Saturday, July 7, 2018

हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ' संजू' में विकी कौशल की परफॉर्मेंस को सभी ने सराहा। संजय दत्त के दोस्त कमली यानी कमलेश के किरदार को जिस तरह से विकी कौशल ने परदे पर उतारा, उसने सभी के दिलों में गहरी जगह बना ली है। संजय दत्त के साथ कमलेश का मजबूत याराना और उससे जुड़ी कहानी तो अब लगभग सभी जान चुके हैं, लेकिन लोग अभी यह नहीं जानते हैं कि आखिर कमलेश है कौन और वह कैसा दिखता है?

फिल्म में संजय दत्त के दोस्त यानी विकी कौशल के किरदार को कमलेश कन्हैयालाल कपासी का नाम दिया गया है, लेकिन रियल लाइफ में संजय के दोस्त का नाम कमलेश नहीं बल्कि परेश गिलानी है। परेश की ट्विटर प्रोफाइल के मुताबिक, वह बिजनसमैन हैं और लॉस एंजेलिस में रहते हैं।

sanju official trailer
देखें, फिल्म 'संजू' का ट्रेलर
Loading
X

परेश ने हाल ही में संजय दत्त की लाइफ पर बनी बायॉपिक 'संजू' देखी और देखने के बाद वह काफी भावुक हो गए और संजू बाबा के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा। परेश ने यह भी बताया कि उन्हें फिल्म कैसी लगी। अपनी पोस्ट में परेश ने 'संजू' को एक ऐसी फिल्म बताया जिसने सही मायनों में संजय के उठने, गिरने और फिर संभलने से लेकर उनकी गलतियों और उनसे सीखने तक को दिखाया। इसके बाद परेश ने संजय के लिए लिखा, 'तुम हमेशा मेरे ऐसे पक्के दोस्त और भाई थे, हो और रहोगे। एक ऐसे दोस्त रहोगे जिसे पाकर किसी का भी जीवन धन्य हो जाए। टाइगर की तरह रोर (दहाड़ते) रहो।'

watch sanju film review by public
देखिए, संजू फिल्म का पब्लिक रिव्यू
Loading
X

अपने लंबे-चौड़े पोस्ट में परेश ने 'संजू' की बात करते हुए लिखा, 'फिल्म देखने के बाद मैं बिल्कुल स्तब्ध रह गया था। मैं इस कदर सुन्न हो गया था और रोने लगा था कि मैं संजू को गले लगाना चाहता था, रोना चाहता था। उन सालों के लिए रोना चाहता था जो हमने खो दिए। उस वक्त के लिए रोना चाहता था, जिसमें हम साथ रहे। संजू मेरी ज़िंदगी का हिस्सा बनने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। मुझे हमेशा प्रोटेक्ट करने के लिए शुक्रिया।'

A post shared by Paresh Ghelani (@pareshghelani) on


बता दें कि 'संजू' को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है और यह लोगों को काफी पसंद आई है। हालांकि एक वर्ग ऐसा भी है, जिसे यह फिल्म पसंद नहीं आई। इस फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त को रोल प्ले किया और उनकी दमदार परफॉर्मेंस की चारों तरफ तारीफ हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी 'संजू' धड़ल्ले से कमाई कर रही है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment