Friday, July 13, 2018

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर होने का ऐलान किया है। कैफ करीब 12 साल पहले भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच खेले थे। टीम में वह निचले मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे। उनकी फील्डिंग के सभी कायल थे। 37 साल के कैफ ने भारत के लिए 13 टेस्ट, 125 वनडे मैच खेले। 2002 में हुई नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर 87 रन की यादगार पारी खेलकर टीम को जितवाया था। वह मैच 13 जुलाई को ही खेला गया था।


अपने रिटायर होने की जानकारी कैफ ने ई मेल के जरिए दी। मेल में कैफ ने लिखा, 'मैं फर्स्ट क्लास क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर हो रहा हूं।' बता दें कि इस वक्त भारतीय टीम इंग्लैंड में नेटवेस्ट सीरीज खेलने ही गई हुई है। इस मौके पर रिटायर होते हुए कैफ थोड़े भावुक भी हुए। पत्र में उन्होंने लिखा, 'मैं आज रिटायर हो रहा हूं, उस एतिहासिक नेटवेस्ट सीरीज को 16 साल बीत चुके हैं, जिसका मैं भी हिस्सा था।' उन्होंने आगे लिखा, 'भारत के लिए खेलना मेरे लिए खुशी की बात है।'

When I started playing Cricket,the dream was to play in the India Cap one day.Have been very fortunate to step on t… https://t.co/lQmvYyWSPD

— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) 1531474737000

कैफ उस भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे जो साउथ अफ्रीका में वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची। युवराज सिंह, कैफ उन खिलाड़ियों में से हैं जो अंडर 19 टीम से उभरकर आए थे। कैफ ने यूपी के लिए रणजी ट्रोफी भी जीती थी।

पढ़ें: कैफ की खेल भावना पर फर्जी देशभक्तों को क्यों लगी मिर्ची?

सौरभ गांगुली की अगुवाई में भारतीय टीम जब भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सुनहरे पन्ने लिख रही थी तो युवराज के साथ कैफ उसका अभिन्न अंग थे। कैफ ने 13 टेस्ट में 32 की औसत से 2753 रन बनाए। वहीं 125 वनडे में उनका औसत 32 रहा। कैफ हिन्दी क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में करियर की दूसरी पारी शुरू कर चुके हैं ।

An apt day to make this announcement https://t.co/F97vuKaoKA

— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) 1531474273000

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment