अक्षय ने कहा, 'खेल लोगों को एकता की बात सिखाता है। फिल्म में पाकिस्तान खेल रहा होता है तब भारतीय उनका हौसला बढ़ाते है और जब भारत खेल रहा होता है तब पाकिस्तान चीयर करता है। यह फिल्म का बेस्ट पार्ट है। मैं उम्मीद करता हूं कि पाकिस्तान के स्पोर्ट्सपर्सन इमरान खान मेरी फिल्म को समझ पाएंगे और गोल्ड को पाकिस्तान में रिलीज़ करने की अनुमति देंगे क्योंकि यह खेल पर बेस्ड फिल्म है। इमरान खान यह न समझें कि फिल्म में किसी तरह के पार्टीशन की बात है। पिछली बार उन्होंने मेरी फिल्म 'पैडमैन' को वहां रिलीज़ नहीं होने दिया था। यह समस्या तो उनके देश मे भी है । आशा करता हूं कि एक दिन वह 'पैडमैन' को भी पाकिस्तान में रिलीज़ की अनुमति देंगे।'
पढ़ें: 'गोल्ड' में शाहरुख खान को हॉकी कोच देखना चाहते हैं अक्षय
बता दें कि गोल्ड 1948 की एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। इसमें लंदन ओलिंपिक्स में आजादी के बाद भारतीय हॉकी टीम के पहली बार गोल्ड जीतने की कहानी दिखाई गई है। अक्षय इस फिल्म में तपन दास का किरदार निभा रहे हैं जिसे आजाद भारत के लिए मेडल जीतने का जुनून है। 'गोल्ड' में अक्षय कुमार के ऑपोजिट 'नागिन' फेम मॉनी राय नजर आएंगी।
पढ़ें: इन देशभक्ति गानों के साथ इस बार मनाएं आजादी का जश्न
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment