![निर्भया केस: SC के डिसिजन पर अनुष्का शर्मा ने दिया यह रिऐक्शन](https://static.langimg.com/thumb/msid-64923265,width-400,resizemode-4/anushka.jpg)
अनुष्का शर्मा ने ट्विटर पर चल रहे हैशटैग #NirbhayaVerdict के साथ लिखा कि, 'उसका (निर्भया) दर्द हम सभी के बीच हमेशा जिंदा रहेगा।'
Her pain lives in us all. #NirbhayaVerdict ����
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) 1531140113000
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी इस फैसले पर खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा कि, 'आज के फैसले की खुशी आप सभी के फिल्म 'मुल्क' को मिल रहे प्यार की खुशी से भी बढ़कर है। #Justice।'
This goes beyond the happiness you all showering upon us for #Mulk Finally!!!!! #Justice https://t.co/qXsaNpWElG
— taapsee pannu (@taapsee) 1531130772000
बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने 4 मई को निर्भया कांड के दोषियों पवन, विनय और मुकेश की पुनर्विचार याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा था। चौथे दोषी अक्षय ने पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं की थी। सोमवार को तीनों दोषियों की याचिका खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उनकी फांसी की सजा को बरकरार रखा है।
निर्भया के माता-पिता ने कोर्ट के इस फैसले पर खुशी जाहिर की। फैसला आने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का आभार जताते हुए कहा कि वह दोषियों को फांसी के फंदे पर देखना चाहते हैं। निर्भया के पिता ने कहा, '6 साल से हम बस उसी दिन का इंतजार कर रहे हैं जब हमारी बेटी के दोषियों को फांसी के तख्ते पर लटकाया जाएगा।'
वहीं निर्भया की मां ने कहा, 'मेरी बेटी के साथ जो बर्बरता हुई उसने पूरे देश को झकझोर दिया था। ऐसे गुनहगारों के साथ कोई रहमदिली नहीं बरती जा सकती है। हम पूरे परिवार और निर्भया के लिए संघर्ष करनेवालों की तरफ से माननीय सुप्रीम कोर्ट का आभार जताते हैं। मैं बस अपनी बेटी के गुनहगारों को फांसी होते हुए देखना चाहती हूं।'
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment