Showing posts with label MeToo. Show all posts
Showing posts with label MeToo. Show all posts

Thursday, January 17, 2019

January 17, 2019 0
बॉलिवुड पर मीटू कैंपेन का साया अब भी बरकरार है। लगातार कई जानेमाने चेहरों पर यौन शोषण के आरोप लग रहे हैं। फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी के बाद अब म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। हालांकि, शिकायत दर्द कराने के कुछ समय बाद ही शिकायत वापस ले ली गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक महिला ने भूषण कुमार पर आरोप लगाया था कि भूषण ने उन्हें अपने साथ सोने की शर्त पर तीन फिल्में ऑफर करने का वादा किया था। महिला ने भूषण कुमार पर धमकी देने का भी आरोप लगाया था। उनसे कुछ और लड़कियों के बारे में भी बताया जिनका भूषण ने काम देने की शर्त पर इस्तेमाल किया।

#MeToo: राजू हिरानी मामले में बोलीं रवीना टंडन

हालांकि, खबर है कि महिला ने अपनी शिकायत वापस ले ली है। उसने कृष्ण कुमार से उसके खिलाफ लगाए गए आरोपों को भी वापस लेने के लिए कहा है। कृष्ण ने भी महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। टी-सीरीज की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि महिला लगातार कृष्ण कुमार को धमकी दे रही थी और पैसों की मांग कर रही थी। लंबे समय तक चुप रहने के बाद कृष्ण को शिकायत दर्ज करानी पड़ी।

meetoo munna bhai 3 put on hold hirani awaits clean chit
#MeToo: 'मुन्ना भाई 3' होल्ड पर, हिरानी को क्लीन चिट का इंतज़ार
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

Sunday, January 13, 2019

January 13, 2019 0
मीटू अभियान के तहत बॉलिवुड में पिछले साल कई महिलाओं ने अपनी आप बीती शेयर की थी। सबसे ताजा खुलासा 'संजू', 'पीके' जैसी हिट फिल्में दे चुके निर्माता-निर्देशक राजकुमार हिरानी को लेकर हुआ है। एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, हिरानी पर 'संजू' फिल्म में उनकी असिस्टेंट डायरेक्टर रही महिला ने सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। हिरानी पर लगे आरोप से इंडस्ट्री के लोग सकते में हैं। लेखिका विंता नंदा ने सबसे पहले इस पर अपना रिऐक्शन दिया है।

विनीता ने ट्विटर पर लिखा है कि, 'मीटू का यह ताजा मामला काफी परेशान करने वाला है।' भला कौन इस महिला पर यकीन कर सकता है? अब यह सब नहीं सहन होता है।' गौरतलब है कि विंता खुद इस कैंपेन के तहत अपनी आप-बीती बता चुकी हैं। विंता एक लेखिका हैं। उन्होंने ऐक्टर आलोकनाथ पर खुद के यौन शोषण का आरोप लगाया था। विंता नंदा ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाया था।

The latest on #MeToo is so disturbing. Who is it that women can trust? Can't deal with these words anymore " "At th… https://t.co/2zrJmeIGV9

— Vinta Nanda (@vintananda) 1547374806000

पढ़ें: यौन शोषण के आरोप में फंसे राजकुमार हिरानी

क्या है मामला?

राजकुमार हिरानी पर फिल्म 'संजू' के पोस्ट प्रॉडक्शन के दौरान उनकी असिस्टेंट रही महिला ने एक से अधिक बार यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया है। एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में पीड़िता ने कहा कि, '6 महीने तक मैंने यह सब सहन किया। विरोध करने पर हिरानी ने मुझे फिल्म से निकालने की धमकी तक दे डाली थी।' पीड़िता के अनुसार उन्होंने इसकी शिकायत 'संजू' के को-प्रॅड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा से मेल के जरिए की थी।

वहीं राजकुमार हिरानी के वकील ने अपने क्लायंट की तरफ से इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है वह महिला द्वारा लगाए गए इन आरोपों को खारिज करते हैं और हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं। हिरानी का कहना है कि यह सारे आरोप उनकी छवि को खराब करने के लिए लगाए गए हैं।

डिस्क्लेमर: हमारी पॉलिसी है #MeToo पर एक जिम्मेदार कवरेज
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

Thursday, December 6, 2018

December 06, 2018 0
पिछले दिनों मीटू अभियान में कई महिलाओं ने अपने साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ खुलकर बात की। इस अभियान में बॉलिवुड के कई नामी चेहरों के नाम भी सामने आए। फिल्ममेकर सुभाष घई पर भी मॉडल-ऐक्ट्रेस केट शर्मा ने यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। पिंकविला की खबर के अनुसार अब सुभाष घई को इन आरोपों से क्लीन चिट मिल गई है।

केट शर्मा ने सुभाष घई के खिलाफ वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। खबर के अनुसार क्लोजर रिपोर्ट में कहा गया है कि केट ने सुभाष घई के ऑफिस में ली गईं बर्थडे फटॉग्राफ्स को फेसबुक पर अपलोड कर दिया था। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को भी ये फोटोज दिए थे और गलत सूचना दी थी कि सुभाष अपनी अगली फिल्म 'ऐतराज 2' में उन्हें कास्ट कर रहे हैं।

घई कथित तौर पर इस बात से नाराज थे और उन्होंने केट से बात करना छोड़ दिया था। इससे केट को बुरा लगा और उन्होंने ये आरोप लगाए। इसके बाद केट ने अपनी मां की बीमारी का हवाला देकर अपनी शिकायत वापस ले ली और कहा कि उन्हें अब कोई शिकायत नहीं है। इन आरोपों मे पुलिस को कोई तथ्य नहीं मिले इसलिए केस बंद कर दिया गया।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

Wednesday, November 14, 2018

November 14, 2018 0
बॉलिवुड की चहेती ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज रणवीर सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उन्होंने इटली के लेक कोमो में कोंकणी रिवाज से शादी की है। उनकी शादी की तस्वीरों और विडियोज का उनके फैंस पलके बिछाकर इंतजार कर रहे हैं।

हालांकि अभी तक दीपिका-रणवीर की तरफ से तस्वीरें फोटोज जारी नहीं की गई हैं न हीं वहां पहुंचे किसी गेस्ट को ये तस्वीरें लीक करने की इजाजत है। इसके लिए वहां टाइट सिक्यॉरिटी की व्यवस्था भी है। हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ विडियो क्लिप्स और तस्वीरें सर्कुलेट हो रहे हैं। दीपिका पादुकोण के फैन पेज पर यह विडियो शेयर किया गया है...

View this post on Instagram

THEY ARE OFFICIALLY MARRIED !!!! 😭💍💔#deepveerkishadi

A post shared by Ladkiwale 👰🏻 (@deepika.padukone.fanpage) on


watch first visuals of ranveer deepikas wedding venue
देखें: रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण का वेडिंग वेन्यू
Loading
X

जानकारी के मुताबिक दीपिका की शादी मुहुर्त सुबह 7 बजे था। वहीं तस्वीरों में सभी आइवरी और गोल्ड कलर थीम में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं लेक कोमो में हुई आतिशबाजी के कुछ विडियोज भी सामने आए हैं।

watch ranveer shakes a leg during wedding in lake como italy
दीपिका पादुकोण के साथ शादी से पहले रणवीर सिंह का जश्न मनाते हुए वीडियो आया सामन...
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

Tuesday, November 13, 2018

November 13, 2018 0
सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर लगाए आरोप
भारत में मीटू मूवमेंट के बाद अलग-अलग इंडस्ट्रीज से सेक्शुअल हैरासमेंट की कई कहानियां सामने आ चुकी हैं। कई महिलाओं ने सीनियर ऐक्टर आलोक नाथ पर भी आरोप लगाए। 90 के दशक के शो तारा की प्रड्यूसर-राइटर विंता नंदा ने उन पर रेप और हैरासमेंट का आरोप लगाया था, जिसके बाद सिने ऐंड टीवी आर्टिस्ट्स असोसिएशन ( CINTAA) तुरंत ऐक्टिव हुआ और उनसे इस बारे में जवाब मांगा था। आलोक नाथ ने सिंटा को जवाब दिया था और अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकार दिया था।

अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि सिंटा ने उन्हें निकाल दिया है। सिंटा ने इस बारे में ट्विटर पर एक स्टेटमेंट भी जारी किया है।

In view of the various allegations of sexual harassment and misconduct against Mr. Alok Nath, after due diligence a… https://t.co/RyCyYURUjm

— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) 1542114214000
   
  • सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर लगाए आरोप

    सिंगर सोना महापात्रा ने कई सारे ट्वीट्स कर कैलाश खेर पर आरोप लगाए हैं कि कैलाश ने उनको गलत तरह से छूने की कोशिश की थी। सोना ने उन सभी महिलाओं का भी समर्थन किया है जिन्होंने #MeToo कैंपेन के तहत अपनी-अपनी कहानियां बताई हैं। सोना ने बताया कि जब वह एक बार कैलाश खेर के साथ एक गाना गा रही थीं तब वह लगातार उनकी जांघों पर हाथ रखकर कहते रहे कि वह बहुत खूबसूरत हैं। सोना ने इस बारे में कई ट्वीट किए और उन लोगों को भी जवाब दिया जिन्होंने सोना का विरोध किया।

  • सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर लगाए आरोप

    #MeToo मूवमेंट के तहत एक पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट ने एक फेसबुक पोस्ट लिखकर अभिजीत पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया है कि यह घटना साल 1998 में कोलकाता के होटल हिंदुस्तान इंटरनैशनल में घटी थी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि उस समय अभिजीत बहुत सफल सिंगर के तौर पर जाने जाते थे। उन्होंने लिखा कि अभिजीत ने उनकी कलाई पकड़कर अपने पास खींच लिया क्योंकि उन्होंने अभिजीत के साथ डान्स करने और उनके साथ इंटीमेट होने से इनकार कर दिया था। फ्लाइट अटेंडेंट ने आगे लिखा है कि अभिजीत ने लगभग उन्हें किस करते हुए उनके बाएं कान को दांतों से काटते हुए चिल्लाकर कहा, 'B*t*h, तुम अपने आपको समझती क्या हो, रुको मैं तुम्हें सबक सिखाता हूं।' फ्लाइट अटेंडेंट ने आगे लिखा है कि होटल के लोग उन्हें अच्छी तरह से जानते थे इसलिए उन्होंने पूरी तरह उनकी मदद की और पूरे एक महीने तक के लिए अभिजीत के वहां आने पर बैन लगा दिया। हांलांकि अभिजीत ने पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट के इन आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, 'पिछले 20 सालों में मैं किसी पब में नहीं गया हूं।

  • सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर लगाए आरोप

    राइटर/प्रड्यूसर विंता नंदा के बाद 'हम साथ साथ हैं' की एक क्रू मेंबर ने ऐक्टर आलोक नाथ पर सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया है।'हम साथ साथ हैं' फिल्म की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि उस समय रात वाले सीन की शूटिंग चल रही थी और वह उनके लिए (आलोक नाथ) कॉस्ट्यूम लेकर उनके पास गई। उन्होंने कहा, जैसे ही उन्हें कपड़े दिए वह उनके सामने ही अपने कपड़े उतारने लगे। वह हैरान थीं और वहां से जल्द से जल्द निकलने की कोशिश करने लगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि जब वह वहां से भागने की कोशिश करने लगीं तो उन्होंने उनका हाथ पकड़ लिया और इस दौरान उनसे हाथापाई भी की। उन्होंने कहा कि उन्हें अच्छी तरह से याद है कि वह झटके से उनका हाथ छुड़ाकर उस कमरे से भाग निकली थीं।

  • सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर लगाए आरोप

    इंडस्ट्री के मशहूर लेखक व कमीडियन वरुण ग्रोवर पर उनके ही कॉलेज में रही एक जूनियर ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, 'हम एक म्यूजिक क्लब में मिले जहां उन्होंने मुझे मेरे किरदार के बारे में बताया, जिसमें बचपना होता है लेकिन वह विध्वंसक भी होती है। इस दौरान उन्होंने मुझे बताया कि किरदार के लिए मुझे कैसे चलना होगा। वह खुद को विश्वकर्मा बुलाते रहते थे, मुझे लगा यह कोई कैंपस जोक है। किरदार के बारे में बताते हुए उन्होंने खुद उसकी तरह चलकर दिखाया और फिर मुझे ऐसा करने को कहा। मैं उठी और उसी तरह चलकर उनके ओर जाने लगी। उन्होंने अपने दोनों हाथ फैला लिए, मुझे लगा वह विश्वकर्मा का किरदार प्ले कर रहे हैं। जैसे ही मैं उनके नजदीक पहुंची उन्होंने मुझे अपनी ओर खींचा और कसकर पकड़ लिया। वह मेरे पीछे सटकर खड़े हो गए मैं उनका प्राइवेट पार्ट महूसस हुआ इसके बाद मुझे समझ आया कि असल में हो क्या रहा है। मैंने तुरंत उन्हें धक्का दिया और खुद को उनसे दूर किया।' हालांकि, इन आरोपों को वरुण ग्रोवर ने झूठा बताया है।

  • सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर लगाए आरोप

    ऐक्ट्रेस तनुश्री दत्ता द्वारा ऐक्टर नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाए जाने के बाद अब फिल्मों और टीवी जगत के 'संस्कारी बापू' यानी ऐक्टर आलोक नाथ पर भी यौन शोषण का आरोप लगा है। राइटर और फिल्ममेकर विंटा नंदा ने आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाते हुए एक फेसबुक पोस्ट में पूरे मामले को पब्लिक के सामने खोलकर रख दिया है। इस पोस्ट में विंटा ने विस्तार से बताया है कि कैसे आलोक नाथ ने 1994 में पॉप्युलर शो 'तारा' के दौरान उनके साथ रेप किया। हालांकि पूरी पोस्ट में विंटा ने आलोकनाथ का कहीं नाम नहीं लिया और हैशटैग #Sanskaari शब्द का इस्तेमाल किया है । हालांकि, इस पूरे मामले पर आलोकनाथ से सफाई दी है और मामले को गलत बताया है। आगे देखिए, और भी सिलेब्रिटीज़ पर गिरी है गाज। #metoo

  • सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर लगाए आरोप

    आगे की स्लाइड्स में देखें कि किन-किन सिलेब्रिटीज पर लग चुके हैं ऐसे आरोप।

  • सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर लगाए आरोप

    हाल में एक फोटो जर्नलिस्ट ने सोशल मीडिया पर सिंगर कैलाश खेर पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए हैं। जर्नलिस्ट ने कहा कि जब वह कैलाश खेर का इंटरव्यू लेने गई थीं तो उन्होंने बार-बार जर्नलिस्ट की जांघों पर हाथ रखा था।

  • सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर लगाए आरोप

    यह मुद्दा इस समय बॉलिवुड में सबसे गर्म है। ऐक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया है कि एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उन्हें गलत तरह से छूने की कोशिश की। तनुश्री ने यह भी आरोप लगाया है कि नाना ने उनके साथ इंटिमेट होने के लिए गाने के डान्स स्टेप्स में बदलाव का भी दबाव डाला था।

  • सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर लगाए आरोप

    मशहूर मॉडल जुल्फी सैयद पर भी कैलाश खेर पर आरोप लगाने वाली फोटो जर्नलिस्ट ने ही सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए हैं। जर्नलिस्ट ने कहा है कि जुल्फी ने उन्हें जबरन किस कर उनके साथ सेक्स करने की कोशिश की थी।

  • सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर लगाए आरोप

    अनुराग कश्यप की एक पूर्व असिस्टेंट ने आरोप लगाया है कि 3 साल पहले विकास बहल ने गोवा में एक पार्टी के दौरान उनकी ड्रेस में हाथ डाला था और मास्टरबेट किया था।

  • सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर लगाए आरोप

    ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी विकास बहल पर आरोप लगाया है कि वह उन्हें जबरन गले लगाकर उनकी गर्दन के पास अपना मुंह ले जाते थे और उनके बाल सूंघते थे। कंगना ने कहा है कि विकास अक्सर उनसे सेक्स की बातें किया करते थे।

  • सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर लगाए आरोप

    इससे पहले कंगना रनौत ने ऐक्टर आदित्य पंचोली पर आरोप लगाया था कि उन्होंने कई सालों तक जबरन कंगना का यौन शोषण किया था। कंगना ने यह भी आरोप लगाया था कि आदित्य पंचोली उन्हें पीटते थे।

  • सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर लगाए आरोप

    #metoo की इस लिस्ट में एक और नाम सामने आया है। एआईबी (AIB) के कमीडियन उत्सव चक्रवर्ती के ऊपर कई नाबालिग लड़कियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। हालांकि, उत्सव ने इन आरोपों का खंडन किया है। मामला सामने आने के बाद उत्सव से जुड़े सभी विडियो एआईबी से हटा लिए गए। इस बीच तन्मय भट्ट पर आरोप लगे कि वह उत्सव की हरकतों और उन पर लगे आरोपों के बारे में पहले से जानते थे, बावजूद इसके उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।
    साथी कमीडियन पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप झेल रहे तन्मय भट्ट इंडियन कॉमिडी ग्रुप AIB से अलग हो गए हैं। वह इसके सह-संस्थापक थे। ग्रुप के एचआर डिपार्टमेंट की ओर से तन्मय के अलग होने की जानकारी दी गई।

  • सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर लगाए आरोप

    इंडियन कॉमिडी ग्रुप AIB के एक और को-फाउंडर गुर्सिमन खंबा पर भी सैक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगे हैं। हालांकि, उनपर लगे रेप के आरोपों के बाद ग्रुप के एचआर डिपार्टमेंट की ओर से जानकारी दी गई है कि गुर्सिमन खंबा को इन आरोपों के बाद लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है और तन्मय के अलग होने की भी जानकारी दी गई। कंपनी का आरोप है कि तन्मय की इन सबकी जानकारी थी, लेकिन उन्होंने को-फाउंडर होने के नाते कोई कदम नहीं उठाया। कंपनी की ओर से कहा गया है, 'हम एआईबी और इसके सह-संस्थापक व सीईओ तन्मय भट्ट के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगे रहे आरोपों को काफी नजदीक से मॉनिटर कर रहे हैं। वर्तमान में चल रहे विवाद में हम तन्मय के रोल को इग्नोर नहीं कर सकते हैं। वह एआईबी से अलग हो रहे हैं, जिसका मतलब है कि अगले नोटिस तक वह किसी भी तरह से ग्रुप के किसी भी काम का हिस्सा नहीं होंगे।'

  • सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर लगाए आरोप

    ऐक्टर शाइनी अहूजा पर उनकी घर में काम करने वाली मेड ने रेप के आरोप लगाए थे। मेड के इन आरोपों के बाद शाइनी अहूजा को जेल भी जाना पड़ा था।

  • सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर लगाए आरोप

    डायरेक्टर मधुर भंडारकर पर मॉडल प्रीति जैन ने रेप और यौन शोषण के आरोप लगाए थे। प्रीति का दावा था कि मधुर ने फिल्मों में काम देने का वादा कर उनका यौन शोषण किया था। हालांकि, कोर्ट ने उनके खिलाफ आरोप को खारिज कर दिया था और उनकी हत्या की साजिश रचने के आरोप में मॉडल प्रीति जैन को तीन साल की सजा सुनाई थी।

  • सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर लगाए आरोप

    बीते जमाने के बॉलिवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना की कथित पार्टनर अनिता आडवाणी ने भी यौन शोषण का आरोप लगाया था। अपनी शिकायत में अनिता ने कहा था कि जब वह 13 साल की थीं तो राजेश खन्ना ने कथित तौर पर उन्हें जबरन पकड़कर किस किया था।

  • सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर लगाए आरोप

    बॉलिवुड के नवोदित सिंगर-कंपोजर अंकित तिवारी पर भी रेप के आरोप लग चुके हैं। एक महिला ने तिवारी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने शादी का वादा कर उनके साथ रेप किया था। हालांकि बाद में इन आरोपों से अंकित तिवारी को कोर्ट ने बरी कर दिया था।

  • सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर लगाए आरोप

    बॉलिवुड ऐक्टर शक्ति कपूर पर भी कास्टिंग काउच के आरोप लगे थे। एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए यह आरोप लगाए गए थे कि शक्ति कपूर ने फिल्मों में काम दिलाने के बहाने एक महिला के सामने सेक्स करने की डिमांड की थी। हालांकि बाद में ये आरोप साबित नहीं हो सके।

  • सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर लगाए आरोप

    गुजरे जमाने के ऐक्टर जितेंद्र पर भी उनकी एक कजिन ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। महिला ने पुलिस में शिकायत की थी कि 47 साल पहले जब वह 18 साल की थीं तब जितेंद्र ने उनका यौन शोषण किया था।

  • सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर लगाए आरोप

    #MeToo कैंपेन की शुरुआत हॉलिवुड से हुई थी जब दर्जनभर से ज्यादा महिलाओं और ऐक्ट्रेसेस ने मशहूर प्रड्यूसर हार्वी वीन्सटीन पर कई बार अलग-अलग समय पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे।


ट्वीट के मुताबिक, 'मिस्टर आलोक नाथ के खिलाफ सेक्शुअल हैरासमेंट और गलत व्यवहार के कई आरोपों को देखते हुए, विचार करने के बाद, सिंटा की एग्जिक्यूटिव कमिटी ने उन्हें असोसिएशन से निकालने का फैसला लिया है।

सोना महापात्रा ने कैलाश खेर पर लगाए आरोप
नपुंसक है समाज , महिलाओं को चुप करा देता है: विंता नंदा
Loading
X

बता दें कि विंता नंदा के आरोप के बाद कई और महिलाओं ने आलोक नाथ की खिलाफत की थी। ऐक्ट्रेस संध्या मृदुल ने भी आलोक नाथ पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए थे। संध्या ने ट्विटर पर एक लंबी पोस्ट ट्वीट की थी और इस घटना के बारे में बताते हुए विंता नंदा का सपॉर्ट किया था।

हालांकि आलोक नाथ ने राइटर-प्रड्यूसर विंता नंदा के खिलाफ मानहानि का केस फाइल कर दिया था। उन्होंने मुकदमा दायर करते हुए विंता नंदा से लिखित माफी और बतौर मुआवजा एक रुपये की मांग की थी।

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com