Friday, June 29, 2018

'धड़क' एक मजबूत सामाजिक संदेश देनेवाली फिल्म है: जाह्नवी

janhvi kapoor recently speaks about her upcoming bollywood debue film dhadak
फिल्म 'धड़क' के जरिए बॉलिवुड में जल्द दस्तक देने के लिए तैयार ऐक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपनी इस अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी बातें की हैं। जाह्नवी का कहना है कि उनकी यह फिल्म मजबूत सामाजिक संदेश देनेवाली है। दरअसल अपने को-स्टार ईशान खट्टर के साथ गुरुवार को फिल्म प्रमोशन के लिए एक रेडियो स्टेशन पहुंचीं जाह्नवी ने कहा, 'हमारी फिल्म एक सामाजिक मुद्दे पर आधारित है। इस फिल्म में दर्शकों को एक मजबूत संदेश देखने के लिए मिलेगा, इसलिए मुझे लगता है कि सबको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।'

ऐसे हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के गीत ' झिंगाट' पर दर्शकों के रिस्पॉन्स को लेकर ऐक्ट्रेस जाह्नवी ने कहा, 'मैं खुश हूं कि हमें गाने के लिए पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। मैं समझती हूं कि ज्यादातर लोग मराठी 'झिंगाट' गीत से जुड़े हुए हैं, लेकिन फिल्म की कहानी और किरदार के संदर्भ में यह गीत बहुत अहम है।' इस बारे में आगे उन्होंने कहा, 'हमें इस गीत की शूटिंग के दौरान काफी मजा आया और मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी बड़े पर्दे पर इसे देखकर काफी इंजॉय करेंगे।'

पढ़ेंः जाह्नवी और ईशान की 'धड़क' का 'झिंगाट' देख करण जौहर पर भड़के फैन्स

जब उनसे पूछा गया कि उनके पिता निर्देशक बोनी कपूर को फिल्म का यह गाना कैसा लगा तो जाह्नवी ने कहा, 'गाने को मिले रिस्पॉन्स से वह काफी खुश हैं, उन्होंने ही मुझे बताया कि फिलहाल यह गाना काफी ट्रेंड कर रहा है। इसे अलग-अलग डिजिटल व सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर काफी अच्छे व्यूज मिल रहे हैं।' बता दें, यह रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को रिलीज होगी। इसका निर्देशन शशांक खेतान ने किया है, जो इसके पहले 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जैसी हिट फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं। यह मराठी फिल्म ' सैराट' का हिंदी रीमेक है।

पढ़ेंः जानें, जाह्नवी की किस आदत से सेट पर परेशान होते थे ईशान

janhvijhingat
...जब 'झिंगाट' पर जमकर थिरके जाह्नवी कपूर और ईशान
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment