फिलहाल अनुष्का अपने उस विडियो को लेकर चर्चा में हैं, जो उन्होंने राह चलते किसी को सफाई की सीख देते हुए बनाई थी। दरअसल उस विडियो में अनुष्का एक शख्स को सड़क पर कूड़ा फेंकने को लेकर डांट लगाती दिख रही हैं और इस विडियो को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों ने अपने अकाउंट से शेयर किया था। हालांकि, भले उनके फैन्स अनुष्का इस काम पर उनकी तारीफ कर रहे हों, लेकिन उस शख्स ने और उनकी मां ने उन्हें सोशल साइट पर जमकर सुना डाला है।
अरहान नामक शख्स की मां ने इंस्टाग्राम पर अनुष्का और विराट को टैग करते हुए कहा, 'अनुष्का शर्मा और विराट कोहली... सफाई के नाम पर इस तरह की पब्लिसिटी घटिया है। आप दोनों ने निजता के अधिकार का हनन करते हुए अपने फैन्स और फॉलोअर्स के लिए विडियो पोस्ट किया और आपने अपने विडियो और पोस्ट के जरिए मेरे बेटे को नीचा दिखाया है। आप दोनों चाहे जो हो अपनी फील्ड में होंगे, जिनके लाखों फॉलोअर्स हैं और सारे पीआर आपके समर्थन में होंगे। आपको भले आपकी कैंपिंग के लिए या इस तरह के प्रचार के लिए पैसे मिलते हों, लेकिन एक मां होने के नाते मैं यह कहना चाहूंगी कि आपने मेरे बेटे का चेहरा बिना ब्लर किए न केवल मेरे बेटे को सोशल मीडिया पर शर्मिंदा किया है बल्कि आपने उसे बेकार की दुश्मनी के लिए सबके सामने उजागर भी किया है और ऐसे लोगों से अब उसे खतरा है जो इस तरह की छोटी चीजों को लेकर कट्टर होते हैं, जिसका दावा आपने किया है, लेकिन आपके पास इसका कोई सबूत नहीं। मैं अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं!'
उन्होंने आगे लिखा, 'आपकी हिम्मत कैसे हुई किसी के इमेज, मनोबल या किसी की प्रतिष्ठा को इस तरह से रौंदने की और सबके सामने लोगों उसे नफरत के तौर पर पेश करने की? सिर्फ यह साबित करने के लिए आप खुद कितने अच्छे लोग हो और अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाने के लिए...ऐसा करने की हिम्मत कैसे की?'
उनकी मां ने लिखा, 'यदि आप दोनों को वाकई साफ-सफाई की चिंता है तो आपलोग अपनी सड़क पर मौजूद कूड़े लिए ऐक्टिव होकर काम करें...आप आवाज म्यूनिसिपल अधिकारियों के सामने उठाएं ताकि वे कम से कम वहां कुछ करें जहां आप रहते हैं, यह शुरू करें यदि आपने नहीं किया है तो। इस तरह के विडियो से झूठी वाहवाही बटोरकर लोगों को बेवकूफ न बनाएं।'
उन्होंने यह भी कहा, 'यदि आपका उद्देश्य वाकई सही होता तो आप इस तरह के रूखे और मगरूर ऐटिट्यूड न दिखाते और फिर दुनिया को दिखाने के लिए इसे पोस्ट न करते। आपके इस पोस्ट से काफी दुख हुआ है और यह नैतिक और मानवता के तौर पर काफी गलत है। आप चाहे अनुष्का शर्मा हों या फिर विराट कोहली...आप अपने घर में होंगे या फिर स्क्रीन पर और फील्ड में...लेकिन सड़क पर आप भी सिर्फ एक आम नागरिक हो जो दूसरों को सही बताने की कोशिश कर रहा...इसे जरा प्यार से करिए...अपने कर्म से डरिए। और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि उसने गंदे तरीके से रिऐक्ट नहीं किया...इसलिए नहीं कि आप दोनों कौन हो...बल्कि इसलिए क्योंकि उसकी परवरिश अच्छे से हुई है। आप जैसे लोगों की तरह नहीं, जिन्हें ऐसा लगता है कि इतने ताकतवर हैं कि आप चाहें जैसे वैसे लोगों से बातें कर सकते हैं।'
इससे पहले उस शख्स (अरहान) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनुष्का के उस विडियो का स्क्रीनशॉट के साथ शेयर करते हुए लिखा था, 'मेरी लग्जरी कार के बाहर जो कूड़ा गलती से गिर गया वह उससे काफी कम था जो आपने अपने मुंह से निकाला।' कूड़ा फेंकने वाले व्यक्ति ने विराट कोहली को भी टैग करते हुए लिखा, 'पता नहीं विराट कोहली के गंदे दिमाग ने इसे क्यों शूट कर ऑनलाइन पोस्ट कर दिया। चाहे जो भी फायदा लेने के लिए ऐसा किया गया हो लेकिन वास्तव में यही असल गंदगी है।'
अरहान नामक शख्स की मां ने इंस्टाग्राम पर अनुष्का और विराट को टैग करते हुए कहा, 'अनुष्का शर्मा और विराट कोहली... सफाई के नाम पर इस तरह की पब्लिसिटी घटिया है। आप दोनों ने निजता के अधिकार का हनन करते हुए अपने फैन्स और फॉलोअर्स के लिए विडियो पोस्ट किया और आपने अपने विडियो और पोस्ट के जरिए मेरे बेटे को नीचा दिखाया है। आप दोनों चाहे जो हो अपनी फील्ड में होंगे, जिनके लाखों फॉलोअर्स हैं और सारे पीआर आपके समर्थन में होंगे। आपको भले आपकी कैंपिंग के लिए या इस तरह के प्रचार के लिए पैसे मिलते हों, लेकिन एक मां होने के नाते मैं यह कहना चाहूंगी कि आपने मेरे बेटे का चेहरा बिना ब्लर किए न केवल मेरे बेटे को सोशल मीडिया पर शर्मिंदा किया है बल्कि आपने उसे बेकार की दुश्मनी के लिए सबके सामने उजागर भी किया है और ऐसे लोगों से अब उसे खतरा है जो इस तरह की छोटी चीजों को लेकर कट्टर होते हैं, जिसका दावा आपने किया है, लेकिन आपके पास इसका कोई सबूत नहीं। मैं अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं!'
उन्होंने आगे लिखा, 'आपकी हिम्मत कैसे हुई किसी के इमेज, मनोबल या किसी की प्रतिष्ठा को इस तरह से रौंदने की और सबके सामने लोगों उसे नफरत के तौर पर पेश करने की? सिर्फ यह साबित करने के लिए आप खुद कितने अच्छे लोग हो और अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाने के लिए...ऐसा करने की हिम्मत कैसे की?'
उनकी मां ने लिखा, 'यदि आप दोनों को वाकई साफ-सफाई की चिंता है तो आपलोग अपनी सड़क पर मौजूद कूड़े लिए ऐक्टिव होकर काम करें...आप आवाज म्यूनिसिपल अधिकारियों के सामने उठाएं ताकि वे कम से कम वहां कुछ करें जहां आप रहते हैं, यह शुरू करें यदि आपने नहीं किया है तो। इस तरह के विडियो से झूठी वाहवाही बटोरकर लोगों को बेवकूफ न बनाएं।'
उन्होंने यह भी कहा, 'यदि आपका उद्देश्य वाकई सही होता तो आप इस तरह के रूखे और मगरूर ऐटिट्यूड न दिखाते और फिर दुनिया को दिखाने के लिए इसे पोस्ट न करते। आपके इस पोस्ट से काफी दुख हुआ है और यह नैतिक और मानवता के तौर पर काफी गलत है। आप चाहे अनुष्का शर्मा हों या फिर विराट कोहली...आप अपने घर में होंगे या फिर स्क्रीन पर और फील्ड में...लेकिन सड़क पर आप भी सिर्फ एक आम नागरिक हो जो दूसरों को सही बताने की कोशिश कर रहा...इसे जरा प्यार से करिए...अपने कर्म से डरिए। और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि उसने गंदे तरीके से रिऐक्ट नहीं किया...इसलिए नहीं कि आप दोनों कौन हो...बल्कि इसलिए क्योंकि उसकी परवरिश अच्छे से हुई है। आप जैसे लोगों की तरह नहीं, जिन्हें ऐसा लगता है कि इतने ताकतवर हैं कि आप चाहें जैसे वैसे लोगों से बातें कर सकते हैं।'
इससे पहले उस शख्स (अरहान) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनुष्का के उस विडियो का स्क्रीनशॉट के साथ शेयर करते हुए लिखा था, 'मेरी लग्जरी कार के बाहर जो कूड़ा गलती से गिर गया वह उससे काफी कम था जो आपने अपने मुंह से निकाला।' कूड़ा फेंकने वाले व्यक्ति ने विराट कोहली को भी टैग करते हुए लिखा, 'पता नहीं विराट कोहली के गंदे दिमाग ने इसे क्यों शूट कर ऑनलाइन पोस्ट कर दिया। चाहे जो भी फायदा लेने के लिए ऐसा किया गया हो लेकिन वास्तव में यही असल गंदगी है।'
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment