Sunday, June 24, 2018

'फन्ने खां' के फर्स्ट लुक से क्या आप समझ पाए फिल्म की कहानी?

fanney khan first look poster unveiled
ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म फन्ने खां से एक बार फिर लोगों के बीच छाप छोड़ने की तैयारी में हैं। फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव भी होंगे। फिल्म का फर्स्ट लुक अनवील हो चुका है।

फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में एक आदमी दिखाई दे रहा है, जो कि कोई और नहीं बल्कि अनिल कपूर हैं। वह एक हाथ में टिफिन और दूसरे में ट्रम्पेट लिए हुए हैं।

Here’s the first look of #FanneyKhan @AnilKapoor #AishwaryaRaiBachchan @RakeyshOmMehra @AtulManjrekar @TSeries… https://t.co/jDg5zQCuXe

— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) 1529841047000

इस इस मिस्टीरियस व्यक्ति के सामने सिंगर मोहम्मद रफी की तस्वीर दिख रही जिससे लगता है कि किरदार सिंगर बनना चाहता है। कुल मिलाकर फर्स्ट लुक लोगों में उत्सुकता पैदा करने वाला है। फिल्म के डायरेक्टर अतुल मांजरेकर हैं फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होगी और टीजर 26 जून को आने वाला है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment