Monday, June 25, 2018

मुझसे बेहतर ऐक्टर अहान, उससे अपनी तुलना से परेशान नहीं: सुनील शेट्टी

actor suniel shetty on son ahaan shetty bollywood debut and relationship with kids
बॉलिवुड में जल्द ही डेब्यू करने जा रहे अहान शेट्टी के पिता और ऐक्टर सुनील शेट्टी का कहना है कि अहान उनसे कहीं बेहतर कलाकार है और लोगों द्वारा उनकी तुलना अहान से करने को लेकर वह जरा भी परेशान नहीं हैं। इस बारे में सुनील ने बताया, 'वह मुझसे बहुत बेहतर ऐक्टर है, इसलिए मैं उसकी मुझसे तुलना को लेकर जरा भी परेशान नहीं हूं। अगर दर्शक उसे स्वीकार करते हैं, किस्मत उसके साथ देती है और वह अच्छा काम करता है तो वह जरूर सफल होगा।'

पढ़ेंः सुनील शेट्टी ने कहा, कन्नड़ फिल्म में डेब्यू को लेकर नर्वस हूं

'बॉर्डर' स्टारर सुनील आगे कहते हैं, 'अहान काफी टैलंटेड है और बॉलिवुड में डेब्यू को लेकर वह पूरी तरह से तैयार है।' बता दें, सुनील की बेटी आथिया शेट्टी भी ऐक्ट्रेस हैं। हालांकि अपने बच्चों के डेब्यू और फिटनेस को लेकर सुनील ने कहा, 'जब आप बच्चों को समझाते हैं, वे आपकी नहीं सुनते हैं। मुझे लगता है उन्होंने मुझे जिंदगीभर देखा है। मेरे घर में लोग सुबह पांच बजे जागते हैं और 10 बजे तक सभी लोग सोने की तैयारी करने लगते हैं। अब यह उनके डीएनए में है।'

sunilshetty
कथित गर्लफ्रेंड के साथ नजर आए सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी
Loading
X

अपने बच्चों के साथ वक्त गुजारने को लेकर सुनील के मुताबिक, वह आथिया और अहान के साथ हफ्ते में एक या दो बार फिटनेस सेशन लेते हैं और उनसे अपने फिटनेस टिप्स भी शेयर करते हैं। इसके साथ ही बता दें 56 वर्षीय सुनील आज भी अपने गजब के फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। इस बारे में उनका कहना है, 'मैंने और अहान ने साथ में बहुत तैयारी की है। आथिया आज भी जब कुछ मेरे से सीखना चाहती है तो वह भी हमारे साथ अभ्यास करती है। इसके साथ ही जब मुझे लगता है कि मुझे उनसे कुछ नया सीखने की जरूरत है तो मैं उनके साथ अभ्यास करता हूं।'

sunilshetty
साजिद नाडियाडवाला के घर के बाहर दिखे पापा सुनील शेट्टी संग आहान, बॉलीवुड में डेब्यू के लिए है तैयार
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment