बता दें कि तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया है कि साल 2008 में आई फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के लिए उन्हें एक आइटम नंबर शूट करना था। शूटिंग के दिन नाना पाटेकर भी सेट पर मौजूद थे। तनुश्री का आरोप है कि शूट के बीच में नाना उनके नजदीक आए और उन्होंने उन्हें गलत तरीके से छूने लगे, जिसका विरोध करने पर नाना ने उनसे बदतमीजी भी की।
अपने आरोपों में उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने सॉन्ग के लिए नाना के साथ इंटीमेट सीन शूट करने से मना कर दिया था, जिससे नाना पाटेकर का ईगो हर्ट हो गया। इसके बाद तनुश्री को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कथित तौर पर उनकी गाड़ी पर भी हमला किया गया था।
जानें क्या है #MeToo मूवमेंट, कहां से शुरू हुआ और क्यों मचा है बवाल
ऐक्ट्रेस ने इस मामले की शिकायत सिने ऐंड टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन से भी की थी लेकिन उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की। बता दें कि, फिल्म के जिस गाने पर विवाद हुआ था उसे गणेश आचार्य ही कॉरियॉग्राफ कर रहे थे।
#Mumbai: #TanushreeDutta arrives at Oshiwara Police Station to record her statement in regard to the harassment all… https://t.co/B7DOzcMlZb
— ANI (@ANI) 1539179121000
विवाद सामने आने के बाद उन्होंने नाना का सपॉर्ट किया था, इस पर तनुश्री ने उन्हें झूठा और दो चेहरे वाला व्यक्ति कहा था। उन्होंने कहा था कि गणेश आचार्य कभी भी सेट पर जो हुआ उसे स्वीकार नहीं करेंगे।
#MeToo तनुश्री दत्ता यौन शोषण: नाना पाटेकर को महाराष्ट्र महिला आयोग ने भेजा नोटिस
नाना पाटेकर ने आरोपों को बताया है झूठ
नाना पाटेकर लगातार तनुश्री दत्ता के आरोपों को झूठा बताते आ रहे हैं। वह मीडिया के सामने बार-बार 'जो झूठ है वह झूठ ही रहेगा' का बयान दोहरा रहे हैं। कुछ दिनों पहले नाना पाटेकर मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, हालांकि, बाद में उन्होंने इसे निरस्त कर दिया। इस बारे में नाना ने कहा कि उन्हें वकील की ओर से इस मामले में कुछ भी न कहने की सलाह दी गई है, इसलिए वह अभी कुछ नहीं बोलेंगे।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment