Tuesday, August 14, 2018

प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान स्टारर 'भारत' छोड़ी तो खूब हड़कंप मचा। प्रियंका ने फिल्म की शूटिंग से करीब 10 दिन पहले फिल्म से अपने हाथ पीछे खींच लिए थे, जिसकी वजह से मेकर्स को काफी परेशानी हुई। कहा तो यहां तक गया कि सलमान खान प्रियंका के इस कदम से खासे नाराज़ हो गए थे। हालांकि अब लग रहा है कि प्रियंका सलमान और उनके कैंप के साथ अपना रिलेशन सुधारना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने एक कदम बढ़ाया भी, लेकिन उसे सलमान या उनके खास लोगों ने कोई तवज्जो नहीं दी।

दरअसल, सलमान के जीजा यानी उनकी बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा ' लवरात्रि' के ज़रिए डेब्यू करने जा रहे हैं। सलमान के दोस्तों समेत फिल्म इंडस्ट्री के अन्य लोगों ने आयुष को उनके डेब्यू के लिए विश किया। प्रियंका ने भी सोचा कि आयुष को विश कर दिया जाए। उन्होंने ट्विटर पर आयुष की फिल्म का ट्रेलर शेयर किया और शुभकामनाएं देते हुए एक खास मेसेज भी लिखा, लेकिन उस मेसेज पर न तो सलमान और न ही आयुष यहां तक कि फिल्म टीम से जुड़े किसी भी मेंबर ने रिस्पॉन्ड नहीं किया।

Welcome to the movies my friend @aaysharma... From the looks of this trailer, you’re gonna make quite the debut! Al… https://t.co/iEL9k5KZQM

— PRIYANKA (@priyankachopra) 1533820731000

after priyanka chopra now disha patani to star in bharat with salman khan
दिशा पाटनी को मिला बड़ा मौका, मिली सलमान की 'भारत'
Loading
X

लोग इस बात को प्रियंका के 'भारत' छोड़ने से जोड़कर देख रहे हैं। अब भले ही सलमान ने यह कहा हो कि उन्हें प्रियंका से कोई नाराजगी नहीं है, लेकिन उन्होंने यह भी जाहिर कर दिया था कि वह प्रियंका को इतनी आसानी से माफ करने वाले नहीं हैं। बॉलिवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान के एक करीबी दोस्त ने बताया, 'सलमान की फैमिली प्रियंका को माफ करने के मूड में नहीं है। जिस तरह से प्रियंका ने एनमौके पर फिल्म छोड़ी, वह सही नहीं था। प्रियंका को लग रहा होगा कि सलमान के दोस्तों और करीबियों के साथ नजदीकी बढ़ाकर या फिर उनके साथ अच्छा बर्ताव कर वह सलमान के साथ अपना रिश्ता सुधार सकती हैं। अब तक उन्होंने ऐसा ही किया है, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा।'

Salman Khan embarrasses Priyanka Chopra
जब सलमान की बात पर झेंप गईं प्रियंका
Loading
X

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकन सिंगर और बॉयफ्रेंड निक जोनस से शादी के चलते 'भारत' छोड़ी थी, जबकि सलमान की फिल्म छोड़ने के बाद उन्होंने फरहान अख्तर की फिल्म 'द स्काइ इज़ पिंक' साइन कर ली।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment