Wednesday, October 10, 2018

ऐक्ट्रेस प्रीति जिंटा द्वारा एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया के खिलाफ किए गए छेड़छाड़ के केस को बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया। अगस्त में नेस वाडिया की ओर से कोर्ट में मामले को खारिज करने से संबंधित याचिका दायर की गई थी, इसे लेकर प्रीति जिंटा से भी जवाब मांगा गया था। कोर्ट की ओर से दोनों पक्षों को आपस में ही इस मामले को सुलझाने की भी सलाह दी गई थी।

प्रीति ने लगाए थे ये आरोप
ऐक्ट्रेस प्रिति जिंटा ने साल 2014 में नेस वाडिया के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने आईपीएल मैच के दौरान उनसे छेड़छाड़ और धमकाने का आरोप लगाया था। प्रीति का आरोप था कि 30 मई 2014 को किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच के दौरान नेस ने उनके साथ छेड़छाड़ और गलत व्यवहार किया।

प्रीति ने यह भी आरोप लगाया कि नेस ने सबके सामने उनका हाथ पकड़ा और बदसलूकी की। उन्होंने गाली-गलौज भी की। इस दौरान नेस ने अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए ऐक्ट्रेस को गायब करवा देने की धमकी भी दी थी।

#MeToo का इंतजार करने की जगह #ITSNOTOK कहने का वक्त

प्रीति ने शिकायत में यह भी आरोप लगाया था कि दोनों के ब्रेकअप के बाद भी नेस कई बार उन्हें परेशान करते थे और इसे लेकर दोनों के बीच कई बार बहस हुए। नेस इस दौरान भी उनके साथ गाली-गलौज की भाषा में बात करते थे। हालांकि, नेस वाडिया ने इन सभी आरोपों को गलत ठहराया था।

finish off molestation case court tells preity zinta ness wadia
अदालत ने प्रीति जिंटा और नेस वाडिया से कहा, छेड़छाड़ का मामला आपस में रफा दफा क...
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment