फराह खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी बेटी का एक फोटो शेयर किया है। कैप्शन से पता चलता है कि यह फोटो उस वक्त का है जब फराह काम पर जा रही हैं और उनकी बेटी उन्हें जाते हुए दरवाजे पर खड़ी होकर देख रही है। बेटी के चेहरे से लग रहा है कि वह अपनी मां को जाता देख दुखी है। कैप्शन से यह भी झलकता है कि फराह को यूं बेटी को दुखी करना अच्छा नहीं लगता लेकिन उनके पास कोई और ऑप्शन भी नहीं है, क्योंकि उन्हें काम पर जाना ही पड़ेगा।
बता दें कि, फराह खान ने हाल ही में 'वीरे दी वैडिंग' के गाने 'तारीफां' को कोरियॉग्राफ किया था। इसके अलावा उन्होंने शशांक खेतान की फिल्म 'धड़क' के गाने ' झिंगाट' को भी कोरियॉग्राफ किया है, जिसमें जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर लीड रोल में हैं।
इसके साथ ही ' हाउसफुल-4' की शूटिंग भी लंदन में शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में भी फराह खान कोरियॉग्राफी कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म के लीड ऐक्टर्स के साथ तस्वीरें शेयर की थीं। 'हाउसफुल-4' में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और बॉबी देओल लीड रोल में हैं। उनके साथ कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा जोड़ी जमाती नजर आएंगी। इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियावाला और निर्देशक साजिद खान हैं।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment