Thursday, August 16, 2018

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर से पूरा देश सदमे में है। बॉलिवुड अभिनेता धर्मेंद्र अटलजी को याद करते हुए रो पड़े। वह बताते हैं कि अटलजी के प्यार के कारण ही वह पॉलिटिक्स में गए थे। अटल जी कभी उन्हें पॉलिटिक्स की बाते बताते तो कभी अपनी कविताएं भी सुनाते थे। धर्मेंद्र की मानें तो अटलजी के व्यक्तित्व में अजीब सी कशिश थी जिसकी वजह से सिर्फ वही नहीं तमाम और भी लोग उनकी ओर खिंचे चले जाते थे।

धरमजी बताते हैं, 'ईमानदारी, सच्चाई, साहस और बात-बात पर मेरी तरह की जज्बाती होने वाले अटलजी को देश से बड़ा प्यार था। वह चाहते थे कि सब लोग मिल-जुल कर प्यार मोहब्बत से रहें, यही वजह थी कि वह पाकिस्तान के साथ रिश्तों को सुधारने में लगे रहें। उनके सामने मैं ज्यादा कुछ बोल नहीं पाता था। उनसे जब भी मिलता वह बोलते और मैं सुनता था।'

atal bihari vajpayee to be cremated at smriti sthal in delhi
स्‍मृति स्‍थल पर आज पंचतत्व में विलीन होंगे अटल बिहारी वाजपेयी
Loading
X

नम आंखों से धरमजी आगे कहते हैं, 'अटलजी के निधन की खबर सुनकर मुझे बड़ा सदमा हुआ। बहुत दुःख की खबर थी। मेरे लिए वह बेहद अजीज थे, मैं बता नहीं सकता कि मैं उनका कितना सम्मान करता था। मैं जब पॉलिटिक्स में भी गया था तो अटलजी के प्यार की वजह से ही गया था, उन्होंने ही मुझे बुलाया था। इस समय मुझे कुछ सूझ नहीं रहा है कि क्या बोलूं। मैं जब भी उनके पास जाता था वह खड़े होकर कहते धर्मेन्दर और फिर मुझे गले लगाते थे। मुझे वह बहुत प्यार करते थे। मैं उनकी कविताएं भी सुनता था। उनसे जुड़ी बातें बयान नहीं कर पाऊंगा।'

delhi police issues traffic advisory for atal bihari vajpayees final journey
पूर्व पीएम वाजपेयी की अंतिम यात्रा, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक अडवाइजरी
Loading
X

धर्मेंद्र कहते हैं, 'मैं उनके सामने ज्यादा खुलकर बात नहीं कर पाता था। उनसे पूरी फिल्म इंडस्ट्री प्यार करती थी। इसी मोहब्बत के कारण वह पाकिस्तान भी गए थे। पॉलिटिक्स ऐसी चीज है जो मुझे कभी भी समझ ही नहीं आई। अटलजी के अंदर एक खास तरह की कशिश थी, जिससे मैं प्रभावित रहा हूं। अटलजी को लगता था, मैं अच्छा इंसान हूं, इसलिए उन्होंने मुझे पॉलिटिक्स से जोड़ा था। मैं पॉलिटिक्स से जुड़ना नहीं चाहता था, मेरे जैसे जज्बाती इंसान के लिए पॉलिटिक्स नहीं है।'

vajpayees death end of an era says pm narendra modi
नहीं रहे 'अटल': पीएम मोदी ने जताया गहरा शोक
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment