Wednesday, July 11, 2018

लंदन
केविन एंडरसन ने शानदार वापसी करते हुए आठ बार के विंबलडन चैंपियन रोजर फेडरर को 2-6, 6-7(5), 7-5, 6-4, 13-11 से हराकर पुरुष एकल के सेमीफाइनल में जगह बना ली।


साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने कमाल का जुझारूपन दिखाया। फेडरर ने पहले दो सेट जीतकर बढ़त बना ली थी। इस कोर्ट पर फेडरर का प्रदर्शन शानदार है लेकिन इस मैच में एंडरसन ने उनके 9वीं बार चैंपियन बनने के ख्बाव को तोड़ दिया।

इससे पहले दोनों खिलाड़ियों के चार मुकाबले हुए थे जिसमें एंडरसन को हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही वह 1983 के बाद विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हैं। तब केविन करन अंतिम चार में पहुंचे थे।

8वीं वरीयता प्राप्त 32 वर्षीय खिलाड़ी ने तीसरे सेट की 10वीं गेम में एक मैच पॉइंट बचाया। इसके बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ता ही गया और वह सिर्फ 26 मिनट में पहला सेट जीतने वाले फेडरर पर हावी होते चले गए।

उन्होंने तीसरा सेट जीतकर फेडरर के विंबलडन में लगातार 34 सेट तक अजेय रहने के सिलसिले को तोड़ा। इसके बाद एंडरसन ने चौथा सेट भी जीत लिया और 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता को जाहिर तौर पर काफी झटका लगा।

पांचवें सेट में भी दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। 11-11 तक स्कोर बराबर रहा। यहां पर फेडरर चूके और एंडरसन ने उनकी सर्विस ब्रेक कर बढ़त बना ली। इसके बाद अपनी सर्विस जीतकर उन्होंने पांचवां और निर्णायक सेट और मैच अपने नाम किया।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment