Friday, July 13, 2018

प्रियंका चोपड़ा पिछले वीक भारत लौटीं और पिछले दिनों उन्होंने अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया और अब वह अमेरिका लौट गई हैं। अब जबकि प्रियंका चोपड़ा के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए एक वीक से भी कम वक्त रह गया है, खबर आ रही है कि वह अपना बर्थडे न्यू यॉर्क में अपने कथित बॉयफ्रेंड निक जोनस के संग ही सेलिब्रेट करेंगी।

चूंकि इन दिनों निक भी काम को लेकर अपने कमिटमेंट्स को खत्म करने में लगे हैं, ऐसे में वह देश से बाहर नहीं निकल सकते। कहा जा रहा है कि प्रियंका और निक अपने फ्रेंड्स के लिए एक शानदार पार्टी होस्ट करेंगे। याद दिला दें कि पिछले कुछ समय से हॉलिवुड फिल्मों और टोवी शोज़ में व्यस्त चल रहीं प्रियंका अब बॉलिवुड में कमबैक करने जा रही हैं।

priyanka chopra with her friend nick jonas
देखिए, कैसे कैमरे के बीच 'बॉयफ्रेंड' संग घिरीं प्रियंका
Loading
X

प्रियंका चोपड़ा फरहान अख्तर के साथ अपनी अगली फिल्म ' द स्काई इज़ पिंक' में लीड रोल में नजर आनेवाली हैं। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर ज़ायरा वसीम के पैरंटस की भूमिका में नज़र आनेवाले हैं। फिल्म एक मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की किताब 'My Little Epiphanies' पर बेस्ड है। आयशा सीवियर कम्बाइंड इम्यून डेफिसिएंसी (severe combined immune deficiency) जैसी बीमारी के साथ ही साल 1996 में दिल्ली में पैदा हुई थी।

all you want to know about nick jonas and priyanka chopra love story
निक व प्रियंका के बीच कुछ ऐसे पनपा प्यार
Loading
X


जब आयशा केवल 6 महीने की थी उस वक्त उसे बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसे ऑपरेशन से गुजरना पड़ा था। स्थिति साल 2014 में खराब हो गई जब पता चला कि वह पल्मोनरी फाइब्रोसिस की बीमारी से जूझ रही है। पूरी तरह बेड पर पड़ चुकी आयशा के सामने जिंदगी ने जो हालात उसके सामने पैदा किए उन्होंने दिल झकझोर देने वाली उन परिस्थितियों को अपनी एक किताब में समेट लिया। 18 साल की उम्र में 24 जनवरी 2015 को आयशा दुनिया से विदा हो गई। इसके बाद प्रियंका सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment