Wednesday, September 19, 2018

तीन तलाक पर अध्यादेश का अभिनेत्री पायल रोहतगी ने स्वागत किया है। उन्होंने एक ट्वीट करके अध्यादेश पर खुशी का इजहार किया है। ट्वीट में उन्होंने हाथ में एक प्लेकार्ड लिए हुए तस्वीर डाली है और फोटो के साथ तीन तलाक को लेकर नेहरू-गांधी परिवार पर भी टिप्पणी की है।

प्लेकार्ड में कुछ वाक्यों के माध्यम से उन्होंने तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को मिली आजादी पर प्रसन्नता का इजहार किया है। प्लेकार्ड में उन्होंने कुछ इस तरह से तीन तलाक पर अध्यादेश को सेलिब्रेट किया है, 'मैं हिंदुस्तान हूं। मैं खुश हूं। आजादी के 70 सालों तक एक वस्तु की तरह व्यवहार किया जाता रहा। बगैर बताए हुए रिप्लेस कर दिया जाता था। पति द्वारा मौखिक रूप से तलाक दे दिया जाता था। आखिरकार तीन तलाक पर अध्यादेश आने से मुस्लिम महिलाओं को इंसाफ मिल गया है।'

As per #NehruGandhi family tree, Mr. Feroze, the husband of Late Former PM Indira Ji, was a Muslim or Parsi so i… https://t.co/M5b4Eu5AcM

— TEAM PAAYAL ROHATGI (@Payal_Rohatgi) 1537356979000


प्लेकार्ड इमेज के साथ उन्होंने कुछ इस तरह से नेहरू-गांधी परिवार पर टिप्पणी की है, 'नेहरू-गांधी फैमिली ट्री के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा जी के पति मिस्टर फीरोज मुस्लिम या पारसी थे। और यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी तीन तलाक कानून को पास नहीं होने दे रही थी। तीन तलाक पर अध्यादेश पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है। क्या वे खुश हैं या फिर उदास।'

आपको बता दें कि पायल ने केरल में आई सैलाब को गो हत्या से जोड़ते हुए भी टिप्पणी की थी जिसको लेकर उनकी आलोचना हुई थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, 'केरल में गौ हत्या पर बैन नहीं है। प्रिय केरलवासियों और वहां के नेताओं हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाना सही नहीं है। अगर आप ऐसा करते हैं तो फिर भगवान भी सरेआम ऐसी ही सजा देता है। भगवान एक है और आप धार्मिक भावनाओं को ऐसे ठेस नहीं पहुंचा सकते।'

#cowslaughter is NOT banned in #kerala. Dear Kerala people and politicians of Kerala, not good to hurt the sentimen… https://t.co/SHNp7pO4zo

— TEAM PAAYAL ROHATGI (@Payal_Rohatgi) 1535371217000

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment