Tuesday, August 14, 2018

फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज अपनी अगली फिल्म ' पटाखा' को दर्शकों के बीच लाने के लिए तैयार दिख रहे हैं। फिल्म में लीड रोल में सान्या मल्होत्रा और राधिका मदन दिखाई देंगी। यह फिल्म अबतक अच्छी-खासी चर्चा बटोर चुकी है। कुछ दिन पहले सान्या मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया था।

अब ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पोस्टर के साथ अपने ट्वीट में देसी गर्ल ने विशाल भारद्वाज और उनकी टीम को बधाई दी है। उन्होंने यह भी लिखा कि उन्हें इस फिल्म का इंतजार है।


Presenting the first look of #Patakha! Congratulations @VishalBhardwaj and team. I can’t wait to watch this film Si… https://t.co/SUc4gW07PH

— PRIYANKA (@priyankachopra) 1534181913000

पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा, निक संग इस दिन करेंगी एंगेजमेंट का खुलासा

पटाखा दो बहन बड़की और छुटकी की कहानी है। ये बहने राजस्थान के एक छोटे से गांव में पली-बढ़ी हैं और हमेशा एक दूसरे से लड़ती रहती हैं। जब शादी के बाद दोनों एक-दूसरे से अलग हो जाती हैं तब उन्हें एहसास होता है कि वे एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकती हैं। इस फिल्म में सुनील ग्रोवर और विजय राज भी हैं। बता दें कि पटाखा 28 सितंबर को रिलीज हो रही है।

priyanka chopra spotted at mumbai airport without engagement ring
कहां गई प्रियंका चोपड़ा की एंगेजमेंट रिंग?
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment