Showing posts with label Entertainment. Show all posts
Showing posts with label Entertainment. Show all posts

Friday, January 18, 2019

January 18, 2019 0
रजनी शर्मा
ऐक्ट्रेस, मॉडल, रेडियो प्रेजेंटर और अब पिछले साल शादी करके मां भी बन चुकीं नेहा धूपिया का कहना है कि उन्होंने कभी सिनेमा से ब्रेक नहीं लिया। इस सवाल पर कि फिल्मों में अच्छी शुरूआत करने के बाद आप कहां गायब हो गईं थीं? नेहा कहती हैं, 'मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी भी सिनेमा से ब्रेक लिया हो, हां, बीच में अलग तरह का सिनेमा किया है। जब मैंने करियर शुरू किया उसके बाद से 2 या 3 फिल्में हर साल रिलीज होती रही हैं। प्रेग्ननेंसी के वक्त काम से ब्रेक जरूर लिया, अब मेरी बेटी 6 हफ्ते की हो गई है। तो उसके लिए मुझे वक्त चाहिए था।'


मां बनने के बाद घर, बच्चा, शोज, ससुराल सब कैसे मैनेज कर रही हैं? इस पर वह कहती हैं,'मैं आपको बताना चाहूंगी कि बहुत सारा काम बढ़ गया है। लेकिन फिलहाल मेरे लिए मेरी बेबी मेहर एक तरफ और बाकी सबकुछ एक तरफ है। वह मेरे साथ है, मेरे लिए भागदौड़ बढ़ गई है, मेरी सेहत ठीक है तो मैं कुछ घंटे काम के लिए निकालती हूं और बीच-बीच में बच्चे को संभालती हूं। मेरा सारा फ्री टाइम अब उसके लिए है। काफी मुश्किल होता है लेकिन जब दिन जब खत्म होता है तो उसके चेहरे की मुस्कुराहट देखकर मेरा दिल खुश हो जाता है।
neha dhupia gets into work mode 10 days after giving birth to a baby girl
बेटी मेहर को जन्म देने के 10 दिन बाद ही काम पर लौटीं नेहा धूपिया
Loading
X

हाल में ही नेहा दिल्ली आईं थी रोडीज के ऑडिशन के लिए। इस शो से वह लंबे समय से जुड़ी हुई हैं। आपके लिए रोडीज के क्या मायने हैं? यह पूछे जाने पर नेहा बताती हैं कि सबसे बड़ी बात तो यह कि यह टीवी पर सबसे लंबे समय से जारी रिऐलिटी शो है। दूसरा यह शो आपके गर्व, ताकत और आदर से जुड़ा है। इसलिए मुझे खुशी है कि मैं रोडीज में रही हूं और अब यहां गैंग लीडर हूं। आमतौर पर जैसे हर चीज की बॉक्स ऑफिस सक्सेस की बात होती है यह शो वैसा नहीं है, इसके साथ जो लोग जुड़े हैं उन सबके पास बताने के लिए अपनी कहानी है, मुझे अच्छा लगता है कि उन लोगों के साथ मेरा नाम जुड़ा हुआ है।'
neha dhupia finally reveals why she kept her pregnancy under wraps
लोग काम देना बंद न कर दें, इसलिए छिपाई प्रेग्नेंसी: नेहा धूपिया
Loading
X

नेहा धूपिया की इमेज एक स्ट्रॉन्ग वुमन की है, क्या वह दिल्लीवालों को कोई सलाह देना चाहेंगी? इस सवाल पर नेहा ने कहा, 'मुझे लगता है कि दिल्ली में लड़कियों को अनसेफ इसलिए लगता है क्योंकि इसकी वजह उनके आसपास के लोग हैं, वे डर का माहौल बनाते हैं, गलत लोगों की सोसायटी में कोई जगह नहीं है। उन लोगों को पता होना चाहिए कि कैसे महिलाओं को रेस्पेक्ट दी जाती है। बल्कि सबको पता होना चाहिए कि महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाए।
pregnant neha dhupia shoots with vicky kaushal for no filter neha season 3
देखें, प्रेग्नेंट नेहा धूपिया ने विक्की कौशल के साथ की शूटिंग
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
January 18, 2019 0
इन दिनों अपने स्टारपैरंट्स की तरह ही स्टारकिड्स भी लाइमलाइट में रहते हैं। इन फेमस स्टारकिड्स में सबसे लोकप्रिय नाम तैमूर अली खान का है। तैमूर अक्सर अपनी मां करीना और पापा सैफ के साथ आउटिंग पर नजर आता है। स्टारकिड्स के लाइमलाइट में होने के बावजूद अब तक सनी लियोनी अपनी बेटी निशा को पब्लिक में, खासकर कैमरे के सामने लेकर नहीं पहुंची थीं। पहली बार सनी लियोनी एक पार्टी में अपनी बेटी निशा के साथ दिखाई दीं। निशा का यह विडियो बेहद क्यूट है।

तैमूर के अलावा कई स्टारकिड्स हैं जिनका पपराजियों को इंतजार रहता है। अब पहली बार सनी लियोनी की बेटी निशा कौर वीबर भी एक पार्टी के बाहर नजर आई। सनी लियोनी और डैनियल वीबर एक पार्टी में अपनी बेटी निशा को लेकर पहुंचे थे।

सनी लियोनी इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी और दोनों बेटों की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। फैन्स ने अब तक इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों में ही सनी की बेटी को देखा था। हाल ही में एक बर्थडे पार्टी में सनी और डैनियल निशा को लेकर पहुंचे। यहां पपराजियों के सामने मम्मी-पापा के साथ निशा ने भी पोज दिया।


इस पार्टी में तैमूर भी अपनी नानी बबीता कपूर और नैनी के साथ नजर आया। ऐसा लगता है कि तैमूर अब पपराजियों का सामना करने में एक्सपर्ट हो गया है। यहां भी उसका पुराना और बेहद क्यूट अंदाज देखने को मिला।

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

Thursday, January 17, 2019

January 17, 2019 0
पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि बॉलिवु़ड सुपरस्टार Salman Khan की सुपरहिट सीरीज दबंग की तीसरी फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है। कहा जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग तैयार है और अप्रैल से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। अब धीरे-धीरे इस फिल्म की कास्ट के बारे में भी जानकारियां सामने आ रही हैं।

हाल में यह खबर सामने आई है कि कन्नड़ ऐक्टर सुदीप ' दबंग 3' में विलन का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म की शूटिंग 90-100 दिनों में पूरी कर ली जाएगी। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'फिल्म में सलमान और सुदीप को कास्ट किए जाने की प्लानिंग पिछले काफी समय से की जा रही हैं। फिल्म में सुदीप का किरदार निगेटिव होगा।' उन्होंने बताया कि डायरेक्टर प्रभुदेवा ने फिल्म की कहानी भी सुदीप को सुना दी है और सुदीप को कहानी पसंद आ गई है। हालांकि अभी तक सुदीप ने अभी तक फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है।
sunil grover to finally return to the kapil sharma show after shooting for bharat
The Kapil Sharma Show में Sunil Grover की वापसी कराएंगे सलमान खान?
Loading
X

पहले ऐसा कहा जा रहा है कि 'दबंग 3' में 2 विलन होंगे लेकिन अब सूत्र ने बताया कि फिल्म में केवल एक ही विलन होगा। वैसे बता दें कि फिल्मों से बाहर सुदीप और सलमान के रिश्ते काफी दोस्ताना है। सलमान ने कुछ दिन पहले ट्विटर पर सुदीप की आने वाली फिल्म 'पैलवान' का टीजर लॉन्च किया था।
movie actor salman khan fitness video
देखिए, फिट रहने के लिए क्या-क्या करते हैं सलमान
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
January 17, 2019 0
कंगना रनौत स्टारर फिल्म ' मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की रिलीज में अब एक सप्ताह ही बचा है और फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सिनेमाघरों में रिलीज से पहले, मेकर्स राष्ट्रपति के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग करने जा रहे हैं।

बता दें कि 18 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए 'मणिकर्णिका' की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया है। राष्ट्रपति के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग से कंगना रनौत काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा, 'रानी लक्ष्मीबाई एक नैशनल हीरो हैं। हमारी पूरी टीम फिल्म को राष्ट्रपति के सामने प्रस्तुत करने के लिए इंतजार कर रही है।'

manikarnika new song bharat ye rehna chahiye
सुनिए, 'मणिकर्णिका' का नया गाना 'भारत'
Loading
X

मणिकर्णिका भारत की महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की वीरता की कहानी पर आधारित है। फिल्म में देखने को मिलेगा कि कैसे महारानी एक वीर योद्धा, महान रानी और समर्पित मां थीं। शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में फिल्म की स्क्रीनिंग होगी। बता दें कि फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। अब तक रिलीज हो चुके फिल्म के गानों ने अच्छी-खासी सुर्खियां बटोरी हैं। अब फैन्स इस फिल्म का पर्दे पर आने का इंतजार कर रहे हैं।

X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
January 17, 2019 0
बॉलिवुड पर मीटू कैंपेन का साया अब भी बरकरार है। लगातार कई जानेमाने चेहरों पर यौन शोषण के आरोप लग रहे हैं। फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी के बाद अब म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। हालांकि, शिकायत दर्द कराने के कुछ समय बाद ही शिकायत वापस ले ली गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक महिला ने भूषण कुमार पर आरोप लगाया था कि भूषण ने उन्हें अपने साथ सोने की शर्त पर तीन फिल्में ऑफर करने का वादा किया था। महिला ने भूषण कुमार पर धमकी देने का भी आरोप लगाया था। उनसे कुछ और लड़कियों के बारे में भी बताया जिनका भूषण ने काम देने की शर्त पर इस्तेमाल किया।

#MeToo: राजू हिरानी मामले में बोलीं रवीना टंडन

हालांकि, खबर है कि महिला ने अपनी शिकायत वापस ले ली है। उसने कृष्ण कुमार से उसके खिलाफ लगाए गए आरोपों को भी वापस लेने के लिए कहा है। कृष्ण ने भी महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। टी-सीरीज की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि महिला लगातार कृष्ण कुमार को धमकी दे रही थी और पैसों की मांग कर रही थी। लंबे समय तक चुप रहने के बाद कृष्ण को शिकायत दर्ज करानी पड़ी।

meetoo munna bhai 3 put on hold hirani awaits clean chit
#MeToo: 'मुन्ना भाई 3' होल्ड पर, हिरानी को क्लीन चिट का इंतज़ार
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com