Tuesday, August 21, 2018

फिल्म स्टार्स ने शेयर की अटल संग तस्वीरें
दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी का 16 अगस्त, 2018 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई थी। क्या नेता और क्या अभिनेता, वाजपेयी के निधन से हर कोई गमजदा था। बॉलिवुड के कई सितारों ने भी सोशल मीडिया पर अपना दुख जताया था। वाजपेयी के निधन का शोक सुपरस्टार सलमान खान ने भी सोशल मीडिया पर जताया लेकिन जरा देर कर दी। फिर क्या, सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें इस बात के लिए ट्रोल कर दिया।

सलमान खान ने मंगलवार को एक ट्वीट किया और लिखा, 'बहुत दुख की बात है कि हमने अटल जी जैसा महान नेता, वक्ता, और असाधारण व्यक्ति खो दिया है।'

Truly a sad feeing to have lost a great leader, noble politician, orator and an exceptional human being like Atal ji .

— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) 1534864847000

सलमान खान द्वारा 5 दिन बाद शोक व्यक्त करने के कारण फॉलोअर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया और उनसे पूछने लगे कि वह कौन सा अखबार पढ़ते हैं।

@BeingSalmanKhan Itni jaldi kyun?

— Vivek (@1rahkeskeviv) 1534865219000

@BeingSalmanKhan @amanprithviraj @Avinash98767223 Bhai ko news mil hi gyi.. bhai konsa newspaper aata h

— Brijesh meena (@UrsBrijesh) 1534865929000

@BeingSalmanKhan Internet Explorer?

— Saurabh�� (@p9apple_xpress) 1534865271000

@BeingSalmanKhan Bhai apne bahot late Kar Diya news paper badlo apna I think bhai ko abi kerala ki news nahi mili

— Iamnayeemsrkian (@Iamnayeem6) 1534869177000

इतना ही नहीं, एक यूजर ने तो सलमान के इस ट्वीट में उनके देर होने के अलावा भी एक गलती पकड़ी और उसे सुधारा। क्या आपने नोटिस की सलमान की यह गलती?

@BeingSalmanKhan Sir feeing nhi feeling��

— Arpit Yadav (@arpitcoolf5) 1534865155000

बता दें कि सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'भारत' की शूटिंग के लिए माल्टा में हैं। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट कटरीना कैफ नजर आएंगी। वह भी सलमान के साथ माल्टा में मौजूद हैं।

   
  • फिल्म स्टार्स ने शेयर की अटल संग तस्वीरें

    पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी न सिर्फ एक बेहतरीन राजनेता थे बल्कि फिल्मों के भी शौकीन थे। फिल्में देखना और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से मिलना जुलना भी अटल जी को पसंद था। अटल के निधन के बाद उन्हें याद करते हुए बॉलिवुड फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ अपनी कुछ रेयर तस्वीरें शेयर कीं....

  • फिल्म स्टार्स ने शेयर की अटल संग तस्वीरें

    गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने ट्विटर पर अटल बिहारी वाजपेयी संग अपनी यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'अटलजी से मेरा जुड़ाव तब हुआ जब विनोद खन्ना ने उनसे मेरा परिचय करवाया। उनसे बात करना इतना आसान था और उनकी अच्छाई उनकी आंखों में नजर आती थी। बाद में मुझे पता चला कि उन्हें फिल्मों का भी बहुत शौक था और उन्होंने मेरी फिल्म सीता और गीता 25 बाद देखी थी। मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैंने बीजेपी इसलिए जॉइन की क्योंकि इस महान शख्स के व्यक्तित्व ने मुझे आकर्षित किया।'

  • फिल्म स्टार्स ने शेयर की अटल संग तस्वीरें

    अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा ने भी अटल बिहारी वाजपेयी संग अपनी इस पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- यादगार पल।

  • फिल्म स्टार्स ने शेयर की अटल संग तस्वीरें

    मशहूर निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा- 'अटल ने मुझसे कहा था- सुभाष, परदेस जाओ और अपने देश भारत की कहानी सुनाओ- उसकी कविताएं सुनाओ। मैंने कहा- जी, परदेस फिल्म वही है। अटल जी ने हमारी फिल्म परदेस का दिल्ली में म्यूजिक रिलीज किया और हमें आशीर्वाद भी दिया। एक ऐसे नेता जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को इंडस्ट्री का दर्जा दिया।'

  • फिल्म स्टार्स ने शेयर की अटल संग तस्वीरें

    ऐक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी अटल संग इस पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- वह एक करिश्माई नेता थे। वह एक ऐसे नेता थे जो कम बोलते थे लेकिन ज्यादा करने में यकीन रखते थे। भारतीय दोस्ती और मजबूती का अहम चेहरा थे जिन्होंने दूसरे देशों से भी हमारे रिश्ते मजबूत बनाए रखे। पोखरण, करगिल, दिल्ली-लाहौर बस, कश्मीरियत जैसे महान काम हमें हमेशा याद रहेंगे...

  • फिल्म स्टार्स ने शेयर की अटल संग तस्वीरें

    अभिनेता रितिक रोशन ने भी अटल बिहारी वाजपेयी संग कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- 'मैंने अपने जीवन में अटलजी से कई बार मुलाकात की। हर बार एक स्पेशल अनुभव रहा। मैंने उन्हें एक बेहद उदार व्यक्ति के रूप में याद करता हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'

  • फिल्म स्टार्स ने शेयर की अटल संग तस्वीरें

    रितिक रोशन ने एक और तस्वीर शेयर की जिसमें रितिक के अलावा उनके पिता राकेश रोशन भी अटल बिहारी वाजपेयी के साथ मौजूद हैं।

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment