Monday, June 25, 2018

श्रीदेवी की सुपरहिट साउथ इंडियन फिल्म के रीमेक में नजर आ सकतीं दीपिका

actress deepika padukone might be part of a remake of superhit south indian sridevi film
इस साल के शुरुआत में आई फिल्म 'पद्मावत' के बाद से दीपिका पादुकोण ने फिलहाल फिल्मों से ब्रेक ले रखा हैं, मगर लगातार वह खबरों में बनी हुई हैं। इस साल हुए मेट गाला और कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर उन्हें शिरकत करते देखा गया। इसके साथ ही ऐक्टर रणवीर सिंह संग उनकी शादी को लेकर भी काफी खबरें सुनने को मिल रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल नंवबर में बॉलिवुड का यह फेमस जोड़ा, शादी करने जा रहा है। जिसकी वजह से बताया जा रहा है कि फिलहाल दीपिका कोई नई फिल्म हाथ में नहीं ले रही हैं।

पढ़ेंः रणवीर के बचपन की तस्वीर पर दीपिका का ऐसा रिऐक्शन!

ऐसे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दीपिका बहुत जल्द श्रीदेवी की एक सुपरहिट फिल्म के रीमेक में नजर आ सकती हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म लगभग चालीस साल पहले बनी कोई साउथ इंडियन फिल्म का हिंदी रीमेक है। जिसके लिए मेकर्स की ओर से दीपिका का नाम लगभग फाइनल कर लिया गया है। असल में, श्रीदेवी की इस सुपरहिट फिल्म के प्रड्यूसर दक्षिण भारतीय थे, मगर इसको निर्देशित बॉलिवुड डायरेक्टर ने किया था। हालांकि इसके राइट्स को लेकर फिलहाल बातचीत चल रही है। जिसकी वजह से फिल्म से जुड़े लोग किसी भी विवाद से बचने के लिएफिलहाल इस बारे में खुलकर बात नहीं कर रहे हैं।

पढ़ेंः इटली में शादी करने जा रहे हैं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह?

इसके अलावा दीपिका के खाते में विशाल भारद्वाज की माफिया क्वीन सपना दीदी पर बन रही फिल्म भी लाइनअप में है। जिसमें एक बार फिर उनके साथ 'पीकू' के को स्टार इरफान खान ऐक्टिंग करते नजर आएंगे। मगर इरफान की अचानक सामने आई गंभीर बीमारी के चलते, उनके ट्रीटमेंट को देखते हुए फिलहाल इस फिल्म का काम रोक दिया गया है।

deepikasri
इरफान खान और दीपिका को लेकर फिल्म बनाने पर बोले विशाल भारद्वाज
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment