Showing posts with label News. Show all posts
Showing posts with label News. Show all posts

Friday, October 5, 2018

October 05, 2018 0
हाल ही में काजोल और अजय देवगन अपनी फिल्म 'हेलिपॉप्टर ईला' का प्रमोशन के लिए एक म्यूजिक रिऐलिटी शो पर पहुंचे। यहां अजय ने काजोल के बारे में एक राज खोलते हुए बताया कि काजोल को पैसे खर्च करना पसंद नहीं, वह बहुत कंजूस हैं। अजय ने शो की ऑडियंस को बताया कि अगर तुलना की जाए तो काजोल के मुकाबले मैं बेहद खर्चीला हूं। अजय ने मजाकिए अंदाज में कहा, 'घर में देखा जाए तो मैं ही वह इंसान हूं जो खर्च करता है। जहां तक काजोल की बात है तो वह बहुत कंजूस हैं। काजोल ज्यादा शॉपिंग भी नहीं करतीं। मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसी पत्नी मिली है जो ज्यादा खर्च नहीं करती'।


अजय ने आगे कहा कि काजोल न्यासा और युग का काफी ध्यान रखती हैं और इस बात को पक्का करती हैं कि सारे काम तय वक्त पर हों। वहीं अपने बारे में बताते हुए अजय ने कहा कि वह अक्सर जन्मदिन और सालगिरह भूल जाया करते हैं। इस समस्या का हल निकालने के लिए अजय ने अपनी टीम को कह दिया है कि वे अजय को इन सब दिनों के बारे में पहले से बता दिया करें।

kajol and ajay devgn returning from london with kids
जब काजोल के बेटे ने एयरपोर्ट पर की शैतानी
Loading
X

वहीं दूसरी तरफ काजोल का मानना है कि अजय ही घर के असली सिंघम हैं। किसी भी मामले में अजय का फैसला ही फाइनल वरडिक्ट माना जाता है।

 Helicopter Eela
काजोल ने बताया, बचपन में मां तनूजा पिटाई करते वक्त क्या डायलॉग बोलती थीं। Helic...
Loading
X

अजय देवगन द्वारा प्रड्यूस की गई और प्रदीप सरकार द्वारा डायरेक्ट की गई 'हेलिकॉप्टर ईला' में काजोल एक सिंगर और सिंगल मदर का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि किस तरह एक मां अपने बेटे को लेकर बेहद प्रटेक्टिव हैं, जिस कारण बेटे का आजाद होकर जीना मुश्किल हो जाता है। हेलिकॉप्टर ईला 12 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
October 05, 2018 0
किंग खान शाहरुख खान की ज़ीरो इस साल रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। रिलीज से पहले ही इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बात होने लगी है। हाल ही में बॉलिवुड हंगामा के एक इंटरव्यू में पहुंचे फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल. राय से एक फैन ने ट्विटर के माधय्म से एक सवाल किया। सवाल था कि क्या 'जीरो' बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ के आंकड़े को छू पाएगी? इस सवाल का जवाब देते हुए आनंद ने कहा कि अगर उन्होंने फिल्म अच्छी बनाई है तो 350 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कोई परेशानी नहीं होगी। आनंद आगे कहते हैं कि अभी वह उस ज़ोन में हैं, जहां उन्हें अंदर से यह महसूस हो रहा है कि उन्होंने फिल्म अच्छी बनाई है। इतना ही नहीं आनंद ने मजाकिए अंदाज में बोला कि अगर उन्हें फिल्म को बनाने में मज़ा आया है तो दर्शकों को इसे देखने में भी उतना ही मजा आएगा।

katrina kaif snapped on the sets of film zero in bridal avatar
फिल्म 'ज़ीरो' में ऐसी दुल्हन दिखेंगी कटरीना कैफ
Loading
X

वहीं बात अगर शाहरुख की पिछली फिल्मों की करें तो 'दिलवाले' के अलावा किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं दिखाया जिसकी उम्मीद थी। 'दिलवाले' की भी अगर बात करें तो यह फिल्म भी भारत में ज्यादा कारोबार नहीं कर पाई थी। शाहरुख की लास्ट बलॉकबस्टर साल 2013 में आई फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' थी। इसके बाद आई शाहरुख की फिल्में 'रईस' और 'जब हैरी मेट सेजल' ने दर्शकों के साथ साथ फिल्म के मेकर्स को भी निराश किया। अब शाहरुख और उनके फैंस की सारी उम्मीदें आनंद एल. राय द्वारा निर्देशित 'जीरो' पर टिकी हैं।

X

शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर 'जीरो' 21 दिसंबर को रिलीज होनी है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
October 05, 2018 0
परिणीति चोपड़ा इंडस्ट्री के उन लोगों में से हैं जो प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के रिश्ते को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। ऐक्ट्रेस के इस एक्साइटमेंट की एक वजह वैसे यह भी है कि वह पीसी की लाड़ली बहनों में से एक हैं। दोनों की बॉन्डिंग इसी बात से झलकती है कि प्रियंका अगर अपसेट हों तो वह उनकी खातिर निक तक को मेसेज कर देती हैं।

हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने इस बात को लेकर खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एक बार प्रियंका का दिन काफी बुरा गुजरा इस वजह से वह बहुत ज्यादा अपसेट थीं। ऐसे में उन्होंनें निक को इस बारे में बताते हुए मेसेज किया और उन्हें प्रियंका का ध्यान रखने के लिए कहा। परिणीति ने आगे कहा कि निक जोनस काफी स्वीट और मच्योर व्यक्ति हैं।

हाल ही में परिणीति ने इस बात का भी खुलासा किया था कि निक और प्रियंका के रोका रस्म से पहले ही उन्हें इनके रिश्ते के बारे में पता चल गया था। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया था कि, 'प्रियंका ने मुझे एक दिन कॉल किया और बताया कि वह निक के साथ इंडिया आ रही हैं। मैंने कहा मुझे इस बारे में सबकुछ बताओ। शुरुआत में मुझे बस इतना ही पता था कि उनकी (प्रियंका) लाइफ में कोई स्पेशल है, लेकिन जब उन्होंने कहा कि वह (निक) उनके साथ इंडिया आ रहीं तो मुझे समझ आ चुका था कि दोनों के बीच मामला कुछ तो सीरियस है और फिर मैं उनसे (निक) मिली।'

parineeti chopras stunning bikini pictures are killing the cyberspace
फिल्मफेयर के लिए परिणीति चोपड़ा ने कराया बिकीनी फोटोशूट
Loading
X

बता दें कि परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक बार फिर अर्जुन कपूर लीड रोल निभाते दिखेंगे। इस फिल्म को विपुल अमृतलाल ने डायरेक्ट किया है। 'नमस्ते लंदन' 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

Thursday, October 4, 2018

October 04, 2018 0
तनुश्री दत्ता के कुछ दिनों पहले दिए गए अपने एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इन आरोपों के बाद बॉलिवुड में हंगामा मचा हुआ है। इसके बाद बॉलिवुड में प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा और फरहान अख्तर जैसे बड़े नाम उनके सपॉर्ट में आ गए हैं।
अब तनुश्री के बाद ऐक्ट्रेस सपना पब्बी ने भी सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई एक ऐसी ही घटना का जिक्र किया है। सपना ने खुद के साथ हुई इस घटना के बारे में लिखा है और कहा है कि सभी महिलाओं को किसी भी महिला के साथ हुई ऐसी घटना के मामलों में उसके समर्थन में हमेशा खड़े होना चाहिए।

full story of tanushree dutta nana patekar controversy
तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर कॉन्ट्रोवर्सी की पूरी कहानी
Loading
X
अपनी पोस्ट में सपना ने लिखा, 'चलिए, अब हम एक दूसरे को अकेला नहीं छोड़ते। जब भी किसी भी महिला के साथ कुछ गलत होता है तो हमें उसके लिए आवाज उठानी चाहिए क्योंकि ऐसा कभी आपके साथ भी ऐसी घटना हो सकती है और आपको उस समय दूसरे लोगों के साथ की जरूरत होगी।'

सपना ने इस घटना के बारे में बताया कि वह एक बार एक गाने की शूटिंग कर रही थीं तब यह घटना घटी थी। उन्होंने अपनी इस लंबी पोस्ट में लिखा, 'मेरे मेल प्रड्यूसर ने कहा कि मेरे साथ काम करना कठिन हो रहा है और मैं रिवीलिंग ब्रा पहनने में नखरे कर रही हूं। उन्होंने उस रिवीलिंग ब्रा के बारे में बड़ी आसानी से कह दिया कि यह केवल एक ब्रा है सपना।'
tanushree dutta latest interview on controversy with nana patekar and casting couch in bollywood
नाना से लेकर कास्टिंग काउच तक, खुलकर बोलीं तनुश्री
Loading
X
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

Thursday, September 27, 2018

September 27, 2018 0
बॉलिवुड ऐक्टर नाना पाटेकर ने आखिरकार तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी दी है। पूर्व मिस इंडिया तनुश्री दत्ता ने नाना पर 2009 में 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर उनसे बदतमीजी करने का आरोप लगाया था। इस मामले में जब मशहूर कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य ने नाना का बचाव किया तो तनुश्री ने उन्हें भी इस विवाद में लपेट लिया और उनपर आरोप लगाया कि वह दो चेहरे वाले व्यक्ति हैं।

अब नाना ने इस मुद्दे पर अपनी बात कही है। मिरर नाउ से बात करते हुए 67 वर्षीय नाना ने तनुश्री के सारे आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, 'मैं क्या कह सकता हूं कि वह ऐसा क्यों कह रही हैं? मैं कैसे जान सकता हूं कि वह ये सब क्यों बोल रही हैं? यौन शोषण से उनका क्या मतलब है? सेट पर मेरे साथ 50 से 100 लोग रहते थे।'

पढ़ें: नाना पाटेकर ऐक्ट्रेसेस पर हाथ भी उठाया करते थे: तनुश्री

नाना ने आगे कहा, 'मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाई करूंगा। लेकिन यह सब मीडिया को बताने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि आप तो कुछ भी चलाएंगे। जिसे जो कहना है कहता रहे, मैं अपना काम करता रहूंगा।'

पढ़ें: अब तनुश्री दत्ता को मिला फिल्म डायरेक्टर का जवाब

बता दें कि तनुश्री दत्ता ने लंबे समय बाद अमेरीका से भारत लौटकर ये आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था, 'नाना का औरतों से छेड़छाड़ का इतिहास रहा है। उन्होंने कहा था कि इंडस्ट्री में सभी को पता है कि वह औरतों के साथ बदतमीजी करते हैं। वह ऐक्ट्रेसस पर हाथ भी उठा चुके हैं।'

full story of tanushree dutta nana patekar controversy
तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर कॉन्ट्रोवर्सी की पूरी कहानी
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com