पायल ने यू-ट्यूब पर एक विडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने शुरुआत से अबतक राफेल डील जिन-जिन पड़ावों से गुजरा, उनके बारे में समझाया है। अपने विडियो में पायल ने इस डील के लिए एनडीए सरकार की तारीफ भी की है और विपक्ष के विरोध पर कड़ा निशाना साधा है। इस विडियो में पायल बता रही हैं कि डील की शुरुआत साल 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में हुई थी। उस समय भारतीय वायुसेना ने सरकार से करीब 126 फाइटर जेट की मांग की थी।
मोदी का किया बचाव, कांग्रेस पर निशाना
इसके बाद पायल ने डील के लिए टेंडर दिए जाने की प्रक्रिया को समझाया है। उनका कहना है कि यूपीए की सरकार ने भी यह डील करने की कोशिश की थी लेकिन वह अंजाम तक नहीं पहुंच सकी। यूपीए के समय 18 लड़ाकू विमान के डील की बात हो रही थी जबकि एनडीए की सरकार ने 36 विमान की डील की है। यह देश की सुरक्षा के हित में है। पायल का कहना कि आखिरकार 18 साल बाद ये फाइटर जेट भारत को मिलने जा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस का विरोध ही देश की सुरक्षा के लिए खतरा है।
प्रधानमंत्री पर अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस को डील दिलाने के लिए लग रहे आरोप के बारे में पायल ने कहा कि यह काफी आजीब है क्योंकि यूपीए की सरकार में भी कई डील किए गए थे जिनमें कुछ लोगों को फायदा पहुंचाया गया था। पायल ने कहा, 'मुझे ज्यादा नहीं पता है लेकिन मैं इतना जानती हूं कि राजनीति में कोई किसी का दोस्त या दुश्मन नहीं होता है। बस इस बात का महत्व होता है कि किस समय आपको किससे फायदा मिल रहा है।'
देखें पायल का विडियो:
ट्विटर पर राहुल पर साधा निशाना
इसके अलावा पायल रोहतगी इस मामले में ट्विटर पर भी लगातार कांग्रेस के आरोपों पर हमला बोल रही हैं। पायल ने राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है राहुल को इन आरोपों के सबूत देने चाहिए क्योंकि यह स्टुपिड रिऐलिटी शो बिग बॉस नहीं है। आगे उन्होंने राहुल से अपने परिवार के इतिहास और बोफोर्स घोटाले के बारे में भी बात करने के लिए कहा है।
Seriously with due respect Sir, pl read the press release, it’s in English. Also pls give proof as this is NOT some… https://t.co/vK3yGj4Fkl
— TEAM PAAYAL ROHATGI (@Payal_Rohatgi) 1537602458000
पढ़ें: केरल बाढ़ पीड़ितों को लेकर पायल रोहतगी ने किए आपत्तिजनक कॉमेंट, लोगों ने बुरी तरह लताड़ा
Read the statement again. It says French Government is not involved in the choice of Indian industrial partners who… https://t.co/AtHHqmGD6i
— TEAM PAAYAL ROHATGI (@Payal_Rohatgi) 1537581143000
बता दें कि पायल अक्सर राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बात रखती रही हैं। हाल ही में तीन तालक पर अध्यादेश का पायल ने स्वागत किया था। इस मुद्दे पर भी उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधा था और लिखा था कि इंदिरा गांधी के पति फिरोज गांधी मुस्लिम थे, क्या इस वजह से कांग्रेस अब तक तीन तलाक बिल पास नहीं होने दे रही थी?
तीन तलाक: अध्यादेश पर पायल रोहतगी का ट्वीट