Showing posts with label nana patekar. Show all posts
Showing posts with label nana patekar. Show all posts

Wednesday, October 10, 2018

October 10, 2018 0
नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाने और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के बाद बुधवार को ऐक्ट्रेस तनुश्री दत्ता मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज करवाने पहुंचीं। इस दौरान वह कार में बुर्का पहनी हुई थीं। तनुश्री ने शिकायत में नाना के साथ ही कोरियॉग्राफर गणेश आचार्य का नाम भी दर्ज करवाया है।

बता दें कि तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया है कि साल 2008 में आई फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के लिए उन्हें एक आइटम नंबर शूट करना था। शूटिंग के दिन नाना पाटेकर भी सेट पर मौजूद थे। तनुश्री का आरोप है कि शूट के बीच में नाना उनके नजदीक आए और उन्होंने उन्हें गलत तरीके से छूने लगे, जिसका विरोध करने पर नाना ने उनसे बदतमीजी भी की।

अपने आरोपों में उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने सॉन्ग के लिए नाना के साथ इंटीमेट सीन शूट करने से मना कर दिया था, जिससे नाना पाटेकर का ईगो हर्ट हो गया। इसके बाद तनुश्री को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कथित तौर पर उनकी गाड़ी पर भी हमला किया गया था।

जानें क्या है #MeToo मूवमेंट, कहां से शुरू हुआ और क्यों मचा है बवाल

ऐक्ट्रेस ने इस मामले की शिकायत सिने ऐंड टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन से भी की थी लेकिन उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की। बता दें कि, फिल्म के जिस गाने पर विवाद हुआ था उसे गणेश आचार्य ही कॉरियॉग्राफ कर रहे थे।

#Mumbai: #TanushreeDutta arrives at Oshiwara Police Station to record her statement in regard to the harassment all… https://t.co/B7DOzcMlZb

— ANI (@ANI) 1539179121000

विवाद सामने आने के बाद उन्होंने नाना का सपॉर्ट किया था, इस पर तनुश्री ने उन्हें झूठा और दो चेहरे वाला व्यक्ति कहा था। उन्होंने कहा था कि गणेश आचार्य कभी भी सेट पर जो हुआ उसे स्वीकार नहीं करेंगे।

#MeToo तनुश्री दत्ता यौन शोषण: नाना पाटेकर को महाराष्ट्र महिला आयोग ने भेजा नोटिस

नाना पाटेकर ने आरोपों को बताया है झूठ
नाना पाटेकर लगातार तनुश्री दत्ता के आरोपों को झूठा बताते आ रहे हैं। वह मीडिया के सामने बार-बार 'जो झूठ है वह झूठ ही रहेगा' का बयान दोहरा रहे हैं। कुछ दिनों पहले नाना पाटेकर मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, हालांकि, बाद में उन्होंने इसे निरस्त कर दिया। इस बारे में नाना ने कहा कि उन्हें वकील की ओर से इस मामले में कुछ भी न कहने की सलाह दी गई है, इसलिए वह अभी कुछ नहीं बोलेंगे।

bollywood divided over tanushree dutta nana patekar controversy
देखिए, तनुश्री-नाना विवाद पर बंट गया बॉलिवुड
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

Tuesday, October 9, 2018

October 09, 2018 0
बॉलिवुड में शुरू हुई #MeToo मुहिम में कई बड़ी-बड़ी हस्तियों पर यौन शोषण के आरोप लगते दिखाई दे रहे हैं। नाना पाटेकर, विकास बहल, आलोक नाथ, रजत कपूर, कैलाश खेर, उत्सव चक्रवर्ती के बाद अब इंडस्ट्री के मशहूर लेखक व कमीडियन वरुण ग्रोवर पर उनके ही कॉलेज में रही एक जूनियर ने यौन शोषण का आरोप लगाया है।

क्या है आरोप
सोशल मीडिया पर लड़की के आरोपों को लेकर भेजे गए मेसेज के स्क्रीनशॉट शेयर किए गए हैं। इनमें लिखा है, 'वरुण ग्रोवर साल 2001 में बीएचयू में मेरे सीनियर थे। वह ड्रामा सोसायटी के सदस्य थे और सच बताऊं तो मैं भी उनकी बहुत बड़ी फैन थी। राइटिंग के लिए उनका पैशन देखने के दौरान मैंने उन वॉर्निंग्स पर ध्यान नहीं दिया जिन पर मुझे देना चाहिए था। एक दोपहर उन्होंने मुझे वार्षिक फेस्ट की तैयार के लिए अपने पास बुलाया। वहां गई तो बातों-बातों में उन्होंने मुझे कहा कि मैं उन्हें अप्सरा तिलोत्तमा की याद दिलाती हूं। मैंने इसे मजाक में लिया। उन्होंने बताया कि वह नया प्ले लिख रहे हैं जिसमें मैं उनकी तिलोत्तमा बनूंगी। मुझे लेखन पसंद था इसलिए मुझे लगा उनके ड्रामा का हिस्सा बनकर मुझे सीखने का मौका मिलेगा।'

'हम एक म्यूजिक क्लब में मिले जहां उन्होंने मुझे मेरे किरदार के बारे में बताया, जिसमें बचपना होता है लेकिन वह विध्वंसक भी होती है। इस दौरान उन्होंने मुझे बताया कि किरदार के लिए मुझे कैसे चलना होगा। वह खुद को विश्वकर्मा बुलाते रहते थे, मुझे लगा यह कोई कैंपस जोक है। किरदार के बारे में बताते हुए उन्होंने खुद उसकी तरह चलकर दिखाया और फिर मुझे ऐसा करने को कहा।'

Varun Grover. Man. Why. #metoo #believeher #timesup https://t.co/ZSczpo4PMJ

— hk {on a hiatus} (@PedestrianPoet) 1539069434000

'मैं उठी और उसी तरह चलकर उनके ओर जाने लगी। उन्होंने अपने दोनों हाथ फैला लिए, मुझे लगा वह विश्वकर्मा का किरदार प्ले कर रहे हैं। जैसे ही मैं उनके नजदीक पहुंची उन्होंने मुझे अपनी ओर खींचा और कसकर पकड़ लिया। वह मेरे पीछे सटकर खड़े हो गए मैं उनका प्राइवेट पार्ट महूसस हुआ इसके बाद मुझे समझ आया कि असल में हो क्या रहा है। मैंने तुरंत उन्हें धक्का दिया और खुद को उनसे दूर किया।'

#MeToo: आलोक नाथ पर लगा रेप का आरोप, राइटर ने सुनाई आपबीती

लेखक ने आरोपों का बताया झूठा
इन आरोपों को वरुण ग्रोवर ने झूठा बताया है। उन्होंने लिखा, 'मैं पूरी तरह से, स्पष्ट रूप से मुझ पर लगे सभी आरोपों से इंकार करता हूं। जिन स्क्रीनशॉट्स को शेयर किया गया है वे असत्य, भ्रामक और अपमानजनक हैं। जल्द ही एक विस्तृत बयान जारी करूंगा।'

bollywood divided over tanushree dutta nana patekar controversy
देखिए, तनुश्री-नाना विवाद पर बंट गया बॉलिवुड
Loading
X

बता दें कि, वरुण ग्रोवर कई हिट फिल्मों के लेखक और गीतकार रह चुके हैं, जिनमें 'मसान', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2', 'उड़ता पंजाब' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
October 09, 2018 0
फिल्ममेकर विकास बहल पर क्रू मेंबर के जरिए यौन शोषण का आरोप लगाए जाने के बाद कंगना ने भी स्टेटमेंट जारी कर अपने साथ हुई घटना के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने भी विकास बहल पर गंभीर आरोप लगाए। कंगना द्वारा बहल पर लगाए गए आरोपों को लेकर जब सोनम कपूर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कंगना की बातों को गंभीरता से लेना मुश्किल है। इस बात पर कंगना ने भी उन्हें करारा जवाब दिया, जिसके बाद अब सोनम ने सफाई दी है।

सोनम कपूर ने इस सब को एक गलतफहमी बताते हुए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने लिखा, 'महिलाओं को साथ में खड़े होने की जरूरत है! गैरजिम्मेदार मीडिया ने मेरे बयान को गलत तरीके से और तोड़मरोड़कर पेश किया, जिससे दूसरी महिला ने रिऐक्ट किया। मैं बस यह कहना चाहती थी कि मैं आपके लिए प्यार और सहानुभूति महसूस करती हूं। मैं जहां से आती हैं उस पर मुझे गर्व है और हर पुरुष व महिला को भी गर्व होना चाहिए। हमें साथ खड़े होने और बोलने की जरूरत है। हमें एक-दूसरे को कड़वी और नकारात्मक बातों से नीचा दिखाने की कोशिश नहीं करना चाहिए।' इसके बाद अंत में सोनम ने प्यार को ही हर चीज का जवाब बताया।

विकास बहल मुझसे सेक्स की बातें करते थे: कंगना रनौत

कंगना ने दिया था सोनम को यह जवाब
सोनम के बयान के बारे में पता चलने पर कंगना ने मीडिया के सामने कहा था, 'तो सोनम कपूर को इस बात का लाइसेंस मिल गया है कि वह कुछ महिलाओं पर भरोसा करें और कुछ पर नहीं? मेरे दावों पर भरोसा न करने वाली वह कौन होती हैं? मैं अपने डैड की वजह से नहीं जानी जाती हूं। बरसों तक स्ट्रगल के बाद मैंने लोगों का यह भरोसा पाया है।'

'विकास बहल ने मेरी ड्रेस में हाथ डाला, फिर...'

बता दें कि, कंगना ने विकास बहल के बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि साल 2014 में फिल्म 'क्वीन' की शूटिंग के दौरान विकास अपने पार्टनर के साथ सेक्स करने की बातें कंगना से शेयर किया करते थे। कंगना ने यह भी आरोप लगाया कि विकास उन्हें पब्लिक में कसकर पकड़ लेते थे और फिर गर्दन की तरफ चेहरा ले जाते हुए उनके बाल सूंघते थे। इससे उन्हें पूरी ताकत लगाते हुए खुद को छुड़ाना पड़ता था।

kangana ranaut hits back at sonam kapoor for judging her metoo story
जब कंगना रनौत ने सोनम कपूर को दिया करारा जवाब
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

Monday, October 8, 2018

October 08, 2018 0
तनुश्री वाले विवाद पर नाना पाटेकर ने पिछले दिनों कहा था कि वह सोमवार यानी आज 8 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी बात रखेंगे। हालांकि, आज सुबह खबर आई कि उन्होंने अपना प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसल कर दिया है। इसके बावजूद उनकी बिल्डिंग के नीचे खड़े मीडिया वाले हटने का नाम नहीं ले रहे थे। मीडिया की मौजूदगी को देखते हुए नाना पाटेकर ने पहले अपने बेटे मल्हार को बात करने के लिए भेजा और इसके बाद खुद भी वह मीडिया के सामने आए।

नाना ने पहले अपने बेटे मल्हार को मीडिया से बात करने के लिए भेजा। मल्हार ने कहा, 'मैं आप सबको यह बताने आया हूं कि नाना साहब की तबीयत ठीक नहीं है। वह 69 साल के हैं और एक साथ मीडिया के इतने लोगों से बातें करना पॉसिबल नहीं है, इसलिए वह धीरे-धीरे 2 से 4 दिनों में सभी मीडिया पत्रकारों से बातें करेंगे।'

tanushree dutta latest interview on controversy with nana patekar and casting couch in bollywood
नाना से लेकर कास्टिंग काउच तक, खुलकर बोलीं तनुश्री
Loading
X

मल्हार ने आगे यह भी कहा, 'शनिवार को जब नाना साहब मुंबई एयरपोर्ट पंहुचे और वहां पर जिस तरह की भीड़ और हलचल हुई, उससे नाना परेशान हो गए थे। वह दूसरी बार वैसी जोर जबरदस्ती नहीं चाहते। वह आपके सारे सवालों का जवाब देंगे, लेकिन आराम से एक-एक कर।' मल्हार ने कहा, 'हमारे घर के नीचे शनिवार से अब तक तमाम मीडिया वाले जिस तरह खड़े हैं, नाना जी को ठीक नहीं लग रहा।'

senior journalist sarita singh on tanushree dutta nana patekar controversy
तनुश्री-नाना विवाद: तनुश्री से बात करने वाली पहली पत्रकार ने क्या कहा?
Loading
X

हालांकि, मीडिया की गुजारिश पर नाना काफी देर बाद नीचे आए, लेकिन उन्होंने हिन्दी और मराठी में केवल इतना ही कहा कि उनके वकील ने इस मुद्दे पर फिलहाल इस बारे में किसी से कुछ भी बात करने को मना किया है। उन्होंने कहा, जब उनके वकील कहेंगे तब वह मीडिया से इस बारे में बात करेंगे। नाना ने कहा, 'अब मुझे कुछ नई बात तो कहनी नहीं है, जो बात मैंने 10 साल पहले कही थी, वही है। जो 10 साल पहले सच था, वही सच आज भी है।'

जानें, क्या है तनुश्री की गाड़ी पर हुए हमले वाले इस विडियो का सच

बता दें कि तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर सेक्शुअल हैरसमेंट करने का आरोप लगाया था। इसके बाद इस मुद्दे पर इतनी चर्चा हुई कि नाना पाटेकर से सवाल पूछे जाने लगे। तनुश्री का कहना था कि नाना पाटेकर ने कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य से कह कर सॉन्ग में इंटीमेट स्टेप्स रखवाए थे।

X

तनुश्री का आरोप है कि उन्होंने इसका विरोध किया जिसके बाद नाना ने सेट पर उन्हें धमकाने के लिए गुंडों को बुला लिया।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

Thursday, October 4, 2018

October 04, 2018 0
तनुश्री दत्ता के कुछ दिनों पहले दिए गए अपने एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इन आरोपों के बाद बॉलिवुड में हंगामा मचा हुआ है। इसके बाद बॉलिवुड में प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा और फरहान अख्तर जैसे बड़े नाम उनके सपॉर्ट में आ गए हैं।
अब तनुश्री के बाद ऐक्ट्रेस सपना पब्बी ने भी सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई एक ऐसी ही घटना का जिक्र किया है। सपना ने खुद के साथ हुई इस घटना के बारे में लिखा है और कहा है कि सभी महिलाओं को किसी भी महिला के साथ हुई ऐसी घटना के मामलों में उसके समर्थन में हमेशा खड़े होना चाहिए।

full story of tanushree dutta nana patekar controversy
तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर कॉन्ट्रोवर्सी की पूरी कहानी
Loading
X
अपनी पोस्ट में सपना ने लिखा, 'चलिए, अब हम एक दूसरे को अकेला नहीं छोड़ते। जब भी किसी भी महिला के साथ कुछ गलत होता है तो हमें उसके लिए आवाज उठानी चाहिए क्योंकि ऐसा कभी आपके साथ भी ऐसी घटना हो सकती है और आपको उस समय दूसरे लोगों के साथ की जरूरत होगी।'

सपना ने इस घटना के बारे में बताया कि वह एक बार एक गाने की शूटिंग कर रही थीं तब यह घटना घटी थी। उन्होंने अपनी इस लंबी पोस्ट में लिखा, 'मेरे मेल प्रड्यूसर ने कहा कि मेरे साथ काम करना कठिन हो रहा है और मैं रिवीलिंग ब्रा पहनने में नखरे कर रही हूं। उन्होंने उस रिवीलिंग ब्रा के बारे में बड़ी आसानी से कह दिया कि यह केवल एक ब्रा है सपना।'
tanushree dutta latest interview on controversy with nana patekar and casting couch in bollywood
नाना से लेकर कास्टिंग काउच तक, खुलकर बोलीं तनुश्री
Loading
X
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

Saturday, September 29, 2018

September 29, 2018 0
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का विवाद इन दिनों सुर्खियों में है। इस मामले में आखिरकार अब तनुश्री की बहन इशिता ने चुप्पी तोड़ी है। इशिता से जब इस विवाद पर बात कि गई तो उन्होंने ने बताया कि आखिर उस समय हुआ क्या था।

हाल ही में बॉलिवुड लाइफ को दिए एक इंटरव्यू में इशिता ने बताया कि कैसे 10 पहले हुई घटना से उनका परिवार बुरी तरह प्रभावित हुआ था। इशिता ने कहा, 'मुझे आज भी याद है, मैं घर पर थी और मैंने विडियो देखा था कि कैसे कुछ लोगों ने मेरी बहन की कार को घेर लिया था और उसके शीशे तोड़ने पर उतारू हो गए थे। मैं ये सब देख कर डर गई थी क्योंकि मैं उस समय उसके साथ नहीं थी। मुझे नहीं समझ में आ रहा था कि मैं क्या करूं। वो वाकया मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी।

इशिता का कहना है कि उनकी बहन ने जिस तरह से अपने साथ हुई बदसलूकी के खिलाफ आवाज उठाई है, वो दूसरों के लिए एक मिसाल है। ताकि ऐसी बातों पर लोग खुलकर सामने आ सकें। उन्होंने कहा कि जिसके साथ भी ऐसी बदसलूकी हो उन्हें कभी भी चुप नहीं बैठना चाहिए। इतना ही नहीं इशिता ने यह भी कहा कि उनकी बहन ने ही उन्हें फिल्म इंडस्ट्री जॉइन करने के लिए प्रेरित किया था।
amitabh bachchan reacts to tanushree duttas allegations on nana patekar
अमिताभ बच्चन ने तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर मामले पर टिप्पणी से किया इनकार
Loading
X

बता दें कि इस विवाद पर अब तक बॉलिवुड के कई स्टार्स तनुश्री के सपॉर्ट में उतर चुके हैं। वहीं कुछ लोग उनके आरोपों को झूठा भी बता रहे हैं। गौरतलब है कि तनुश्री ने मीडिया के सामने आकर पाटेकर पर उन्हें वर्ष 2008 में 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर उत्पीड़ित करने का आरोप लगाया था।

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
September 29, 2018 0
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर वाले विवाद पर अब तक कई सिलेब्रिटी अपना रिऐक्शन दे चुके हैं। कुछ ने तनुश्री का समर्थन किया तो कुछ ने उनके आरोपों को झूठा बताया। कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो इस मामले पर कुछ भी बयान देने से बचते नजर आए।

इस बीच बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने इस मामले पर अपनी राय रखी। शिल्पा ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि वास्तव में क्या हुआ। लेकिन मुझे लगता है कि वर्कप्लेस पर चाहे पुरुष हो या महिला किसी के साथ भी हिंसा नहीं होनी चाहिए और ना किसी तरह का दवाब डालना चाहिए। मुझे यह जानकर दुख हुआ कि वह इतने बड़े सदमे से गुजर रही हैं।'

I don’t know what happened exactly. But I think there shouldn't be any kind of violence or pressure on any person, whether male or female, at workplace. I feel pained that she has been through so much of trauma: Shilpa Shetty on Tanushree Dutta's allegations against Nana Patekar pic.twitter.com/rLtt4BYAB2

— ANI (@ANI) September 29, 2018

tanushree dutta latest interview on controversy with nana patekar and casting couch in bollywood
नाना से लेकर कास्टिंग काउच तक, खुलकर बोलीं तनुश्री
Loading
X

बता दें कि इस मुद्दे पर अब तक प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर और ट्विंकल खन्ना जैसी ऐक्ट्रेसेस ने तनुश्री दत्ता का खुलकर सपॉर्ट किया है। वहीं कंगना ने भी हाल ही में बेबाकी से इस मामले पर अपना बयान दिया है। दूसरी तरफ कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य और फिल्म फिल्म डायरेक्टर राकेश सारंग ने तनुश्री के आरोपों को झूठा बताया था।
full story of tanushree dutta nana patekar controversy
तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर कॉन्ट्रोवर्सी की पूरी कहानी
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
September 29, 2018 0
आजकल नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता के बीच का विवाद सुर्खियों में बना हुआ है। कई बॉलिवुड ऐक्टर्स ने तनुश्री दत्ता का सपॉर्ट किया है। हालांकि कुछ ऐक्टर्स नाना पाटेकर का सपॉर्ट कर रहे हैं। इस मुद्दे पर प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर और ट्विंकल खन्ना जैसी ऐक्ट्रेसेस ने तनुश्री दत्ता का खुलकर सपॉर्ट किया है। दूसरी तरफ कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य और फिल्म फिल्म डायरेक्टर राकेश सारंग ने तनुश्री के आरोपों को झूठा बताया था।

तनुश्री विवाद पर बोले नाना, 'दूंगा हर सवाल का जवाब'

जब इस कॉन्ट्रोवर्सी पर इतने लोग अपनी राय रख रहे हैं तो इस पर बॉलिवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत के विचार जानने की भी कोशिश की गई। इस मुद्दे पर कंगना ने अपनी राय बेबाकी से रखी। उन्होंने कहा कि वह किसी की साइड नहीं लेंगी लेकिन समाज में पुरुषों को यह बताया जाना चाहिए कि महिलाओं के साथ कैसे व्यवहार किया जाता है।
full story of tanushree dutta nana patekar controversy
तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर कॉन्ट्रोवर्सी की पूरी कहानी
Loading
X

कंगना ने कहा, 'राजा बेटाओं को यह बताया जाना चाहिए कि 'नो' का मतलब क्या होता है। मैं इस मुद्दे पर कोई भी फैसला नहीं दे सकती।' हालांकि उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बोलने और अपनी बात सामने रखने के लिए तनुश्री की बहादुरी की तारीफ की। कंगना ने कहा कि भारतीय पुरुष अपनी मांओं के 'राजा बेटा' के तौर पर बड़े होते हैं लेकिन उनमें बेसिक मैनर नहीं होते।
tanushree dutta vivek agnihotri told me to strip and dance
विवेक अग्निहोत्री ने मुझे कपड़े उतारकर डान्स करने को कहा था: तनुश्री दत्ता
Loading
X

कंगना ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि सोसायटी की भलाई के लिए इन राजा बेटाओं को वे बातें बताई जानी चाहिए जो इनके पैरंट्स इनको नहीं समझा पाते। उन्हें यह बताया जाना चाहिए कि पुरुषों और महिलाओं के आधरभूत मानवाधिकारों समान होते हैं।
tanushree dutta latest interview on controversy with nana patekar and casting couch in bollywood
नाना से लेकर कास्टिंग काउच तक, खुलकर बोलीं तनुश्री
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com