Saturday, July 14, 2018

हॉलिवुड पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने पिछले शनिवार हेली बॉल्डविन से सगाई कर ली और उनकी सगाई की यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। और फेले भी क्यों न? लोगों को लगा था कि पहले की तरह यह भी एक अफवाह ही होगी, लेकिन हेली बॉल्डविन ने जस्टिन के साथ एक फोटो पोस्ट कर लिखा कि वह बहुत खुशनसीब हैं कि भगवान ने उन्हें जस्टिन जैसा खूबसूरत पार्टनर लाइफ शेयर करने के लिए दिया है।

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber) on


इसके बाद तो जैसे यह खबर इंटरनेट पर ब्रेकिंग बन गई..और अब दोनों की एक ऐसी फोटो आई है जिसमें जस्टिन और हेली एक इंटिमेट किस कर रहे हैं। यह फोटो जस्टिन बीबर ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और अभी तक 62 लाख से भी ज़्यादा लोग इसे देख और लाइक कर चुके हैं।

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber) on


इस फोटो में जस्टिन और हेली एक पूल के बीच रोमांटिक और इंटिमेट किस करते हुए दिख रहे हैं। जस्टिन ने इसके अलावा दो और फोटो शेयर की हैं, जिनमें दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखने लायक है।

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber) on


जस्टिन बीबर के पहले भी कई अफेयर रहे चुके हैं, लेकिन लग रहा है कि अब उन्होंने घर बसाने का पूरा मन बना लिया है। वैसे फिलहाल जस्टिन और हेली अपनी फ्रेश रिलेशनशिप से धमाल मचाने में लगे हैं।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment