Sunday, June 24, 2018

डायरेक्‍टर अभ‍िषेक कपूर ने 'केदारनाथ' के सेट से शेयर की तस्‍वीर

director abhishek kapoor shared a picture from the sets of film kedarnath
डायरेक्‍टर अभ‍िषेक कपूर इन द‍िनों अपनी आने वाली फ‍िल्‍म ' केदारनाथ' की शूट‍िंग में व्‍यस्‍त हैं। अब तक फ‍िल्‍म के लीड ऐक्‍टर्स सुशांत स‍िंह राजपूत और सारा अली खान ने सेट की कई खूबसूरत तस्‍वीरें शेयर की हैं।

अब अभ‍िषेक ने भी त्र‍ियुगी नारायण मंद‍िर के पास तीर्थयात्रियों की एर‍ियल शॉट वाली एक तस्‍वीर शेयर की है। फोटो देखकर ऐसा लग रहा है क‍ि तीर्थयात्री क‍िसी खास समारोह के ल‍िए इकट्ठा हुए हैं।

अभ‍िषेक ने तस्‍वीर शेयर करते हुए ल‍िखा, 'ये है इंड‍िया मेरी जान.. इतने रंग भरे हैं इसमें क‍ि जो भी हो, जैसे भी हो.. घुल जाओ।'

A post shared by Abhishek kapoor (@gattukapoor) on


यह मंद‍िर केदारनाथ से ज्‍यादा दूर नहीं है और यह असल केदारनाथ मंद‍िर से काफी म‍िलता-जुलता है। इस तरह यह शूट‍िंग के ल‍िए फ‍िल्‍म की टीम के ल‍िए पर्फेक्‍ट स्‍पॉट है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment