Showing posts with label Bachchan. Show all posts
Showing posts with label Bachchan. Show all posts

Sunday, September 23, 2018

September 23, 2018 0
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींचा है। इस पोस्ट में शिल्पा ने ऑस्ट्रेलिया में अपने साथ हुए नस्लभेद का वाकया शेयर किया है। शिल्पा के साथ यह घटना तब हुई जब वह सिडनी से मेलबर्न जा रही थीं। शिल्पा ने इसके खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया और सोशल मीडिया पर सारी बात बताई।

शिल्पा ने एयरलाइन का नाम लिखते हुए लिखा, 'सिडनी से मेलबर्न जाते समय चेक इन काउंटर पर मैं बदमिजाज मेल (यह उसका नाम है) से मिली जिसे लगा कि 'हम लोगों' से (ब्राउन लोगों से) बदतमीजी के साथ बात करना 'ठीक' है। मेरे पास 2 बैग थे। उसने मुझसे कहा कि मेरा बैग जो कि आधा खाली था, ओवरसाइज्ड है। उसने हमसे दूसरे काउन्टर पर जाने के लिए कहा जहां ओवरसाइज्ड बैग चेक किए जा रहे थे। वहां एक महिला ने मुझसे विनम्रता से कहा कि यह ओवरसाइज्ड नहीं है और इसे दूसरे काउंटर पर मैनुअली चेक कराना चाहिए। (यह सब तब हो रहा था जब काउंटर 5 मिनट में बंद होने वाला था।) मैं फिर से मेल के पास गई और उसे बताया कि उसकी साथी ने कहा है कि यह ओवरसाइज्ड नहीं है। उसने फिर से मना कर दिया। मेरे यह बताने के बावजूद कि इसके कारण बहुत परेशानी हो रही है, उसने बैग चेक करने से मना कर दिया। हमारे पास बर्बाद करने के लिए समय नहीं था। इसलिए हम फिर से दूसरे काउंटर पर गए और उन्हें बताया कि मेल को कुछ समस्या है। इसके बाद हमा्रा बैग ओवरसाइज्ड बैग वाले काउंटर पर ही चेक किया गया।'

पढ़ें: इस ड्रेस पर शिल्पा शेट्टी ट्रोल, लोग बोले-मैडम पैंट पहनना भूल गईं


बता दें कि इससे पहले भी शिल्पा शेट्टी विदेश में नस्लभेद का शिकार हो चुकी हैं। 2007 में सिलेब्रिटी रिऐलिटी शो 'बिग ब्रदर' में शिल्पा के साथ नस्लभेद हुआ था। बाद में शिल्पा उस शो की विनर भी बनी थीं।

   
  • बप्पा के विसर्जन पर खूब नाचीं शिल्पा शेट्टी

    शुक्रवार की शाम शिल्पा शेट्टी ने अपने घर रखे गए गणपति बप्पा का बड़े ही धूमधाम से विसर्जन किया। (Pics: Yogen shah)

  • बप्पा के विसर्जन पर खूब नाचीं शिल्पा शेट्टी

    इस मौके पर उनके घर उनकी पूरी फैमिली और कुछ करीबी दोस्त-रिश्तेदार नजर आए।

  • बप्पा के विसर्जन पर खूब नाचीं शिल्पा शेट्टी

    शिल्पा शेट्टी के हज्बंड राज कुंद्रा ने बेटे वियान को कंधे पर बिठाकर इस विसर्जन में डांस करते दिखे।

  • बप्पा के विसर्जन पर खूब नाचीं शिल्पा शेट्टी

    ढोल-बाजों के साथ शिल्पा शेट्टी ने गणपति की विदाई की।

  • बप्पा के विसर्जन पर खूब नाचीं शिल्पा शेट्टी

    शिल्पा ने पिंक कलर की साड़ी पहन रखी थी, जिसमें वह काफी जंच रही थीं।

  • बप्पा के विसर्जन पर खूब नाचीं शिल्पा शेट्टी

    बप्पा को विदाई देने के लिए शिल्पा की मां सुनंदा और बहन शमिता शेट्टी भी पहुंची थीं।

  • बप्पा के विसर्जन पर खूब नाचीं शिल्पा शेट्टी

    शिल्पा ने इस विसर्जन का एक विडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें सभी ढोल-बाजों पर झूमते दिख रहे हैं।

  • बप्पा के विसर्जन पर खूब नाचीं शिल्पा शेट्टी

    शिल्पा की तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि वह किस कदर इस मौके को इंजॉय कर रही थीं।

  • बप्पा के विसर्जन पर खूब नाचीं शिल्पा शेट्टी

    जितना धूमधाम से शिल्पा ने गणपति का स्वागत किया था उतने ही धूमधाम से उन्होंने विसर्जन किया।

  • बप्पा के विसर्जन पर खूब नाचीं शिल्पा शेट्टी

    शिल्पा पर खूब चढ़ा बप्पा का रंग।

  • बप्पा के विसर्जन पर खूब नाचीं शिल्पा शेट्टी


Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
September 23, 2018 0
बॉलिवुड ने गणपति उत्सव पूरी भक्ति और धूमधाम के साथ मनाया। कई सितारों ने अपने-अपने घर गणपति की स्थापना की और उनके स्वागत मे झूमते नाचते दिखे। उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। हर साल की तरह इस साल भी आरके स्टूडियो में भी गणपति स्थापना की गई थी और रविवार को बप्पा का विसर्जन किया गया। इस मौके पर ऋषि कपूर और रणबीर कपूर बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे।

राज कपूर के जमाने से ही आरके स्टूडियो में कपूर खानदान जश्न-उत्सव मनाता आया है। इस बार भी यहां त्यौहार को धूमधाम से मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। बता दें कि कपूर परिवार ने राज कपूर द्वारा स्थापित आरके स्टूडियो को बेचने का फैसला लिया है। ऐसे में हो सकता है कि आरके स्टूडियो में यह उनका आखिरी गणेश उत्सव हो। ऋषि कपूर और रणबीर कपूर जब बप्पा का आशीर्वाद लेने यहां पहुंचे तो कैमरों ने उन्हें घेर लिया। अब उनका यह विडियो सामने आया है।

.@chintskap visits RK Studios to seek blessings from Lord Ganesha before the visarajan https://t.co/fzfK3ofgLz

— ETimes (@etimes) 1537692172000


पढ़ें: ऋषि कपूर ने कहा, छाती पर पत्थर रख बेच रहे हैं आरके स्टूडियो

पिछले महीने ही खबर आई थी कि कपूर परिवार ने आरके स्टूडियो को बेचने का फैसला लिया है। उनका कहना था कि पिछले साल इसमें लगी आग के बाद अब इसकी मरम्मत पर खर्च करना व्यावहारिक नहीं है। इसलिए इसे बेचना ही ठीक है। आरके स्टूडियो में कई ऐतिहासिक फिल्में फिल्माई गई हैं इसलिए इसे बेचने की बात पर हर कोई भावुक है।

interesting facts about rk studios
बिकने जा रहा आरके स्टूडियो, जानें क्यों है यादगार
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

Saturday, September 22, 2018

September 22, 2018 0
शनिवार को बॉलिवुड परिवार से फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई जब ऐक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने सोशल मीडिया पर बताया कि वह ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर का 0 स्टेज डिटेक्ट हुआ है और वह मैस्टेक्टमी (स्तन निकालने की प्रक्रिया) से गुजरी हैं। ताहिरा ने हाल ही में 'टॉफी' नाम की शॉर्ट फिल्म बनाई थी। वह एक फीचर फिल्म का भी निर्देशन करने जा रही थीं और जल्द ही उसके नाम की घोषणा करने वाली थीं। हालांकि, कैंसर डिटेक्ट होने के बाद अब फिल्म को लेकर उनका क्या फैसला है यह अभी साफ नहीं है।

ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'कर्डैशियन को टक्कर देने का एक अच्छा मौका हाथ से निकल गया। कुछ दिन पहले मैंने अपने 'बैज ऑफ ऑनर' के बारे में बताया था जो मुझे मिलने वाला था। अब मैं उसके बारे में खुशी से बताने जा रही हूं। मुझे उम्मीद है कि आप लोग उसे प्यार से ग्रहण करेंगे। यह पोस्ट करने का मेरा मकसद यही है, अपने लिए प्यार और दुनिया को धन्यवाद। यह तस्वीर कुछ लोगों को परेशान कर सकती है लेकिन अब ये ड्रेन्स ही मेरे डंबल हैं। मुझे जीरो स्टेज कैंसर का पता चला है। यह प्री कैंसर स्टेज है जिसमें ग्रस्त एरिया में सेल्स तेजी से बढ़ते हैं। इसी के साथ मैं एंजेलिना जोली की आधी इंडियन वर्जन बन गई हूं (क्योंकि केवल एक ब्रेस्ट की बात है)। मजाक से हटकर, इसने मुझे जिंदगी की नई परिभाषा सिखाई है। जिंदगी की अनिश्चितता का सम्मान करें और खुद पर भरोसा रखें। अपने जिंदगी के नाटक के हीरो बनें। ऐसा कुछ भी नहीं है जो इंसान नहीं कर सकता है। मैं चाहती हूं कि हर उम्र की महिलाएं सतर्क रहें। मैं 35 साल की हूं। अगर कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत अपनी जांच कराएं। हम स्तन के प्रति ताफी चिंतित रहते हैं लेकिन स्तन निकलवाने के बाद मेरा खुद के प्रति प्यार और बढ़ गया है। दाएं, बांए, छोटा बड़ा, कैसा भी हो हर तरह के ब्रेस्ट की मौजूदगी होती है या उनके न होने की एक कहानी। यह पोस्ट जागरूकता, खुद के लिए प्यार और हर किसी के अंदर छिपे फाइटर को समर्पित है।'


इस बारे में आयुष्मान खुराना ने मीडिया से ताहिरा के बारे में कहा, 'आज एक अच्छा दिन है क्योंकि उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। मुझे खुशी है कि सर्जरी सफल रही। वह एक फाइटर हैं।' आयुष्मान खुराना जल्द ही फिल्म 'बधाई हो' में नजर आएंगे। इसक फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और आयुष्मान इन दिनों इसके प्रमोशन में लगे हुए हैं।

watch this video of sonali bendre
सोनाली की जिंदादिली दिखाता य‍ह विडियो
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
September 22, 2018 0
शनिवार को बॉलिवुड परिवार से फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई जब ऐक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने सोशल मीडिया पर बताया कि वह ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर का 0 स्टेज डिटेक्ट हुआ है और वह मैस्टेक्टमी (स्तन निकालने की प्रक्रिया) से गुजरी हैं। ताहिरा ने हाल ही में 'टॉफी' नाम की शॉर्ट फिल्म बनाई थी। वह एक फीचर फिल्म का भी निर्देशन करने जा रही थीं और जल्द ही उसके नाम की घोषणा करने वाली थीं। हालांकि, कैंसर डिटेक्ट होने के बाद अब फिल्म को लेकर उनका क्या फैसला है यह अभी साफ नहीं है।

ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'कर्डैशियन को टक्कर देने का एक अच्छा मौका हाथ से निकल गया। कुछ दिन पहले मैंने अपने 'बैज ऑफ ऑनर' के बारे में बताया था जो मुझे मिलने वाला था। अब मैं उसके बारे में खुशी से बताने जा रही हूं। मुझे उम्मीद है कि आप लोग उसे प्यार से ग्रहण करेंगे। यह पोस्ट करने का मेरा मकसद यही है, अपने लिए प्यार और दुनिया को धन्यवाद। यह तस्वीर कुछ लोगों को परेशान कर सकती है लेकिन अब ये ड्रेन्स ही मेरे डंबल हैं। मुझे जीरो स्टेज कैंसर का पता चला है। यह प्री कैंसर स्टेज है जिसमें ग्रस्त एरिया में सेल्स तेजी से बढ़ते हैं। इसी के साथ मैं एंजेलिना जोली की आधी इंडियन वर्जन बन गई हूं (क्योंकि केवल एक ब्रेस्ट की बात है)। मजाक से हटकर, इसने मुझे जिंदगी की नई परिभाषा सिखाई है। जिंदगी की अनिश्चितता का सम्मान करें और खुद पर भरोसा रखें। अपने जिंदगी के नाटक के हीरो बनें। ऐसा कुछ भी नहीं है जो इंसान नहीं कर सकता है। मैं चाहती हूं कि हर उम्र की महिलाएं सतर्क रहें। मैं 35 साल की हूं। अगर कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत अपनी जांच कराएं। हम स्तन के प्रति ताफी चिंतित रहते हैं लेकिन स्तन निकलवाने के बाद मेरा खुद के प्रति प्यार और बढ़ गया है। दाएं, बांए, छोटा बड़ा, कैसा भी हो हर तरह के ब्रेस्ट की मौजूदगी होती है या उनके न होने की एक कहानी। यह पोस्ट जागरूकता, खुद के लिए प्यार और हर किसी के अंदर छिपे फाइटर को समर्पित है।'


इस बारे में आयुष्मान खुराना ने मीडिया से ताहिरा के बारे में कहा, 'आज एक अच्छा दिन है क्योंकि उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। मुझे खुशी है कि सर्जरी सफल रही। वह एक फाइटर हैं।' आयुष्मान खुराना जल्द ही फिल्म 'बधाई हो' में नजर आएंगे। इसक फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और आयुष्मान इन दिनों इसके प्रमोशन में लगे हुए हैं।

watch this video of sonali bendre
सोनाली की जिंदादिली दिखाता य‍ह विडियो
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

Friday, September 21, 2018

September 21, 2018 0
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने फिल्म ' धड़क' में बड़े परदे पर खूब धमाल मचाया। दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया और फिल्म का गाना 'जिंगाट' भी काफी पॉप्युलर हुआ। फिल्म रिलीज़ हुए भले ही काफी वक्त बीत चुका है, लेकिन जाह्नवी और ईशान के चर्चे अभी भी हैं।

दोनों का एक वर्कआउट विडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस विडियो में जाह्नवी और ईशान एक बेहद ही अनूठे अंदाज़ में वर्कआउट करते नज़र आ रहे हैं।


वहीं बैकग्राउंड में 'जिंगाट' गाना चल रहा है। इस विडियो को जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। बता दें कि इससे पहले भी जाह्नवी और ईशान ने 'जिंगाट' पर डांस का एक विडियो शेयर किया था। यह विडियो एक डांस अकेडमी के अंदर शूट किया गया था।

View this post on Instagram

🕺🏼#zingaat

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on


फिल्म की बात करें, तो जाह्नवी करण जौहर की आने वाली फिल्म 'तख्त' में नज़र आएंगी, जिसमें आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर जैसे स्टार्स हैं। वहीं ईशान अभी कुछ प्रॉजेक्ट्स पर विचार कर रहे हैं।
jhanvi kapoor and ishaan khattar dance in mall on jhingat song
मॉल में जाह्नवी और ईशान का ‘झिंगाट’ डांस
Loading
X
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com