Sunday, August 12, 2018

फ‍िल्‍म 'बाहुबली' की सफलता के बाद दर्शक प्रभास की अगली फ‍िल्‍म का बेसब्री का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि फ‍िल्‍म की र‍िलीज को लेकर ऐक्‍टर को ज्‍यादा जल्‍दी नहीं है। जब उन्‍होंने ' साहो' साइन की थी, तभी उन्‍हें पता था कि इसे पूरा होने में वक्‍त लगेगा।

'साहो' स‍ितंबर 2017 में फ्लोर पर गई थी जो इस साल के अंत तक खत्‍म होगी। फ‍िल्‍म से जुड़े एक सॉर्स ने बताया, 'पहले टीम ने अबु धाबी में शूट किया जहां कारों, ट्रकों, बाइक्‍स और हेल‍िकॉप्‍टरों के साथ कई ऐक्‍शन सीक्वंसेस फ‍िल्‍माए गए। अब प्रभास और श्रद्धा के साथ एक बड़ा तीसरा शेड्यूल हैदराबाद में चल रहा है। अंतिम चरण के ल‍िए टीम कुछ अनोखी जगह ढूंढ रही थी और उसकी तलाश रोमान‍िया के रूप में पूरी हुई है।'

सूत्र के मुताब‍िक, 'फ‍िल्‍म में प्रभास के स्‍टंट बाहुबली फ्रैंचाइज से भी ज्‍यादा खतरनाक होंगे। उम्‍मीद की जा रही है कि रोमान‍िया वाला शेड्यूल एक महीने में पूरा हो जाएगा और नए साल के सेल‍िब्रेशन के ल‍िए फ‍िल्‍म से तैयार हो जाएगी।'

बता दें, र‍िलीज से पहले ही साहो टॉल‍िवुड की सबसे बड़ी फ‍िल्‍मों में से एक बन गई है। डायरेक्‍टर सुजीत की इस फ‍िल्‍म में श्रद्धा कपूर का भी अहम रोल होगा।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment