Sunday, June 24, 2018

तैमूर गुंडा है, उम्मीद है इनाया के बाल नहीं खींचेगा: सैफ अली खान

saif ali khan hopes taimur doesn
करीना और सैफ के बेटे तैमूर अली खान पैदा होने के बाद से ही सुर्खियों में रहते हैं। आए दिन उनकी प्यारी तस्वीरें और विडियोज मीडिया में आते रहते हैं। वहीं उनकी कजन और सोहा, कुणाल की बेटी इनाया भी तैमूर के जैसी ही क्यूट हैं।

तैमूर और इनाया के साथ में खेलते हुए विडियोज और तस्वीरें भी वायरल हो चुके हैं। देखकर लगता है कि दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है लेकिन सैफ का इस दोस्ती पर कुछ और ही कहना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'वे घर पर साथ में घूमते और खेलते हैं।

वह बहुत छोटी और नाजुक सी है वहीं तैमूर बदमाश है। हालांकि हम सब आसपास रहते हैं तो इतनी चिंता करने के बात नहीं है। लेकिन तैमूर गुंडा है। उम्मीद करता हूं कि वह उसके बाल न नोचे।'

हालांकि एक इंटरव्यू में सोहा अली खान कह चुकी हैं कि वह चाहती हैं कि तैमूर और इनाया बड़े होकर बेस्ट फ्रेंड बनें।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment