Thursday, June 28, 2018

'भारत' से प्रियंका करेंगी दमदार वापसी, कुछ ऐसा हो सकता है उनका रोल

in her upcoming film bharat actress priyanka chopra can be seen playing this type of role
ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हॉलिवुड सिंगर-ऐक्टर निक जोनस से अफेयर को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में वह निक और परिवार के संग गोवा से छुट्टियां मनाकर लौटी हैं। अगर उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म ' भारत' से बॉलिवुड में दमदार वापसी की तैयारी कर रही हैं। जिसके जरिए काफी लंबे समय के बाद सलमान के साथ किसी फिल्म में प्रियंका रोमांस करती नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में दिशा पाटनी और कटरीना कैफ ने भी अहम रोल निभाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म सलमान के लिए भी काफी खास है। इसमें उनके पांच अलग अवतार नजर आनेवाले हैं। इसके साथ ही अब सुनने में आ रहा है कि इस पीरियड फिल्म में प्रियंका भी पांच अलग-अलग रोल अदा करती नजर आएंगी। दरअसल इस फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, इसमें सलमान और प्रियंका के किरदारों की 25 से 65 साल तक की उम्र का सफर दिखा सकते हैं। इन सारे लुक्स को स्पेशल इफेक्ट्स के जरिए फिल्माया जाएगा।

पढ़ेंः 'भारत' के बाद प्रियंका चोपड़ा दिखेंगी मां के रोल में

इस फिल्म को सलमान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री ने प्रड्यूस किया है। जिसकी अगले महीने 17 जुलाई तक फ्लोर पर आने की उम्मीद है। हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के लिए पहले एक फेस्टिव सॉन्ग शूट किया जाएगा। बताया जा रहा है कि सलमान की इस मेगाबजट फिल्म में दर्शकों को देश का 70 सालों का इतिहास दिखाया जाएगा। जिसमें भारत-पाकिस्तान के बंटवारे की कहानी भी होगी। इसके लिए कहा जा रहा है कि फिल्म की टीम भारत-पाक बॉर्डर के पास शूटिंग भी कर सकती है। यहां बता दें कि 'भारत', कोरियन फिल्म 'ओड टू माय फादर' से प्रेरित है। फिलहाल इसकी रिलीज डेट फाइनल नहीं है, मगर अगले साल ईद तक इसके रिलीज होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

पढ़ेंः 'भारत' में सलमान खान के साथ प्रियंका चोपड़ा खेलेंगी होली
priyankasalman
देखिए, गोवा से लौटे निक और प्रियंका चोपड़ा
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment