Monday, July 9, 2018

ऐक्टर-प्रड्यूसर ड्वेन जॉनसन ने कहा है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को साथ लाने में उनका हाथ था यानी निक और प्रियंका के बीच ड्वेन मैचमेकर बने। काफी वक्त से प्रियंका और निक के अफेयर के चर्चे फिल्मी गलियारों में आम हैं। दोनों को मैचिंग बैंड्स पहने हुए भी देखा गया, जिससे कयास लगाए जाने लगे कि दोनों जल्द शादी कर सकते हैं।

priyanka chopra with her friend nick jonas
देखिए, कैसे कैमरे के बीच 'बॉयफ्रेंड' संग घिरीं प्रियंका
Loading
X

etonline की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका और निक जोनस की इस रिलेशनशिप के बारे में जब ड्वेन जॉनसन से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'क्या वे खुश हैं? अगर हां, तो मैं इसका क्रेडिट लेने के लिए तैयार हूं। मैंने ही निक और प्रियंका को मिलवाया और उनके बीच मैचमेकर बना।' वैसे अब यह ड्वेन ने मज़ाक में कहा या नहीं, यह तो पता नहीं, लेकिन हो सकता है कि ड्वेन ने ही दोनों को मिलवाया हो।

all you want to know about nick jonas and priyanka chopra love story
निक व प्रियंका के बीच कुछ ऐसे पनपा प्यार
Loading
X

इन दिनों प्रियंका और निक ज़्यादा से ज़्यादा वक्त एक साथ बिता रहे हैं। भले ही प्रियंका इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग के चलते भारत वापस लौट आई हैं, लेकिन अपने बर्थडे को वह निक के साथ ही सेलिब्रेट करने वाली है। वैसे अब देखना यह है कि प्रियंका और निक पब्लिकली कब अपने प्यार का इज़हार करेंगे। दोनों हर जगह तो साथ नज़र आते ही हैं तो फिर इस प्यार को कबूल करने में हर्ज ही क्या है?
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment