![रणवीर सिंह ने सुपरहीरो गेटअप में पोस्ट किया फोटो, आए फनी कॉमेंट्स](https://static.langimg.com/thumb/msid-64987089,width-400,resizemode-4/-.jpg)
बॉलिवुड ऐक्टर रणवीर सिंह अपने अजब-गजब गेटअप्स के लिए सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसके काफी चर्चे हो रहे हैं। इस तस्वीर में रणवीर किसी सुपरहीरो की तरह नजर आ रहे हैं। वह वाइट गेटअप में हैं और उन्होंने इसके साथ कैप्शन दिया है 'coming soon' (जल्द आ रहा है)
उनके इस पोस्ट पर फॉलोअर्स के तरह-तरह के पोस्ट आ रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा चिट्टी 3, एक फॉलोअर ने लिखा है क्रिकेट पैड का सही इस्तेमाल, किसी ने उन्हें वेस्टर्न खिलजी लिखा है वहीं एक ने लिखा है कि भाई पेट्रोल मिला क्या?
हालांकि कयास यह भी लगाया जा रहा है कि यह उनकी अपकमिंग फिल्म सिम्बा का लुक हो सकता है। बता दें कि रणवीर सिंह इस समय रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म सिम्बा की शूटिंग कर रहे हैं। वह इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और उन्होंने फिल्म सााइन करने के बाद कहा था, मैं रोहित शेट्टी और उनकी कॉमर्शल फिल्मों का फैन हूं।
उनके इस पोस्ट पर फॉलोअर्स के तरह-तरह के पोस्ट आ रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा चिट्टी 3, एक फॉलोअर ने लिखा है क्रिकेट पैड का सही इस्तेमाल, किसी ने उन्हें वेस्टर्न खिलजी लिखा है वहीं एक ने लिखा है कि भाई पेट्रोल मिला क्या?
Coming Soon https://t.co/rdqJZpB6KR
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) 1531555811000
हालांकि कयास यह भी लगाया जा रहा है कि यह उनकी अपकमिंग फिल्म सिम्बा का लुक हो सकता है। बता दें कि रणवीर सिंह इस समय रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म सिम्बा की शूटिंग कर रहे हैं। वह इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और उन्होंने फिल्म सााइन करने के बाद कहा था, मैं रोहित शेट्टी और उनकी कॉमर्शल फिल्मों का फैन हूं।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment