बता दें कि 18 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए 'मणिकर्णिका' की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया है। राष्ट्रपति के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग से कंगना रनौत काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा, 'रानी लक्ष्मीबाई एक नैशनल हीरो हैं। हमारी पूरी टीम फिल्म को राष्ट्रपति के सामने प्रस्तुत करने के लिए इंतजार कर रही है।'
मणिकर्णिका भारत की महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की वीरता की कहानी पर आधारित है। फिल्म में देखने को मिलेगा कि कैसे महारानी एक वीर योद्धा, महान रानी और समर्पित मां थीं। शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में फिल्म की स्क्रीनिंग होगी। बता दें कि फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। अब तक रिलीज हो चुके फिल्म के गानों ने अच्छी-खासी सुर्खियां बटोरी हैं। अब फैन्स इस फिल्म का पर्दे पर आने का इंतजार कर रहे हैं।