पिछले दिनों मीटू अभियान में कई महिलाओं ने अपने साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ खुलकर बात की। इस अभियान में बॉलिवुड के कई नामी चेहरों के नाम भी सामने आए। फिल्ममेकर सुभाष घई पर भी मॉडल-ऐक्ट्रेस केट शर्मा ने यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। पिंकविला की खबर के अनुसार अब सुभाष घई को इन आरोपों से क्लीन चिट मिल गई है।
केट शर्मा ने सुभाष घई के खिलाफ वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। खबर के अनुसार क्लोजर रिपोर्ट में कहा गया है कि केट ने सुभाष घई के ऑफिस में ली गईं बर्थडे फटॉग्राफ्स को फेसबुक पर अपलोड कर दिया था। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को भी ये फोटोज दिए थे और गलत सूचना दी थी कि सुभाष अपनी अगली फिल्म 'ऐतराज 2' में उन्हें कास्ट कर रहे हैं।
घई कथित तौर पर इस बात से नाराज थे और उन्होंने केट से बात करना छोड़ दिया था। इससे केट को बुरा लगा और उन्होंने ये आरोप लगाए। इसके बाद केट ने अपनी मां की बीमारी का हवाला देकर अपनी शिकायत वापस ले ली और कहा कि उन्हें अब कोई शिकायत नहीं है। इन आरोपों मे पुलिस को कोई तथ्य नहीं मिले इसलिए केस बंद कर दिया गया।
केट शर्मा ने सुभाष घई के खिलाफ वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। खबर के अनुसार क्लोजर रिपोर्ट में कहा गया है कि केट ने सुभाष घई के ऑफिस में ली गईं बर्थडे फटॉग्राफ्स को फेसबुक पर अपलोड कर दिया था। उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को भी ये फोटोज दिए थे और गलत सूचना दी थी कि सुभाष अपनी अगली फिल्म 'ऐतराज 2' में उन्हें कास्ट कर रहे हैं।
घई कथित तौर पर इस बात से नाराज थे और उन्होंने केट से बात करना छोड़ दिया था। इससे केट को बुरा लगा और उन्होंने ये आरोप लगाए। इसके बाद केट ने अपनी मां की बीमारी का हवाला देकर अपनी शिकायत वापस ले ली और कहा कि उन्हें अब कोई शिकायत नहीं है। इन आरोपों मे पुलिस को कोई तथ्य नहीं मिले इसलिए केस बंद कर दिया गया।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment