Wednesday, July 11, 2018

संजय दत्त की बायॉपिक फिल्म 'संजू' बॉक्सऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। फिल्म के लीड कैरक्टर के साथ ही लोगों को संजू के दोस्त 'कमलेश' का किरदार भी काफी पसंद आ रहा है। कमलेश का किरदार संजय दत्त के खास दोस्त परेश गिलानी पर आधारित है। संजय दत्त की जिंदगी में जितने भी उतार-चढ़ाव आए हों, लेकिन परेश गिलानी ने कभी भी उनका साथ नहीं छोड़ा। फिल्म में भी उनकी इसी पक्की दोस्ती को दिखाया गया है।

इन दोनों की दोस्ती को दिखाता एक रियल लाइफ विडियो सामने आया है। यह विडियो उस समय का है जब संजय दत्त जेल से छूटकर बाहर आए थे। विडियो में संजय लोगों से घिरे हुए हैं, इस बीच लाल सूट पहने एक शख्स उनकी ओर बढ़ता है, बाद में चेहरा दिखता है तब साफ होता है कि यह शख्स परेश गिलानी है। भीड़ से घिरे संजय जब परेश को देखते हैं तो वह उनकी ओर बढ़ते हैं और उन्हें गले लगा लेते हैं।



परेश गिलानी पेशे से एक बिजनसमैन हैं और लॉस एंजेलिस में रहते हैं। उन्होंने जब संजय दत्त की जिंदगी पर बेस्ड फिल्म 'संजू' देखी तो वह काफी भावुक हो गए थे। इसे लेकर उन्होंने एक पोस्ट भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी। अपनी पोस्ट में परेश ने 'संजू' को एक ऐसी फिल्म बताया जिसने सही मायनों में संजय के उठने, गिरने और फिर संभलने से लेकर उनकी गलतियों और उनसे सीखने तक को दिखाया। इसके बाद परेश ने संजय के लिए लिखा, 'तुम हमेशा मेरे ऐसे पक्के दोस्त और भाई थे, हो और रहोगे। एक ऐसे दोस्त रहोगे जिसे पाकर किसी का भी जीवन धन्य हो जाए। टाइगर की तरह रोर करते (दहाड़ते) रहो।'

meet sanjay dutt real life best friend paresh ghelani aka kamli
फिल्म 'संजू' के इस असली कमली से भी मिलिए
Loading
X

परेश ने 'संजू' की बात करते हुए लिखा, 'फिल्म देखने के बाद मैं बिल्कुल स्तब्ध रह गया था। मैं इस कदर सुन्न हो गया था और रोने लगा था कि मैं संजू को गले लगाना चाहता था, रोना चाहता था। उन सालों के लिए रोना चाहता था जो हमने खो दिए। उस वक्त के लिए रोना चाहता था, जिसमें हम साथ रहे। संजू मेरी जिंदगी का हिस्सा बनने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। मुझे हमेशा प्रोटेक्ट करने के लिए शुक्रिया।'
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment