![इस रक्षाबंधन अर्जुन भैया को पहली बार राखी बांधूगी: जाह्नवी कपूर](https://static.langimg.com/thumb/msid-64954784,width-400,resizemode-4/arjun-janhvi-anshula-khushi.jpg)
बॉलिवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर इन साल के आनेवाले भाई-बहन के सबसे बड़े त्यौहार रक्षाबंधन का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। दरअसल यह पहला मौका होगा जब जाह्नवी और खुशी अपने भाई अर्जुन की कलाई में राखी बांधेगी।
रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म ' धड़क' के प्रमोशन में जुटी जाह्नवी ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई खास बातचीत में बताया कि इस साल भाई अर्जुन के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने का इंतजार वह बेसब्री से कर रही हैं।
जाह्नवी बताती हैं, 'इस रक्षा बंधन का इंतजार मुझे बेसब्री से है, क्योंकि पहली बार अर्जुन भैया को राखी बांधूगी। पिछले कई महीनों में जिस तरह से उन्होंने ( अर्जुन कपूर) हमें हिम्मत और ताकत दी है, हमारे लिए वह बहुत बड़ी बात है, उन्हें तो जो भी हमें देना था, उससे कहीं ज्यादा दे दिया है। मां (श्रीदेवी) के जाने के बाद जो कठिन समय आया, उस समय में हमारा पूरा परिवार साथ आ गया।'
परिवार के बारे में बात करते हुए जाह्नवी बताती हैं, 'इन दिनों जबसे फिल्म के प्रमोशन शुरू हुए हैं, मेरी ट्रैवलिंग बहुत ज्यादा हो गई है, इसलिए मैं बहन खुशी के साथ बहुत कम समय बिता पाती हूं। हालांकि अर्जुन भैया, अंशुला दीदी और पापा भी ट्रैवल कर रहे हैं, लेकिन खुशी को बहुत मिस करती हूं। खुशी धड़क में मेरे किरदार की तरह मजबूत और इंडिपेंडंट है, लेकिन मुझे हमेशा खुशी की बहुत जरूरत होती है।'
जाह्नवी आगे कहती हैं, 'मैं खुशी से बड़ी जरूर हूं, लेकिन वह मुझे संभालती है। जब मैं खाना नहीं खाती तो फोन करके डांटती है, नींद नहीं आती तो मुझे आकर सुलाती है और जब मेरा दिन कुछ ज्यादा अच्छा नहीं जा रहा होता है... तो फोन पर लगातार मुझसे बात करती है। पता नहीं, लेकिन न जाने क्यों मैं मां को खुशी में बहुत देखती हूं। खुशी मेरा कम्फर्ट और सिक्यॉरिटी है।
फिल्म 'धड़क' के साथ जल्द ही परदे पर धमाका करने के लिए तैयार जाह्नवी इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जी-जान से जुटी हैं। वह देशभर के मुख्य शहरों में घूम-घूम कर फिल्म का प्रचार कर रही हैं। जाह्नवी के साथ फिल्म में ईशान खटटर मुख्य भूमिका में हैं और आशुतोष राणा, जाह्नवी के पिता के बेहद अहम किरदार में नजर आएंगे। 'धड़क' का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। फिल्म के प्रड्यूसर करण जौहर हैं। यह फिल्म अगले हफ्ते 20 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
रिलीज़ के लिए तैयार फिल्म ' धड़क' के प्रमोशन में जुटी जाह्नवी ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई खास बातचीत में बताया कि इस साल भाई अर्जुन के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने का इंतजार वह बेसब्री से कर रही हैं।
जाह्नवी बताती हैं, 'इस रक्षा बंधन का इंतजार मुझे बेसब्री से है, क्योंकि पहली बार अर्जुन भैया को राखी बांधूगी। पिछले कई महीनों में जिस तरह से उन्होंने ( अर्जुन कपूर) हमें हिम्मत और ताकत दी है, हमारे लिए वह बहुत बड़ी बात है, उन्हें तो जो भी हमें देना था, उससे कहीं ज्यादा दे दिया है। मां (श्रीदेवी) के जाने के बाद जो कठिन समय आया, उस समय में हमारा पूरा परिवार साथ आ गया।'
परिवार के बारे में बात करते हुए जाह्नवी बताती हैं, 'इन दिनों जबसे फिल्म के प्रमोशन शुरू हुए हैं, मेरी ट्रैवलिंग बहुत ज्यादा हो गई है, इसलिए मैं बहन खुशी के साथ बहुत कम समय बिता पाती हूं। हालांकि अर्जुन भैया, अंशुला दीदी और पापा भी ट्रैवल कर रहे हैं, लेकिन खुशी को बहुत मिस करती हूं। खुशी धड़क में मेरे किरदार की तरह मजबूत और इंडिपेंडंट है, लेकिन मुझे हमेशा खुशी की बहुत जरूरत होती है।'
जाह्नवी आगे कहती हैं, 'मैं खुशी से बड़ी जरूर हूं, लेकिन वह मुझे संभालती है। जब मैं खाना नहीं खाती तो फोन करके डांटती है, नींद नहीं आती तो मुझे आकर सुलाती है और जब मेरा दिन कुछ ज्यादा अच्छा नहीं जा रहा होता है... तो फोन पर लगातार मुझसे बात करती है। पता नहीं, लेकिन न जाने क्यों मैं मां को खुशी में बहुत देखती हूं। खुशी मेरा कम्फर्ट और सिक्यॉरिटी है।
फिल्म 'धड़क' के साथ जल्द ही परदे पर धमाका करने के लिए तैयार जाह्नवी इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जी-जान से जुटी हैं। वह देशभर के मुख्य शहरों में घूम-घूम कर फिल्म का प्रचार कर रही हैं। जाह्नवी के साथ फिल्म में ईशान खटटर मुख्य भूमिका में हैं और आशुतोष राणा, जाह्नवी के पिता के बेहद अहम किरदार में नजर आएंगे। 'धड़क' का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। फिल्म के प्रड्यूसर करण जौहर हैं। यह फिल्म अगले हफ्ते 20 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment