पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से हर कोई स्तब्ध है। क्या राजनेता और क्या अभिनेता, हर कोई इस खबर से गहरे शोक में है। उनके घर पर उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है और वहां उनके चाहने वालों का तांता लगा हुआ है। इधर, बॉलिवुड के कई सिलेब्रिटीज ने ट्विटर पर अपना दुख प्रकट किया है। बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी अपना शोक व्यक्त किया है और कहा है कि वह खुशकिस्मत हैं कि उनकी जिंदगी को अटल ने प्रभावित किया।
शाहरुख खान ने लिखा है, 'मुझे उनसे मिलने का मौका मिला था और हमने कविता, फिल्म, राजनीति और अपने बीमार घुटनों के बारे में बातचीत करते हुए समय बिताया था। मुझे उनकी एक कविता को पर्दे पर उतारने का मौका भी मिला था। उनको घर पर 'बाप जी' कहा जाता था। आज देश ने एक पिता समान व्यक्ति को खो दिया है। निजी तौर पर मैंने अपने बचपन का एक हिस्सा और सीखने, मुस्कुराने और कविताओं की यादें खो दी हैं। मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि उन्होंने मेरी जिंदगी को प्रभावित किया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'
पढ़ें: जब अटल की कविता के लिए साथ आए शाहरुख, अमिताभ और जगजीत सिंह
गुरुवार शाम अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली के एम्स में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। शुक्रवार को उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। शाहरुख खान के अलावा अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर समेत बॉलिवुड के कई सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
पढ़ें: अटल बिहारी वापजेयी ने कहा अलविदा, बॉलिवुड भी शोक में डूबा
शाहरुख खान ने लिखा है, 'मुझे उनसे मिलने का मौका मिला था और हमने कविता, फिल्म, राजनीति और अपने बीमार घुटनों के बारे में बातचीत करते हुए समय बिताया था। मुझे उनकी एक कविता को पर्दे पर उतारने का मौका भी मिला था। उनको घर पर 'बाप जी' कहा जाता था। आज देश ने एक पिता समान व्यक्ति को खो दिया है। निजी तौर पर मैंने अपने बचपन का एक हिस्सा और सीखने, मुस्कुराने और कविताओं की यादें खो दी हैं। मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि उन्होंने मेरी जिंदगी को प्रभावित किया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'
For The Poet Prime Minister of our country, love you Baapji...https://t.co/IKTYouMdiy https://t.co/kLO4JAHvNu
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) 1534436344000 पढ़ें: जब अटल की कविता के लिए साथ आए शाहरुख, अमिताभ और जगजीत सिंह
गुरुवार शाम अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली के एम्स में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। शुक्रवार को उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। शाहरुख खान के अलावा अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर समेत बॉलिवुड के कई सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
T 2902 - Atal Bihari Vajpai (1924 - 2018 ) भावपूर्ण श्रधांजलि ; एक महान नेता , प्रख्यात कवि , अद्भुत वक्ता व प्रव… https://t.co/3h4IysWbvD
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) 1534430248000 Rishitulya purva pradhan mantri Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee ji ke swargwas ki vaarta sunke mujhe aise (cont) https://t.co/1w1sEjs1eB
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) 1534421517000 पढ़ें: अटल बिहारी वापजेयी ने कहा अलविदा, बॉलिवुड भी शोक में डूबा
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment