Thursday, July 12, 2018

बहुत जल्द अपनी फिल्म ' धड़क' से बॉलिवुड में एंट्री करने जा रहीं जाह्नवी ने सेट से जुड़ी एक अजीब घटना का जिक्र किया। उन्हें एक पल के लिए सेट पर लगा जैसे उनकी मां श्रीदेवी वहां मौजूद हों।

वैसे तो यह बात हम सभी जानते हैं कि दिवंगत श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्नवी कपूर के कितनी क्लोज़ थीं। फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में एक बार उन्होंने कहा भी था कि जाह्नवी उनके काफी करबी हैं और छोटी बेटी खुशी अपने पापा बोनी कपूर की लाडली है। श्रीदेवी की अचानक मौत ने फैमिली और फैन्स हर किसी को बड़ा सदमा दिया है। जाह्नवी उन दिनों 'धड़क' की शूटिंग कर रही थीं और ऐसे में उन्हें अपनी फैमिली, फ्रेंड्स और फिल्म क्रू की तरफ खूब सारा सपॉर्ट मिला। अपनी बहुप्रतीक्षित डेब्यू फिल्म में जाह्नवी ईशान खट्टर के ऑपोज़िट नज़र आएंगी।

jhanvi kapoor pens a heartfelt note on her birthday
जाह्नवी ने मां श्रीदेवी को लिखी ये इमोशनल चिट्ठी
Loading
X

'धड़क' की शूटिंग का अनुभव शेयर करते हुए जाह्नवी ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उसे एक बार सेट पर एक शॉट के दौरान ऐसा लगा जैसा मॉम श्रीदेवी सामने खड़ी हों। जाह्नवी ने कहा, 'मैं ममा की बेटी हूं और मैं उनकी ही जैसी दिखती भी हूं, लेकिन मैं जानती हूं कि मैं अलग हूं। वहां एक शॉट चल रहा था, जब मैं एक सीन दूध पी रही होती हूं। एक पल के लिए मुझे लगा जैसे मेरी जगह वहां ममा हों...फिर मैं बोल पड़ी, ओह गॉड, यहां ममा नहीं हैं? दरअसल, उस शॉट में मैं खुद से जुड़ी चीजों में खो गई थी।'

jhanvi kapoor ishaan khatter dance on jhingat song of dhadak movie
...जब 'झिंगाट' पर जमकर थिरके जाह्नवी कपूर और ईशान
Loading
X

जाह्नवी ने विस्तार से बताते हुए कहा, 'मेरे दिमाग में मां की एक खास इमेज है, जब वह सुबह-सुबह वह जूस लिया करती थीं। जब भी मैं सोकर उठती थी तो मैं मां को उसी साइड प्रोफाइल में जूस पीते हुए देखती थी, शायद इसलिए अपनी साइड प्रोफाइल को देखकर मुझे ऐसा लगा कि वहां मेरी जगह मां थीं।। इसलिए, हां वह एक अलग सा मोमेंट था।'
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment