Saturday, August 11, 2018

केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के ' हम फिट तो इंडिया फिट' चैलेंज ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दिया है। कई सिलेब्रिटीज और पॉलिटिशंस ने इस चैलेंज को लेते हुए अपने फिटनस विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। अब सलमान खान ने भी इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया है।

हालांकि सलमान का विडियो काफी लेट आया है लेकिन हम सभी जानते हैं कि सलमान कितने फिट हैं। इस फिटनेस चैलेंज के विडियो में सलमान ने अपना कसे हुए बदन की एक झलक भी दी है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने वर्कआउट का विडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ की बेहतरीन पहल। मैं किरेन रिजिजू का फिटनेस स्वीकार करता हूं। यह रहा मेरा विडियो।' देखें, सलमान का विडियो:

सलमान खान को बॉलिवुड में अपनी बेस्ट बॉडी के लिए जाना जाता है। वह अपनी ज्यादातर फिल्मों में अपनी फिट बॉडी दिखाते हैं। इस विडियो में भी सलमान को शर्ट के बिना एक्सरसाइज करते देखा जा सकता है। बता दें कि सलमान के अलावा दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, अमिताभ बच्चन भी पहले यह चैलेंज ले चुके हैं। इस समय सलमान अपनी अगली फिल्म 'भारत' की सेकंड शेड्यूल की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट कटरीना कैफ नजर आएंगी।
Salman Khan speaks on love crushes and soul mates
सलमान खान ने बताया उनके लिए प्यार का मतलब
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment