Showing posts with label PMOIndia. Show all posts
Showing posts with label PMOIndia. Show all posts

Saturday, September 22, 2018

September 22, 2018 0
राफेल सौदे पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के ताजा बयान के सामने आने के बाद से लगातार राजनीतिक बयानबाजी जारी है। विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर कड़े हमले कर रहा है, वहीं कई लोग मोदी के पक्ष में खड़े हैं और कांग्रेस के अपने गिरेबान में झांकने की बात कर रहे हैं। ऐक्ट्रेस पायल रोहतगी ने भी एक विडियो जारी करके राफेल डील के बारे में अपना पक्ष रखा है।

पायल ने यू-ट्यूब पर एक विडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने शुरुआत से अबतक राफेल डील जिन-जिन पड़ावों से गुजरा, उनके बारे में समझाया है। अपने विडियो में पायल ने इस डील के लिए एनडीए सरकार की तारीफ भी की है और विपक्ष के विरोध पर कड़ा निशाना साधा है। इस विडियो में पायल बता रही हैं कि डील की शुरुआत साल 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में हुई थी। उस समय भारतीय वायुसेना ने सरकार से करीब 126 फाइटर जेट की मांग की थी।

मोदी का किया बचाव, कांग्रेस पर निशाना
इसके बाद पायल ने डील के लिए टेंडर दिए जाने की प्रक्रिया को समझाया है। उनका कहना है कि यूपीए की सरकार ने भी यह डील करने की कोशिश की थी लेकिन वह अंजाम तक नहीं पहुंच सकी। यूपीए के समय 18 लड़ाकू विमान के डील की बात हो रही थी जबकि एनडीए की सरकार ने 36 विमान की डील की है। यह देश की सुरक्षा के हित में है। पायल का कहना कि आखिरकार 18 साल बाद ये फाइटर जेट भारत को मिलने जा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस का विरोध ही देश की सुरक्षा के लिए खतरा है।

प्रधानमंत्री पर अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस को डील दिलाने के लिए लग रहे आरोप के बारे में पायल ने कहा कि यह काफी आजीब है क्योंकि यूपीए की सरकार में भी कई डील किए गए थे जिनमें कुछ लोगों को फायदा पहुंचाया गया था। पायल ने कहा, 'मुझे ज्यादा नहीं पता है लेकिन मैं इतना जानती हूं कि राजनीति में कोई किसी का दोस्त या दुश्मन नहीं होता है। बस इस बात का महत्व होता है कि किस समय आपको किससे फायदा मिल रहा है।'
देखें पायल का विडियो:

X

ट्विटर पर राहुल पर साधा निशाना
इसके अलावा पायल रोहतगी इस मामले में ट्विटर पर भी लगातार कांग्रेस के आरोपों पर हमला बोल रही हैं। पायल ने राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है राहुल को इन आरोपों के सबूत देने चाहिए क्योंकि यह स्टुपिड रिऐलिटी शो बिग बॉस नहीं है। आगे उन्होंने राहुल से अपने परिवार के इतिहास और बोफोर्स घोटाले के बारे में भी बात करने के लिए कहा है।

Seriously with due respect Sir, pl read the press release, it’s in English. Also pls give proof as this is NOT some… https://t.co/vK3yGj4Fkl

— TEAM PAAYAL ROHATGI (@Payal_Rohatgi) 1537602458000

पढ़ें:
केरल बाढ़ पीड़ितों को लेकर पायल रोहतगी ने किए आपत्तिजनक कॉमेंट, लोगों ने बुरी तरह लताड़ा

Read the statement again. It says French Government is not involved in the choice of Indian industrial partners who… https://t.co/AtHHqmGD6i

— TEAM PAAYAL ROHATGI (@Payal_Rohatgi) 1537581143000

बता दें कि पायल अक्सर राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बात रखती रही हैं। हाल ही में तीन तालक पर अध्यादेश का पायल ने स्वागत किया था। इस मुद्दे पर भी उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधा था और लिखा था कि इंदिरा गांधी के पति फिरोज गांधी मुस्लिम थे, क्या इस वजह से कांग्रेस अब तक तीन तलाक बिल पास नहीं होने दे रही थी?

तीन तलाक: अध्यादेश पर पायल रोहतगी का ट्वीट
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

Monday, September 17, 2018

September 17, 2018 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 68 साल के हो गए। पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर दुनिया भर से बधाई संदेश आ रहे हैं। इसी बीच बॉलिवुड के भी सिलेब्रिटीज ने अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल से बधाई संदेश पीएम तक पहुंचाए। ऐक्टर विवेक ओबरॉय से लेकर फिल्मकार मधुर भंडारकर सभी ने प्रधानमंत्री को बधाई दी। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी अपना जन्मदिन वाराणसी में स्कूली बच्चों के साथ मनाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी को बधाई संदेश देते हुए फिल्मकार मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया, ' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन के ढेरों शुभकामनाएं। भगवान गणेश आपको अच्छी सेहत और देश सेवा के लिए दृढ़ संकल्प प्रदान करें और आप देश को सफलता की नई ऊंचाइयों तक ले जाएं।'

Wishing a very Happy Birthday to Hon. PM @narendramodi Ji. May Lord Ganesha bless u with great health and stronger… https://t.co/ZYy0OsAQ88

— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) 1537153074000

अनुपम खेर ने भी प्रधानमंत्री को ट्विटर पर बधाई दी। अनुपम ने ट्वीट किया, 'जन्मदिन के ढेरों शुभकामना प्रधानमंत्री जी। देश के लिए आपके जो भी सपने हैं ईश्वर उन्हें पूरा करे। कामना करता हूं कि आप अपने कठिन परिश्रम और ईमानदारी से देश का आने वाले कई सालों तक नेतृत्व करें। लम्बे और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं।'

Happy birthday PM @narendramodi ji. May God fulfil all your dreams, for our motherland, India. May you continue to… https://t.co/OLpF1qytmA

— Anupam Kher (@AnupamPKher) 1537130645000

विवेक ओबरॉय ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जन्मदिन की ढेरों बधाई माननीय प्रधानमंत्री जी। आपको लम्बे, स्वस्थ और सुखी जीवन की शुभकामनाएं। आपका नि:सवार्थ स्वभाव हमारे लिए प्रेणना का स्रोत है। ईश्वर आपको और शक्ति प्रदान करे।'

Many happy returns of the day to our Honorable PM @narendramodi ji. Wish you a long, healthy and prosperous life. Y… https://t.co/PJ1jxD19H2

— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) 1537156439000

परेश रावल ने ट्वीट किया, 'मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हमारे प्रिय प्रधानमंत्री जी को लम्बा और स्वस्थ जीवन प्रदान करें।'

A prayer to god to grant our beloved PM @narendramodi a long and a healthy life .

— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) 1537153607000

खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर ऐक्टर अक्षय कुमार ने ट्विटर पर अपना एक विडियो पोस्ट करते हुए पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाइयां दीं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाइयां देता हूं। उन्होंने कुछ ऐसे मुद्दों को समाज में उठाया है जो मेरे दिल के बेहद करीब हैं। आपको शुक्रिया और आपका यह साल बहुत अच्छा हो।'

Wishing the man with a vision, our Honorable Prime Minister Mr. @narendramodi ji a very happy birthday. Today I’d l… https://t.co/X7eKAp7N2z

— Akshay Kumar (@akshaykumar) 1537167306000

अशोक पंडित ने अपने ट्वीट में लिखा, 'नरेंद्र मोदी जी देश को अपने बहतरीन नज़रिए और कुछ कर गुज़रने की उम्मीद से सींच रहे हैं। उनके जैसा नेता जीवन में एक बार आता है और अपने कर्मों की बदौलत सदियों तक याद किया जाता है।'

@narendramodi ji is enabling the nation with a greater vision and nourishing it with a spirit of hope and achieveme… https://t.co/eaEWFGUIez

— Ashoke Pandit (@ashokepandit) 1537125319000

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com