Friday, June 29, 2018

जानें, 'संजू' देखकर क्या बोल रहे फिल्मी सितारे

film sanju released know what bollywood industry people have to say about it
संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म ' संजू' आखिरकार रिलीज़ हो गई है। इस बायॉपिक फिल्म में रणबीर कपूर संजय दत्त का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। फिल्म को ऑडियंस से जमकर तारीफ मिल रही है। खासतौर पर रणबीर की ऐक्टिंग काफी सराही जा रही है। फिल्म को देखने वाले बॉलिवुड इंडस्ट्री के लोग भी 'संजू' की काफी तारीफ कर रहे हैं।

शबाना आजमी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद ही रणबीर कपूर की दमदार ऐक्टिंग की तारीफ कर चुकी थीं, लेकिन वह फिल्म में संजू की पत्नी का किरदार निभाने वाली दीया मिर्जा की तारीफ करना भी नहीं भूलीं।

sanju-review
जब जेल से निकलने के बाद सलमान खान से मिले संजू बाबा
Loading
X

ऐक्ट्रेस दीया मिर्जा की तारीफ करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, 'फिल्म में आप मुझे काफी पसंद आईं। एक शांत लेकिन दमदार परफॉर्मेंस।' दीया ने भी शबाना आजमी की इस तारीफ का जवाब देते हुए उन्हें शुक्रिया कहा।

I really liked you v much in the film Dia. Quiet performance but so much strength .. well done https://t.co/E6LYboyiL7

— Azmi Shabana (@AzmiShabana) 1530256390000

मेघना गुलजार ने ट्वीट किया, 'संजू एक कॉम्प्लेक्स जिंदगी की कहानी है, जिसे राजकुमार हिरानी की स्टाइल में बहुत अच्छे से पर्दे पर पेश किया गया। रणबीर कपूर का टैलंट सोच से परे है। विक्की कौशल का कैरेक्टर दमदार और अभिनय शानदार है।'

#Sanju is a complex life narrated deftly, in inimitable @RajkumarHirani style.. #RanbirKapoor is talent unimaginabl… https://t.co/tfk9AQIksk

— Meghna Gulzar (@meghnagulzar) 1530258283000

फिल्ममेकर ओमंग कुमार ने 'संजू' को मास्टरपीस बताया। उन्होंने लिखा, ' संजू एक मास्टरपीस है। यह एक दिल को दहला देने वाली फिल्म है। ट्रू हिरानी स्टाइल। यह फिल्म आपको हर उस इमोशन को फील करवाती है, जिसे संजय दत्त ने अपनी जिंदगी में महसूस किए होंगे। सल्यूट।'

#sanju masterpiece by @rajuhirani @ChopraVidur #abhijatjoshi what a heart wrenching film. True hirani style... the… https://t.co/vY79c0iyxh

— Omung Kumar (@OmungKumar) 1530257475000

ऐक्टर बोमन ईरानी ने रिएक्शन देते हुए लिखा, 'हर तीन साल में यह नम्र शख्स हमें अपना बड़ा गिफ्ट देता है। पिछले 15 साल में यह इनका पांचवा तोहफा है। खुशी है कि आपने अपना पूरा समय लिया। यह इंतजार के लायक था। यह संजू का दिन है।'

Every 3 years this quiet unassuming man gifts us with his ‘giant of a baby’. In 15 years this is his 5th. Glad you… https://t.co/TwRZNnswUV

— Boman Irani (@bomanirani) 1530260830000

मशहूर फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई ने ट्वीट किया, 'असली संजय दत्त को महसूस करने के लिए संजू देखें। रणबीर कपूर की शानदार ऐक्टिंग ने किरदार में जान डाल दी। एक दिल को छू लेनी वाली फिल्म, जिसे राजकुमार हिरानी ने बेहतरीन तरीके से पेश किया है।'

Go and watch #Sanju to experience real Sanjay Dutt on screen superbly performed by my favourite actor #Ranbir kapoo… https://t.co/lHeX5dmmd6

— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) 1530237393000

बता दें कि, फिल्म 'संजू' में संजय दत्त की जिंदगी को पर्दे पर उतारा गया है। इस कहानी में संजय दत्त की ड्रग्स से लड़ाई, मुंबई ब्लास्ट केस में ट्रायल से लेकर सजा और फिर उसके बाद की जिंदगी को दिखाया गया है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment