Monday, August 20, 2018

इन दिनों असल जिंदगी की कहानियों यानी बायॉपिक फिल्मों को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि बॉलिवुड में बायॉपिक बनाने का चलन जोरों पर है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के ही-मैन धर्मेंद्र यानी धरमजी से जब उनकी अपनी बायॉपिक बनाने के बारे में पूछा गया तो वह बिना किसी झिझक के कहते हैं, 'मैं सच्चे दिल का इंसान हूं और बहुत जज्बाती भी हूं।'

धरमजी कहते हैं, 'भले मैंने जिंदगी भर खूब शराब पी हो, लेकिन कभी कोई ऐसा काम नहीं किया जो गलत या घिनौना हो। अब अगर कभी मेरी बायॉपिक बनती है तो उसे फिल्टर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मैंने कभी किसी को कोई धोखा नहीं दिया, किसी से कोई बेवफाई नहीं कि।'

When alcohol almost ruined Dharmendras budding career
जब शराब पीने की आदत ने धर्मेंद्र के करियर पर लगाया प्रश्नचिन्ह
Loading
X

मुझे किसी चीज को छुपाने की जरूरत नहीं है

हेमा मालिनी के साथ अपनी मोहब्बत के बारे में बिना कोई नाम लिए धरमजी कहते हैं, 'मैंने जब मोहब्बत की तो वह भी बेहद पवित्रता के साथ की है। मुझे अपने जीवन की कहानी में किसी चीज को छुपाने की जरूरत नहीं है।'

अपने किसी भी अचीवमेंट को शो करने की कोशिश नहीं की

धर्मेंद्र कहते हैं, 'यार अब तक अपनी बायॉपिक के बारे में कभी सोचा ही नहीं और ऑटोबायॉग्रफी या कोई किताब को लेकर बात हुई, लेकिन मैं कमर्शल चीजों में बहुत कम जाता हूं। इन बातों से दूर ही रहा हमेशा। मैं जज्बाती इंसान हूं तो इन चीजों में ज्यादा ध्यान देता हूं। मैंने अपने किसी भी अचीवमेंट को शो करने की कोशिश नहीं की। मुझे लगता है जीवन में हर चीज का समय होता है।'

Dharmendra and his Dillagi connection
देखिये: क्या है धर्मेन्द्र का 'दिल्लगी' कनेक्शन
Loading
X

मेरे रोमांस से पवित्र कोई और रोमांस है ही नहीं

धरमजी बताते हैं, 'मैं ऐसा नहीं चाहता कि मेरी बायॉपिक न बनें, लेकिन मुझे यह नहीं पता कि कब बनेगी या नहीं बनेगी, यह सब आनेवाला वक्त ही बताएगा। अगर बायॉपिक बनी तो कौन मेरा किरदार निभाएगा यह भी कभी मैंने सोचा नहीं है। अब मेरे जीवन की सच्चाई कोई गलत या गंदी तो है नहीं। रही मेरे रोमांस की बात, तो मैं कहता हूं कि मेरे रोमांस से पवित्र कोई और रोमांस है ही नहीं।'

Dont want my biopic to be made Dharmendra
नहीं चाहता मेरे जीवन पर बने कोई फिल्म: धर्मेन्द्र
Loading
X

मैंने किसी से बेवफाई नहीं की है, सबसे वफा किया है

धरमजी आगे बताते हैं, 'अपनी बिलकुल सच्ची कहानी कुछ इस तरह कहता हूं, आप सुनिए, पी शराब बेहिसाब, न रखा माशूकाओं का हिसाब, संभाला किसे नहीं, गिरने किसे दिया, मिला मुझे मेरी वफाओं का शबाब। मैं सच्चे दिल वाला इंसान हूं, मैंने किसी से बेवफाई नहीं की है, सबसे वफा किया है।'

देओल परिवार यानी सनी देओल, बॉबी देओल और खुद धरमजी इन दिनों अपनी रिलीज़ के लिए तैयार अपनी फिल्म ' यमला पगला दीवाना: फिर से' के प्रमोशन में जुटे हैं। यह फिल्म 31 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
X

देओल्स के अलावा फिल्म में सलमान खान, रेखा, शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा, गिप्पी गरेवाल, जॉनी लीवर, असरानी, कृति खरबंदा और सतीश कौशिक भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन नवनीत सिंह ने किया है और फिल्म को संगीत से सजाने का काम किया है संजीव-दर्शन और विशाल मिश्रा ने।
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment