सोची
स्टॉपेज टाइम में टोनी क्रूस के गोल ने जर्मनी को स्वीडन को पर 2-1 से जीत दिला दी। शनिवार को रूस के सोची में खेले गए मुकाबले में मिली इस जीत के बाद मौजूदा चैंपियन के अंतिम 16 में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं।
क्रूस ने इनडायरेक्ट फ्री किक पर गोल कर चार बार की चैंपियन टीम के लिए महत्वपूर्ण तीन अंक बटोरे। ग्रुप एफ में अब जर्मनी और स्वीडन दोनों के 3-3 अंक हैं और वहीं मेक्सिको 6 अंकों के साथ चोटी पर है।
स्वीडन ने 32वें मिनट में ओला तोइवोनेन के गोल की मदद से बढ़त हासिल की। मिडफील्ड में जर्मनी के टोनी क्रूस ने गेंद से नियंत्रण खोया और स्वीडिश टीम ने इसका फायदा उठाते हुए जर्मन टीम को झटका दिया।
मार्को रुइस ने 48वें मिनट में गोल कर जर्मनी को बराबरी दिलाई। उन्होंने टिमो वॉर्नर के लो क्रॉस पर गोल किया। जर्मनी के लिए आखिरी लम्हें काफी चुनौतीपूर्ण रहे। 82वें मिनट में उनके खिलाड़ी जेरोम बोटेंग को दूसरी बार येलो कार्ड मिलने की वजह से बाहर जाना पड़ा और बाकी का मैच जर्मन टीम ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेला। लेकिन क्रूस ने आखिरी लम्हों में गोल कर अपनी टीम को जीत दिला दी।
स्टॉपेज टाइम में टोनी क्रूस के गोल ने जर्मनी को स्वीडन को पर 2-1 से जीत दिला दी। शनिवार को रूस के सोची में खेले गए मुकाबले में मिली इस जीत के बाद मौजूदा चैंपियन के अंतिम 16 में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं।
क्रूस ने इनडायरेक्ट फ्री किक पर गोल कर चार बार की चैंपियन टीम के लिए महत्वपूर्ण तीन अंक बटोरे। ग्रुप एफ में अब जर्मनी और स्वीडन दोनों के 3-3 अंक हैं और वहीं मेक्सिको 6 अंकों के साथ चोटी पर है।
स्वीडन ने 32वें मिनट में ओला तोइवोनेन के गोल की मदद से बढ़त हासिल की। मिडफील्ड में जर्मनी के टोनी क्रूस ने गेंद से नियंत्रण खोया और स्वीडिश टीम ने इसका फायदा उठाते हुए जर्मन टीम को झटका दिया।
मार्को रुइस ने 48वें मिनट में गोल कर जर्मनी को बराबरी दिलाई। उन्होंने टिमो वॉर्नर के लो क्रॉस पर गोल किया। जर्मनी के लिए आखिरी लम्हें काफी चुनौतीपूर्ण रहे। 82वें मिनट में उनके खिलाड़ी जेरोम बोटेंग को दूसरी बार येलो कार्ड मिलने की वजह से बाहर जाना पड़ा और बाकी का मैच जर्मन टीम ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेला। लेकिन क्रूस ने आखिरी लम्हों में गोल कर अपनी टीम को जीत दिला दी।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment