फिल्म 'धड़क' के सेट की इस तस्वीर में जाह्नवी अपने पिता बोनी कपूर के साथ नजर आ रही हैं। बोनी अपनी बेटी से बात करते दिख रहे हैं। वहीं जाह्नवी के चेहरे पर सेट पर अपने पिता की मौजूदगी की खुशी साफ झलक रही है।
फिल्म 'धड़क' की हाल ही में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें सोनम कपूर, मनीष मल्होत्रा, गौरी शिंदे, आर बाल्की, करण जौहर जैसे कई सितारे मौजूद रहे। सोनम ने सोशल मीडिया पर जाह्नवी और ईशान की ऐक्टिंग की तारीफ भी की।
बता दें कि, 'धड़क' मराठी की सुपरहिट फिल्म 'सैराट' की हिंदी रीमेक है। फिल्म में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर के अलावा आशुतोष राणा और आदित्य कुमार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। 'सैराट' जहां महाराष्ट्र के ग्रामीण परिवेश पर आधारित थी तो वहीं, 'धड़क' का बैकग्राउंड राजस्थान पर आधारित है। इस फिल्म के लिए ईशान और जाह्नवी ने खास तौर पर मेवाड़ी भाषा की ट्रेनिंग भी ली थी, ताकि वह अपने किरदार को अच्छे से पर्दे पर पेश कर सकें।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment