
कार्डिफ
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के 37 वें जन्मदिन के मौके पर आज बेटी जीवा ने गाना गा कर याद दिलाया कि उनकी ‘उम्र बढ़ रही है'। उम्र के इस पड़ाव पर भी करोड़ों लोगों को प्रेरित कर रह धोनी इन दिनों सफेद दाढ़ी में दिख रहे है। बेटी ने कहा, ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा, आपकी उम्र बढ़ रही है।’
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर विडियो डाला है जिसमें जीवा, धोनी की पत्नी साक्षी, टीम के कप्तान विराट कोहली इस दिग्गज खिलाड़ी को शुभकामनाएं देते दिख रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में मिली हार के कारण धोनी के लिए जन्मदिन का जश्न मनाने का आदर्श समय नहीं है। धोनी हालांकि हमेशा से ऐसे ही रहे है शांत और साधारण। टीम के मौजूदा और पूर्व सदस्यों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
मैच खत्म होने के बाद ‘कैप्टन कूल’ ने पत्नी, बेटी और टीम के सदस्यों के साथ केक काटा जहां बॉलिवुड अदाकारा और कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थी। कोहली ने कहा, ‘इस उम्र में आप हमेशा कर तरह फिट और फुर्तीले है। आपको खेल का लुत्फ उठाते और मुस्कुराते देखना शानदार है। आपके साथ खेलना मेरे लिए एक सम्मान की बात है। हमने आपकी कप्तानी में खेलना शुरू किया, मुझे पता है कि हम एक दूसरे का कितना सम्मान करते हैं। मेरी ओर से आपको शुभकामनाएं और सकारात्मक ऊर्जा।’
SPECIAL: From his teammates to someone very very special, wishes galore for @msdhoni as he celebrates his 37th birt… https://t.co/2aTblnGxdj
— BCCI (@BCCI) 1530936270000
धोनी विश्व क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हें, उन्होंने भारतीय टीम को 2007 आईसीसी टी20 विश्व कप, 2011 आईसीसी विश्व कप और 2013 आईसीसी चैम्पियंस ट्रोफी दिलायी।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment