Friday, August 10, 2018

बॉल‍िवुड ऐक्‍टर व‍िवेक ओबेरॉय ने प‍िछली कुछ फ‍िल्‍मों में नेगेट‍िव रोल न‍िभाकर दर्शकों को काफी इम्‍प्रेस किया। उनका क्रेज अब दक्ष‍िण भारत तक पहुंच गया है और ऐसा लगता है कि अब वह तेलुगू स्‍क्रीन पर नेगेट‍िव रोल न‍िभाने की तैयारी में हैं।

र‍िपोर्ट्स की मानें तो बोयापति और राम चरण की मेगा बजट फ‍िल्‍म के ल‍िए व‍िवेक को 1.25 करोड़ रुपये द‍िए जा रहे हैं। 'कृष 3' और अजीत की 'व‍िवेगम' में व‍िवेक की परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया था। इसी को देखते हुए नागार्जुन और नानी की 'देवदास' के मेकर्स ने व‍िवेक को व‍िलन के रोल के ल‍िए अप्रोच किया।

कहा जा रहा है कि इस हाई-प्रोफाइल प्रॉजेक्‍ट को देखते हुए व‍िवेक ने अपनी फीस डबल कर दी और 2.5 करोड़ रुपये की मांग कर दी। यह सुनकर प्रड्यूसर्स हैरान रह गए।

र‍िपोर्ट्स के मुताबिक, प्रड्यूसर्स ने फ‍िल्‍म में व‍िवेक को लेने का आइड‍िया ड्रॉप कर द‍िया है। अब वे फ‍िल्‍म के ल‍िए क‍िसी दूसरे ऐक्‍टर की तलाश में हैं। बता दें, इस खबर की आध‍िकार‍िक पुष्‍ट‍ि नहीं है। हालांकि, यह कहा जा सकता है कि एक ही फ‍िल्‍म में तीनों ऐक्‍टर्स को देखने का दर्शकों का सपना अधूरा रह सकता है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment