Sunday, July 15, 2018

Ranveer Singh Birthday Special: देखें, इस ऐक्टर की कारें
बॉलिवुड ऐक्टर रणवीर सिंह ने अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। उनकी गिनती फिल्म इंडस्ट्री के यंग जेनरेशन के सबसे टैलंटड ऐक्टर्स में होती है। इसी साल आई फिल्म 'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी के किरदार के लिए उनकी काफी सराहना हुई थी। इस किरदार के लिए उन्हें 2018 के 'दादा साहब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड' में बेस्ट ऐक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया था।

रणवीर सिंह इस समय रोहित शेट्टी की फिल्म ' सिम्बा' के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने लुक का विडियो शेयर किया है। विडियो में वह कैमरे के सामने पोज देते हुए देखे जा सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने एक और विडियो शेयर किया है जिसमें वह फोटोशूट के लिए पोज देते हुए दिख रहे हैं। यह विडियो रणवीर सिंह के एक फैन अकाउंट पर भी शेयर किया गया है।

आपको बता दें कि रणवीर सिंह अपने अजब-गजब गेटअप्स के लिए सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसकी काफी चर्चा हुई। इस तस्वीर में रणवीर किसी सुपरहीरो की तरह नजर आ रहे हैं। वह वाइट गेटअप में हैं और उन्होंने इसके साथ कैप्शन दिया है 'coming soon' (जल्द आ रहा है)। रणवीर के इस फोटो पर लोगों ने काफी फनी कॉमेन्ट्स किए थे। एक यूजर ने तो उन्हें वेस्टर्न खिलजी तक कह दिया था।
   
  • Ranveer Singh Birthday Special: देखें, इस ऐक्टर की कारें

    बॉलिवुड ऐक्टर रणवीर सिंह आज 33 साल के हो गए हैं। 'पद्मावत', 'बाजीराव मस्तानी' जैसी हिट फिल्में देने वाले रणवीर को कारों का भी क्रेज है। आइए, उनके बर्थडे पर देखें उनकी कुछ स्पेशल कारें और जानें इनके बारे में...

  • Ranveer Singh Birthday Special: देखें, इस ऐक्टर की कारें

    रणवीर सिंह ने पिछले साल अपने बर्थडे पर Aston Martin Rapid S खरीदी थी। इसमें 6.0 लीटर, वी12 इंजन दिया गया है जो कि अधिकतम 552 बीएचपी का पावर और 630 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। कार के इंजन को 8 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 4.2 सेकंड्स में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 327 किलोमीटर प्रति घंटा है। Aston Martin Rapid S की भारत में एक्स—शोरूम कीमत 3.88 करोड़ रुपये है।

  • Ranveer Singh Birthday Special: देखें, इस ऐक्टर की कारें

    रणवीर सिंह के पास एक Mercedes Benz GLS भी है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 83 लाख रुपये है। उनको इस गाड़ी में कई बार स्पॉट किया गया है। इसमें 3.0 लीटर, वी6 इंजन है जो कि अधिकतम 255 बीएचपी का पावर और 620 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इस लग्जरी एसयूवी के इंजन को 7 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। Mercedes-Benz GLS में आॅल वील ड्राइव सिस्टम दिया गया है जो कि इसे हर तरह के रास्ते पर चलने के काबिल बनाता है।

  • Ranveer Singh Birthday Special: देखें, इस ऐक्टर की कारें

    बॉलिवुड स्टार रणवीर के पास एक जैगवार एक्सजेएल भी है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 99.56 लाख रुपये है। इसका इंजन अधिकतम 296 बीएचपी का पावर आउटपुट देता है। इंजन को 8 स्पीड आॅटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। Jaguar XJL इंटीरियर मूड लाइटिंग समेत कई अन्य बेहतरीन फीचर्स से लैस है।

  • Ranveer Singh Birthday Special: देखें, इस ऐक्टर की कारें

    रणवीर के गैराज में एक Range Rover Vogue भी है। वाइट कलर की यह लग्जरी एसयूवी 5.0 लीटर, वी8 इंजन से लैस है। यह इंजन अधिकतम 503 बीएचपी का पावर और 623 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 1.58 करोड़ रुपये है।

  • Ranveer Singh Birthday Special: देखें, इस ऐक्टर की कारें

    रणवीर के कार कलेक्शन में प्राडो भी है। इसमें 3.0 लीटर डीजल इंजन है जो कि 170 बीएचपी पावर और 410 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है।

  • Ranveer Singh Birthday Special: देखें, इस ऐक्टर की कारें

    रणवीर सिंह के कार कलेक्श में मारुति सुजुकी सियाज भी है। इस ऐक्टर को मारुति की सिडैन में कई बार स्पॉट किया गया है। 2014 में लॉन्चिंग के दौरान मारुति ने इसे रणवीर को गिफ्ट किया था। इसकी भारत में एक्स शोरूम कीमत 8.04 लाख रुपये से शुरू होती है।


गौरतलब है कि रणवीर ने अपनी अपकमिंग फिल्म सिम्बा की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में रणवीर पुलिस इंस्पेकटर संग्राम भालेराव की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 2015 में आई तेलुगू की ब्लॉकबस्टर फिल्म टेम्पर की रीमेक है। सिम्बा में रणवीर के ऑपोजिट सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान नजर आएंगी। यह फिल्म 28 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी।
Ranveer Singh Birthday Special: देखें, इस ऐक्टर की कारें
बर्थडे स्पेशल: चुलबुले रणवीर के खास अंदाज
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment