Friday, July 13, 2018

ऐक्टर संजय दत्त की लाइफ पर राजकुमार हिरानी की बनाई बायॉपिक ' संजू' हाल ही में रिलीज़ हुई, जिसके बारे में ज़्यादातर लोगों ने कहा कि इसे संजय दत्त की छवि को सुधारने के लिए लिहाज से बनाया गया है। हालांकि एक वर्ग ऐसा भी था जिसे यह फिल्म पसंद आई। इसमें कोई दोराय नहीं कि फिल्म में रणबीर कपूर की ऐक्टिंग की काफी सराहना की गई, लेकिन इस फिल्म को कड़ी आलोचना का शिकार होने से कोई नहीं बचा पाया। अब संजय दत्त ने खुद इस आलोचना का करारा जवाब दिया है।

watch sanju film review by public
देखिए, संजू फिल्म का पब्लिक रिव्यू
Loading
X

संजय दत्त ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है, जिन्होंने 'संजू' को उनकी छवि सुधारने का ज़रिया बताया। एक टेलिविजन न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त ने कहा कि मुन्नाभाई पहले ही बन चुकी थी और वह अवतार पहले ही लोगों के सामने था। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी इंसान अपनी छवि को सुधारने के लिए 30 से 40 करोड़ रुपये नहीं लगाएगा। उन्होंने सच बताया और दर्शकों ने उसे कबूल भी किया। साथ ही संजय दत्त को इस बात की खुशी है कि अन्य लोग उनकी गलतियों से सबक ले रहे हैं।

watch the awesome sanju look of ranbir
रणबीर का 'संजू लुक' इतना शानदार है कि आप बस देखते रह जाएंगे
Loading
X

बता दें कि 'संजू' में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का रोल् पले किया था और इसमें संजय की पूरी लाइफ को दिखाया गया। हालांकि कुछ लोगों का कहना था कि फिल्म में उन हिस्सों को दिखाया ही नहीं गया या जगह ही नहीं दी गई, जिससे संजय की छवि को नुकसान पहुंच सकता था। फिल्म में रणबीर के अलावा विकी कौशल, परेश रावल, मनीषा कोइराला, दीया मिर्जा और अनुष्का शर्मा जैसे स्टार नज़र आए।
कमाई के मामले में 'संजू' ने कई रेकॉर्ड बनाए। 29 जून को रिलीज़ हुई यह फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment