believeher #timesup https://t.co/ZSczpo4PMJ

— hk {on a hiatus} (@PedestrianPoet) 1539069434000

'मैं उठी और उसी तरह चलकर उनके ओर जाने लगी। उन्होंने अपने दोनों हाथ फैला लिए, मुझे लगा वह विश्वकर्मा का किरदार प्ले कर रहे हैं। जैसे ही मैं उनके नजदीक पहुंची उन्होंने मुझे अपनी ओर खींचा और कसकर पकड़ लिया। वह मेरे पीछे सटकर खड़े हो गए मैं उनका प्राइवेट पार्ट महूसस हुआ इसके बाद मुझे समझ आया कि असल में हो क्या रहा है। मैंने तुरंत उन्हें धक्का दिया और खुद को उनसे दूर किया।'

#MeToo: आलोक नाथ पर लगा रेप का आरोप, राइटर ने सुनाई आपबीती

लेखक ने आरोपों का बताया झूठा
इन आरोपों को वरुण ग्रोवर ने झूठा बताया है। उन्होंने लिखा, 'मैं पूरी तरह से, स्पष्ट रूप से मुझ पर लगे सभी आरोपों से इंकार करता हूं। जिन स्क्रीनशॉट्स को शेयर किया गया है वे असत्य, भ्रामक और अपमानजनक हैं। जल्द ही एक विस्तृत बयान जारी करूंगा।'

bollywood divided over tanushree dutta nana patekar controversy
देखिए, तनुश्री-नाना विवाद पर बंट गया बॉलिवुड
Loading
X

बता दें कि, वरुण ग्रोवर कई हिट फिल्मों के लेखक और गीतकार रह चुके हैं, जिनमें 'मसान', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2', 'उड़ता पंजाब' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment