Tuesday, August 21, 2018

देखें, एमटीवी विडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स की ये तस्वीरें
फिल्म कुछ कुछ होता है से बॉलिवुड फैन्स की कई यादें जुड़ी हुई हैं। यह फिल्म टीवी पर आती है तो आज भी लोग बड़े शौक से देखते हैं। अंजली, राहुल और टीना की दोस्ती फैन्स के दिलों में अब भी बसती है और इसका म्यूजिक हर उम्र के लोगों को पसंद है। जब फैन्स को 'कुछ-कुछ होता है' से इतना लगाव है तो आप समझ सकते हैं कि इसके स्टार्स की फिल्म से कितनी गहरी भावनाएं जुड़ी होंगी। ऐसी ही भावनाओं से फैन्स उस वक्त रूबरू हुए जब रानी मुखर्जी ने स्टेज पर इसका टाइटल ट्रैक गाया।

रानी मुखर्जी को मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में एक अवॉर्ड दिया गया। उनके स्टेज पर आते ही फैन्स उन्हें चीयर करने लगे। रानी ने भी सबको धन्यवाद दिया। तभी ऑडियंस में से किसी ने उनसे कुछ गाने के लिए कह दिया। रानी भी इतने बड़े मौके पर फैन्स का दिल कैसे तोड़तीं? फिर क्या, रानी मुखर्जी ने 'कुछ-कुछ होता है' का टाइटल ट्रैक गाकर सबका दिल जीत लिया। रानी को स्टेज पर गाता देख आपकी भी कई यादें ताजा हो जाएंगी।

X

गाने के बाद रानी ने कहा, 'देखिए, यह गाना मुझे कभी नहीं छोड़ता है। मैं जब 17 साल की थी तब मैंने यह गाना गाया था और अब भी यह गा रही हूं।
   
  • देखें, एमटीवी विडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स की ये तस्वीरें

    बीती रात एमटीवी विडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन रेडियो सिटी म्यूज़िक हॉल, न्यू यॉर्क में किया गया।

  • देखें, एमटीवी विडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स की ये तस्वीरें

    इस पूरे इवेंट में जिनपर सबकी निगाहें टिकी थीं वह थीं अमेरिकन मॉडल अंबर रोज़।

  • देखें, एमटीवी विडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स की ये तस्वीरें

    इस म्यूजिक अवॉर्ड्स में अमेरिकी-क्यूबाई सिंगर और सॉन्ग राइटर कैमिला कैबेलो ने दो अवॉर्ड्स अपने नाम किए। उन्होंने 'मून मैन ट्रॉफीज फॉर आर्टिस्ट ऑफ द इयर' और 'विडियो ऑफ द इयर' अवॉर्ड्स अपने नाम किया।

  • देखें, एमटीवी विडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स की ये तस्वीरें

    अमेरिकी रैपर कार्डी बी का दिखा इवेंट में कुछ ऐसा अंदाज़। इन्होंने बेस्ट डेब्यूटेंट का पुरस्कार अपने नाम किया।

  • देखें, एमटीवी विडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स की ये तस्वीरें

    जेनिफर लोपेज ने प्रतिष्ठित 'माइकल जैक्सन वैनगार्ड अवॉर्ड फॉर लाइफटाइम अचीवमेंट' का खिताब जीता।

  • देखें, एमटीवी विडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स की ये तस्वीरें

    यहां म्यूज़िक की दुनिया के दिग्गजों की खूब धूम रही। यहां हर तरफ म्यूज़िक ही म्यूज़िक की चकाचौंध रही।

  • देखें, एमटीवी विडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स की ये तस्वीरें

    अमेरिकन मॉडल ब्लैक चाइना एक बिज़नस वुमन भी हैं, जिन्होंने अपना खुद का मेकअप ब्रैंड लॉन्च किया है।

  • देखें, एमटीवी विडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स की ये तस्वीरें

    इस पूरे इवेंट में फैशन का खूब बोल-बाला रहा। हर कोई अपने बेहद खास अंदाज़ में नज़र आया।

  • देखें, एमटीवी विडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स की ये तस्वीरें

    कार्डी बी कैमरे के सामने खूब मस्ती करती नज़र आईं।

  • देखें, एमटीवी विडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स की ये तस्वीरें

    अपने इस लाल ड्रेस की वजह से कैमरे का आकर्षण बनी रहीं मॉडल अंबर रोज़।

  • देखें, एमटीवी विडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स की ये तस्वीरें

    अमेरिकी रैपर निकी मिनाज भी नज़र आईं इस इवेंट में। निकी ने स्टेज पर दमदार परफॉर्मेंस भी दी।

  • देखें, एमटीवी विडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स की ये तस्वीरें

    निकी मिनाज के 'चुन-ली' ने बेस्ट हिप हॉप विडियो का पुरस्कार जीता।

  • देखें, एमटीवी विडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स की ये तस्वीरें

    लिलियाना बैरियोज़ ने भी अटेंड किया यह इवेंट।

  • देखें, एमटीवी विडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स की ये तस्वीरें

    ब्रिटिश सिंगर रीटा ओरा को भी मिला अवॉर्ड। उन्होंने स्टेज पर बेहदर खूबसूरत परफॉर्मेंस दिया।

  • देखें, एमटीवी विडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स की ये तस्वीरें

    कोलंबियन सिंगर मलूमा ने स्टेज पर किया परफॉर्म, उनका साथ दे रही थीं कई हसीनाएं।


Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment